Punjab Land Record Society पंजाब सरकार द्वारा भू-राजस्व और भूमि रिकॉर्ड से संबंधित सार्वजनिक मामलों में नीतियों और रणनीतियों को तैयार करने के लिए स्थापित की गई है। यह यूनिट सोसाइटीज़ एक्ट, 1860 के तहत पंजीकरण किया गया था।

आप land record Punjab से म्यूटेशन, म्यूटेशन आफ्टर रजिस्ट्री, रोजनामचा, और एकीकृत संपत्ति की जानकारी भी देख सकते हैं।
Table of Contents
Punjab Land Record Online क्या होता है ?
पंजाब राज्य में अगर आप कोई एग्रीकल्चर लैंड खरीदना या बेचना चाहते है तो उसके लिए लैंड रिकार्ड्स निकालना और देखना बहुत जरूरी है। लैंड रिकॉर्ड डिटेल्स में आपको सही से पता चल जाता है की उस जमीन का असली मालिक कौन है उस लैंड का टोटल एरिया कितना है और जमीन किस तरह की है इन सभी चीजों की जानकारी मिल जाती है। Punjab land record online पोर्टल से पता चल जायेगा की जो जमीन आप खरीदने जा रहे हैं वो एग्रीकल्चर लैंड है या किसी और तरह की लैंड है। लैंड रिकॉर्ड चेक करने से आप किसी तरह के धोखे से बच सकते है क्योंकि इस पर हर तरह की जमीन का रिकॉर्ड होता है चाहे वह एग्रीकल्चर जमीन हो या पंचायती जमीन , रिहायसी जमीन हो या कमर्शियल लैंड और चाहे रास्ते की जमीन हो।
पंजाब राज्य में लैंड रिकॉर्ड डिटेल्स को जमाबंदी या फर्द भी बोलते हैं। पहले जमाबंदी या फर्द लेने के लिए आपको लोकल तहसील या पटवारी ऑफिस में जाना पड़ता था। पटवारी को एक एप्लीकेशन देनी होती थी तब आपको फर्द मिलती थी। अब सरकार के नेशनल मॉडर्नाइजेशन लैंड रिकॉर्ड के तहत सभी लैंड रिकार्ड्स को डिजिटाइज्ड किया जा रहा है। पंजाब राज्य में भी लगभग सभी जमीन रिकॉर्ड को डिजिटाइज्ड किया जा चूका है जिससे आप अपनी किसी भी जमीन की डिटेल ऑनलाइन निकाल सकते हैं।
Punjab Land Record (PLRS) पोर्टल का उद्देस्य
राज्य के सभी लैंड रिकार्ड्स को ऑनलाइन करना।
लोगो को तहसील -कच्चहरियो से छुटकारा दिलाना।
ऑनलाइन फर्द और जमाबंदी की सुविधा देना।
राज्य में भ्रस्टाचार को कम करना।
लोगो को सरकारी कर्मचारियों की प्रताड़ना से बचना।
जमीन से सम्बंधित होने वाली धोखादड़ियों को कम करना।
Punjab Land Record (PLRS) पोर्टल के लाभ
जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन देखा जा सकता है।
लैंड खरीद फरोख्त से पहले जमीन के बारे में अच्छी तरह से जाना जा सकता है।
जमीन की जमाबंदी /फर्द ऑनलाइन ही निकाली जा सकती है।
जमीन खरीदने से पहले उसके सही मालिक, उस पर लिए गए लोन और किसी तरह का विवाद तो नहीं है ये सारी चीजे पोर्टल से ऑनलाइन जानी जा सकती हैं।
हर तरह की लैंड डिटेल्स ऑनलाइन देखि जा सकती है।
जमीन एग्रीकल्चर की है , पंचायती है , रास्ते की है, रिहायसी है या फिर कमर्शियल है ये सभी डिटेल ऑनलाइन ही देखि जा सकती हैं।
लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन ही चेक करने से किसी तरह के धोखे से बचा जा सकता है।
फर्द या जमाबंदी की नकल लेने के लिए तहसील या पटवारी के ऑफिस के चक्कर काटने नहीं पड़ते बल्कि ऑनलाइन ही प्रिंट लिया जा सकता है।
पहले फर्द लेने के लिए पटवारी को एप्लीकेशन देनी पड़ती थी लेकिन अब ऑनलाइन इसे प्राप्त किया जा सकता है।
लैंड रिकॉर्ड पोर्टल के तहत जमीन से सम्बंधित भ्रस्टाचार में कमी आई है।
अब जमीन से सम्बंधित छोटे छोटे काम के लिए समय और पैसा बचाया जा सकता है।
PLRS Punjab Land Record- Fard, Jamabandi Nakal Online
पंजाब राज्य में अपनी जमीन की डिटेल्स जानने के लिए या फिर फर्द निकलने के लिए सबसे पहले गूगल पर PLRS टाइप करना है।
PLRS का मतलब Punjab Land Record Society है।
गूगल पर सबसे उप नजर आने वाले रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप पंजाब लैंड रिकार्ड्स की वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच जायेंगे।

यहाँ से आपको FARD के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैस की इमेज में दिखाया गया है।
इस पोर्टल पर आप अपनी मन पसंद भाषा का चयन कर सकते हैं।

भाषा का चयन दाई तरफ कोने से इंग्लिश या पंजाबी चुन सकते हैं।
पोर्टल के ड्राप डाउन से सबसे पहले डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट करना है।
उसके बाद तहसील और फिर तहसील और गांव के साथ फर्द कौन से साल की चाहिए उसका साल सेलेक्ट करना है।
सभी कुछ सेलेक्ट करने के बाद “SET Region ” के बटन पर क्लिक करना है।
अगले पेज पर जमाबंदी के बटन पर क्लिक करेंगे।
जमाबंदी पर क्लिक करने के बाद आप चार तरह से जमाबंदी को सर्च कर सकते हैं।
“ओनर नाम वाइज “, ” खेवट नंबर वाइज “, “खसरा नंबर वाइज ” और “खाता नंबर वाइज ” से सर्च कर सकते हैं।
इनमे से किसी भी प्रकार को सेलेक्ट करने के बाद लैंड रिकॉर्ड आपके सामने आप जायेगा।
इस प्रकार से आप जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते हैं।
किसान कृषि बिल 2020 | Agriculture Farm Bill 2020
PLRS Punjab Land Record by Name जमीन मालिक के नाम पर लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन देखे/ प्रिंट करे
गूगल पर PLRS टाइप करके सर्च करे या फिर पंजाब लैंड रिकॉर्ड की
आधिकारिक वेबसाइट jamabandi.punjab.gov.in पर विजिट करे।
होम पेज पर jamabandi के लिंक पर क्लिक करे।

अगले पेज पर Owner Name Wise के लिंक पर क्लिक करें।

इस पेज पर जमीन के मालिक का नाम डालना है, पंजाबी में लिखने के लिए नाम लिखने वाली जगह के निचे पंजाबी कीबोर्ड पर क्लिक करे।
यहाँ से आप नाम पंजाबी में लिख सकते हैं।
इस प्रकार से आपके रिकॉर्ड के अनुसार जमीन की जमाबंदी या फारद स्क्रीन पर खुल जाएगी।
यह फर्द पीडीऍफ़ फॉर्मेट में होती है इसको बड़ा छोटा करने के लिए ऊपर बार में माइनस प्लस के निसान पर क्लिक करें।

इस जमाबंदी /फारद को अपने कंप्यूटर पर सेव भी कर सकते हैं या फिर प्रिंट आउट भी निकल सकते हैं।
PLRS पर जमीन के खेवट नंबर से फरद डाउनलोड कैसे करे।
गूगल पर PLRS सर्च करे और होम पेज पर FARD के लिंक पर क्लिक करे।
या फिर डायरेक्ट ही जमाबंदी की वेबसाइट jamabandi.punjab.gov.in/ पर विजिट करे
होम पेज पर डिस्ट्रिक्ट , तहसील , गांव और साल सेलेक्ट करे।
अगले पेज पर “Jmabandi” के लिंक पर क्लिक करे।

अब Khewat No. Wise के बटन पर क्लिक करे
अगले पेज पर खेवट नंबर सेलेक्ट करे और कॅप्चा कोड डाले।

View Report पर क्लिक करे।
इस प्रकार से चुनी गई खेवट का पूरा लैंड रिकॉर्ड स्क्रीन पर खुल जायेगा।
लैंड रिकॉर्ड एक PDF फाइल में होता है इसे छोटा बड़ा करके भी देखा जा सकता है।

इस PDF फाइल को मोबाइल में या कंप्यूटर पर सेव भी कर सकते हैं।
प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करके प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
PLRS पर जमीन के खसरा नंबर से जमाबंदी या फरद डाउनलोड कैसे करे।
गूगल पर PLRS सर्च करे और होम पेज पर FARD के लिंक पर क्लिक करे।
या फिर डायरेक्ट ही जमाबंदी की वेबसाइट jamabandi.punjab.gov.in/ पर विजिट करे
होम पेज पर डिस्ट्रिक्ट , तहसील , गांव और साल सेलेक्ट करे।
अगले पेज पर “Jmabandi” के लिंक पर क्लिक करे।
अब Khasra NO. Wise के बटन पर क्लिक करे

अगले पेज पर खसरा नंबर सेलेक्ट करे और कॅप्चा कोड डाले।
View Report पर क्लिक करे।
इस प्रकार से चुने गए खसरा नंबर का पूरा जमीन रिकॉर्ड स्क्रीन पर खुल जायेगा।
जमीन रिकॉर्ड एक PDF फाइल में होता है इसे छोटा बड़ा करके भी देखा जा सकता है।

इस PDF फाइल को मोबाइल में या कंप्यूटर पर सेव भी कर सकते हैं।
प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करके प्रिंट फर्द का आउट भी ले सकते हैं।
PLRS पर जमीन के खतौनी नंबर से जमाबंदी या फर्द डाउनलोड कैसे करे।
गूगल पर PLRS सर्च करे और होम पेज पर FARD के लिंक पर क्लिक करे।
या फिर डायरेक्ट ही जमाबंदी की वेबसाइट jamabandi.punjab.gov.in/ पर विजिट करे
होम पेज पर डिस्ट्रिक्ट , तहसील , गांव और साल सेलेक्ट करे।
अगले पेज पर “Jmabandi” के लिंक पर क्लिक करे।
अब Khatouni No Wise के बटन पर क्लिक करे
अगले पेज पर खतौनी नंबर सेलेक्ट करे और कॅप्चा कोड डाले।
View Report पर क्लिक करे।
इस प्रकार से सेलेक्ट की गई खतौनी नंबर से जमीन का रिकॉर्ड स्क्रीन पर खुल जायेगा।
जमीन रिकॉर्ड एक PDF फाइल में होता है इसे छोटा या बड़ा करके भी देखा जा सकता है।
इस खतौनी नंबर की PDF फाइल को मोबाइल में या कंप्यूटर पर सेव भी कर सकते हैं।
प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करके खतौनी की फर्द प्रिंट का आउट भी ले सकते हैं।
Punjab Land Record PLRS वेबसाइट पर भूमि रिकॉर्ड को ठीक कैसे करे
पीएलआरएस वेबसाइट पर भूमि रिकॉर्ड को सही करें के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
चरण 1: आधिकारिक पंजाब लैंड रिकॉर्ड पोर्टल पर जाएं। (http://plrs.org.in/)। “FARD” पर क्लिक करें
चरण 2: अगले पेज पर, आवश्यक विवरण जैसे जिला, तहसील, गाँव और वर्ष दर्ज करें तथा “Set Region” पर क्लिक करें।
चरण 3: अगले पेज पर , आवश्यक विवरण जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल-आईडी, जिला, तहसील, गांव, के बारे में, और अपनी जमीन के बारे में फीडबैक दर्ज करें इसके बाद “सबमिट” पर क्लिक करें।
Punjab Land Revenue Act 1887
पंजाब लैंड रेवेनुए एक्ट 1987 में आया था।
यह अधिनियम पंजाब और हरियाणा के क्षेत्रों तक फैला हुआ है
इस एक्ट के तीन ऑब्जेक्ट्स हैं।
1 भू-राजस्व का आकलन और संग्रह
2 अधिकारों का रिकॉर्ड बनाना और बनाए रखना
3 भूमि रिकॉर्ड से सम्बंधित देनदारियों और अन्य मामलों का हल करना
2 thoughts on “Punjab Land Record Society [PLRS] फर्द जमाबंदी ऑनलाइन लैंड रिकॉर्ड डाउनलोड”