सभी किसान भाइयों को अपनी PM Kissan Samman Nidhi की 13 क़िस्त का इंतजार है। सरकार सभी पात्र किसानो को 2000-2000 की 12 किस्ते दे चुकी है। यह इन्सटॉलमेंट साल में तीन बार आती है जो कुल 6000 रूपये की होती है।
भारत में PM किसान योजना किसानो के लिए एक लाभकारी योजना है। इसलिए जिन किसान भाइयों की अभी तक 13 वी इन्सटॉलमेंट नहीं आई है वो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना नाम जरूर चेक कर ले।
इस लिस्ट में आप केवल अपना ही नहीं बल्कि अपने गांव के किसी भी किसान का नाम देख सकते हैं जिनका नाम लिस्ट में जुड़ा है या सरकार द्वारा सूची से हटा दिया गया है। इसके आलावा आप किसी भी ग्राम पंचायत की सूची इस लिस्ट से देख सकते हैं। अपना नाम भी अपने आधार कार्ड से या मोबाइल नंबर से देख सकते हैं
PM Kissan Samman Nidhi – 13 वी क़िस्त की लिस्ट यहाँ से देखे
निचे दी गई सूची से अपना नाम जरूर देख ले ताकि आपके 2000 रूपये भी आपके खाते में आ जाएँ।