Advertisements

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की लक्ष्यद्वीप  यात्रा क्यों सुर्खियों में हैं – जानिए कारण

लक्षद्वीप भारत का छोटा सा द्वीप है । हाल ही में भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्य द्वीप की यात्रा करके, वहां की बीच पर कुछ फोटो खिंचवाए और कुछ वीडियो शूट करवाया। इसी कारण से लक्ष्यद्वीप कुछ दिनों से भारतीयों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । असल में यह कोई नियमित प्रकिया नहीं है बल्कि प्लान की गई कारवाही है  जिसके पीछे एक बड़ी अंतर्राष्ट्रीय मंशा छुपी हुई है । लक्ष्यद्वीप की यात्रा में मालदीव द्वीप को सबक सिखाना भी है जो यह एक बिना बोले एक कारवाही के तौर पर देखा जा रहा है। इस पूरी कहानी को हम अपने इस लेख में समझाने वाले है बस आप इसे अंत तक पड़ते रहें ।

Advertisements

मालदीव का मशला क्या है।

मालदीव एक छोटा सा द्वीप देश है जो भारत के दक्षिण भाग में पड़ता है। लक्ष्यद्वीप भी भारत का हिस्सा है जो केरला के पास पड़ता है । हाल ही में मालद्वीप ने चीन के साथ नया समझोता कर लिया है जिसके तहत भारत को अनदेखा किया गया है । मालद्वीप की अर्थव्यवस्था टूरिज्म से चलती है । इस देश की सबसे ज्यादा कमाई टूरिज्म से होती है । टूरिज्म में मालदीव को सबसे ज्यादा कमाई भारत से आने वाले यात्रियों से होती है। पिछले साल 2023 में भारत से लगभग दो लाख नो हजार परिवारों ने मालदीव में यात्रा की। मालदीव का कुल जीडीपी का 11% कमाई भारत से होती है । 

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की लक्ष्यद्वीप की यात्रा के पीछे उद्देश्य

हाल ही में प्रधान मंत्री मोदी की लक्ष्यद्वीप यात्रा काफी सुर्खियां बटोर रही हैं । और #Lakshadweep भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है और इसके साथ साथ

#boycottMaldives भी ट्रेंड कर रहा है। इसका सीधा उद्देश्य भारत के लोगो को मालदीव की उपेक्षा लक्षद्वीप के लिए यात्रा के लिए प्रोत्साहित करना है ।लक्ष्यद्वीप एक स्वदेशी द्वीप है जो अति सुंदर है । इस द्वीप पर हर तरह की सुविधा है , अनेक सुंदर बीच है और फैमिली रेस्टोरेंट्स है । मोदी ने लक्षद्वीप में अनेक सुंदर जगहों पर फोटो खिंचवाए और देश वासियों को इस जगह की सुंदरता को दर्शाया ।

Also read :-आज से इस राज्य में मिलेगा केवल 450 रूपये का LPG गैस सिलेंडर

लक्ष्यद्वीप को और अधिक सुर्खियों में लाने के लिए टाटा समूह ने 4 ताज होटल बनाने का निर्णय लिया है जो देश हित में बहुत बड़ा कदम है ।

मालदीव के मंत्री ने लिखे मोदी के लिए अपशब्द

इस वक्त मालदीव पूरी तरह से झल्लाया हुआ है । मालदीव के कई अधिकारियों और एक मंत्री ने प्रधान मंत्री मोदी को कुछ अपशब्द लिखकर ट्वीट किया। इसके बाद भारतीय लोग इस मंत्री का खुलकर विरोध कर रहे हैं । यही नहीं मालदीव से भी लोग इस मंत्री का विरोध कर रहे हैं । मालदीव एक छोटा सा देश है इस देश की मात्र जनसंख्या 65000 के आस पास है। मालद्वीप की सरकार ने इस मंत्री की बयानबाजी से पल्ला झाड़ लिया है और उसके बयानों को निजी बयान बताया है। मालद्वीप की सरकार को इस कारवाही में भारी नुक्सान होने वाला है । मालद्वीप के इस मंत्री ने प्रधान मंत्री मोदी को इजराइल का पॉपेट बोला है । और हिंदुओ पर टिका टिप्पणी की है ।

boycottmaldives

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भारत से मालदीव केलिए उड़ने वाली 3600 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं और लगभग 10000 होटल बुकिंग रद्द हो चुकी हैं ।

प्रधान मंत्री मोदी और मालदीव विवाद

प्रधान मंत्री हमेशा स्वेशी को प्रोत्साहित करते है । बेसक कुछ अंतर्राष्ट्रीय संधियों की वजह से वो खुलकर नहीं बोल सकते । लेकिन उनके बिना बोले ही लोग उनकी मंशा को समझ जाते है। इस पूरे परकरण में चाइना भारत के पड़ोसी देशों को लालच देकर अडंगा लगा रहा है । लेकिन अब भारत भी एक सक्षम देश है यहां के लोग भी अपने राष्ट्र से प्रेम करते हैं । अतः देश के लोगो ने भी मालदीव का बॉयकॉट करना शुरू कर दिया है । देश की जानी मानी टूरिस्ट कंपनी easemytrip ने तो मालदीव की सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है । और कंपनी के CEO ने राष्ट्र प्रथम का नारा दिया है । अब भर्तियों ने भी अपनी मालद्वीव की यात्रा को रद्द करवाना शुरू कर दिया है । अगर मालद्वीव भारत को आंख दिखाता है तो भारतीय भी उसे सबक सिखाने को तैयार हैं।

Spread the love

Leave a Comment