MP rojgar panjiyan पोर्टल राज्य सरकार द्वारा चलाया गया एक portal है जिसके तहत नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं को एक साझा मंच पर लाने का प्रयास किया गया है।
राज्य के बेरोजगार और नौकरी चाहने वाले युवक इस पोर्टल पर फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं , अपनी प्रोफाइल तैयार कर सकते हैं , अपनी इच्छानुसार रोजगार को चुन सकते हैं और एक बटन से ही किसी भी रोजगार के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Table of Contents
मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल 2021
MP rojgar portal जिस तरह से नौकरी चाहने वाले यूवको को रोजगार चुनने , रोजगार के लिए अप्लाई करने और रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा देता है उसी प्रकार से Employers को भी रजिस्ट्रेशन करने , vacancies को पोस्ट करने, आवेदकों को रोजगार के लिए आमंत्रित करने , आवेदकों के प्रोफाइल की जाँच परख करने की सुविधा भी देता है। इसके आलावा पोर्टल के तहत आवेदकों के लिए टेलीफोनिक और व्यक्तिगत साक्षात्कार के मैकेनिज्म को भी शेडूल किया जाता है।
इस पोर्टल पर एक्टिव जॉब opportunities के साथ जॉब सीकर्स की प्रोफाइल को आटोमेटिक मैच किया जाता है और पोर्टल रजिस्टर्ड जॉब सीकर्स को automatically ऑटोमेटिकली ओपन जॉब्स के लिए सुझाव भेजता रहता है। जॉब खोजने वाला खुद से भी अपनी शिक्षा, बैकग्राउंड और अनुभव के आधार पर इस पोर्टल पर जॉब के लिए खोज सकता है।
यह पोर्टल जॉब opportunity देने के साथ साथ करियर और स्किल डेवलोपमेन्ट के लिए कोर्सेस के लिए परामर्श भी भेजता रहता है। पोर्टल पर रजिस्टर्ड लोग पोर्टल पर आने वाली असुविधाओं का समाधान टोल फ्री नंबर से भी प्राप्त कर सकते हैं।
इस पोर्टल के माध्यम से, कैरियर परामर्श और कौशल विकास के पाठ्यक्रमों के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाती है। साथ ही पोर्टल पर दिए गए टोल-फ्री नंबर के साथ, आवेदक को उनके सामने आने वाली समस्याओं का समाधान मिलेगा। सरकार mp rojgar portal पोर्टल को नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं को एक साझा मंच पर लाने के उद्देश्य से तैयार किया है।
MP Rojgar Panjiyan के उद्देश्य
MP Rojgar Panjiyan पोर्टल के द्वारा सरकार राज्य में बेरोजगारी कम करना चाहती है।
राज्य के बेरोजगार युवको को रोजगार के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा।
आवेदक और एम्प्लायर के बीच में समन्वय स्थापित करना।
आवेदक की प्रोफाइल और रिक्त पदों के बीच सही मैच स्थापित करना।
आवेदक और एम्प्लायर के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन।
एम्प्लायर को ऑनलाइन कैंडिडेट चुनने की सुविधा।
MP Rojgar Panjiyan पोर्टल के लाभ
इससे राज्य में बेरोजगारी कम होगी।
राज्य के बेरोजगार युवको को ऑनलाइन जॉब अप्लाई करने की सुविधा मिलेगी।
नौकरी ढूंढ़ने वालो को फ्री रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी।
पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन और व्यक्तिगत साक्षात्कार शेडूल भी किया जाता है।
प्रोफाइल से मैच होने वाली नौकरियों का अलर्ट रजिस्टर्ड candidates को मिलेगा।
MP rojgar panjiyan पोर्टल पर मन पसंद नौकरी के लिए एक क्लिक से ही अप्लाई किया जा सकता है।
सरकारी नौकरी के आलावा प्राइवेट सेक्टर में भी नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे।
एम्प्लायर भी इस पोर्टल पर फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
एम्प्लायर अपनी आवस्यकतानुसार आवेदकों की प्रोफाइल की जाँच पड़ताल कर सकता है और उन्हें साक्षात्कार के लिए बुला सकता है।
रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से करवाया जा सकता है।
टोल फ्री नंबर से भी पासवर्ड को रिसेट करवाया जा सकता है।
रोजगार और निर्माण का समाचार पत्र फ्री में मिलता है।
घर बैठे ही फ्री में एम्प्लॉयमेंट न्यूज़ पेपर पड़ सकते हैं।
MP Rojgar Panjiyan new Registration- MP Rojgar Panjiyan kaise kre ?
MP Rojgar panjiyan पोर्टल पर नए कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे।
MP Rojgar पोर्टल पर नया रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक रोजगार वेबसाइट mprojgar.gov.in/ पर क्लिक करे।
गूगल सर्च में भी MP Rojgar लिखकर सर्च कर सकते हैं और सबसे पहले वाले रिजल्ट पर क्लिक करें।
यह पोर्टल हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में खुल सकता है , हिंदी भाषा में खोलने के लिए ऊपर से हिंदी पर क्लिक करें।
होम पेज को थोड़ा निचे की तरफ स्क्रॉल करे और Job Seeker -New to this Portal [Register Now] के बटन पर क्लिक करे।
अगले पेज पर मांगी गई सभी जानकारियां भरे जैसे की आवेदनकर्ता का नाम, पिता का नाम, जेंडर, जिला , तहसील ,शहर / गांव , मोबाइल नंबर , आधार नंबर , ईमेल आई डी।
अपना यूजर नाम और पासवर्ड डाले, कैप्चा कोड डालकर निचे डिक्लेरेशन के ऑप्शन पर क्लिक करे।
आप अपना जॉब अलर्ट किस तरह से चाहते है sms से या फिर ईमेल से , उसे सेलेक्ट करके “Proceed ” के बटन पर क्लिक करे।
Proceed पर क्लिक करने के बाद आप यह मैसेज “our Login ID & Password has been created successfully ” अगले पेज पर मिलेगा।
यहाँ से “NEXT ” बटन पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आप अपनी login और पासवर्ड सक्सेसफुल तरिके से बना चुके हैं।
अब इस लॉगिन आई डी और पासवर्ड से आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।
MP Rojgar पोर्टल पर कैंडिडेट प्रोफाइल कैसे कम्पलीट करे
आपने ऊपर दिए गए विवरण के तहत अपना लॉगिन आई डी और पासवर्ड बना लिया होगा।
अब जहाँ से नया रजिस्ट्रेशन किया था वहीँ से login के लिंक पर क्लिक करे।
अपना आई डी और पासवर्ड से पोर्टल को लॉगिन करे।
ऊपर के मेनू से भी आप “Login -> Job Seeker” के लिंक से लॉगिन कर सकते हैं।
पोर्टल लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर एक इंस्ट्रक्शन पेज होगा उसे क्रॉस के निसान से कट कर देना है।
बाई तरफ फोटो अपलोड करने का ऑप्शन दिया हैं।
यहाँ से क्लिक करके “choose file ” पर क्लिक करे और अपने कंप्यूटर की लोकेशन से फोटो अपलोड करे।
इसके बाद “Personal Details ” के सामने पेन्सिल के आइकॉन पर क्लिक करे और अपनी पर्सनल डिटेल्स अपडेट करे।
Personal Details के फॉर्म में डेट ऑफ़ बर्थ डाले।
उसके बाद Domicile सेलेक्ट करे , MP से हैं तो MP और अगर नॉन MP हैं तो नॉन MP सेलेक्ट करे।
परमानेंट एड्रेस और प्रेजेंट एड्रेस भरें अगर दोनों एक ही हैं तो बीच में दिया गया Yes के ऑप्शन पर क्लिक करे।
सभी फील्ड भरने के बाद रूरल और अर्बन की केटेगरी सेलेक्ट करनी है।
अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स दिखाई देने लगेंगी , निचे दिए गए ऑप्शन से अपना Domicile भी अपलोड कर सकते हैं।
अगले स्टेप में आपको अपनी एजुकेशन फील करनी है।
एजुकेशन फील करने के लिए “Education ” के बटन पर क्लिक करे।
एजुकेशन ऐड करने के लिए “Education ” के सामने प्लस आइकॉन पर क्लिक करे।
Add Education की नई विंडो खुल जाएगी यहाँ से एजुकेशन से सम्बंधित सभी डिटेल्स भरे।
प्रोफाइल सके 50 % तक पहुँच जाने पर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर generate हो जायेगा
MP Rojgar पोर्टल पर प्रोफाइल अपडेट कैसे करे।
अगर मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल पर आपकी प्रोफाइल स्कोर 100 % नहीं है तो आप इसे “Update Profile ” से कम्पलीट कर सकते हैं।
प्रोफाइल कम्पलीट करने के लिए MP Rojgar पोर्टल पर अपने लॉगिन आई डी और पासवर्ड से लॉगिन करे।
प्रोफाइल पेज पर “Update Profile ” के पेज पर क्लिक करे।
Update Profile पर क्लिक करते ही आपकी पर्सनल डिटेल्स शो होने लगेगी।
पर्सनल प्रोफाइल के पेज पर हर टैब को क्लिक करके देखे और जो भी जानकारी अधूरी है उसको अपडेट करके सबमिट करे।
इस प्रकार सभी मांगी गई जानकारियां भरने के बाद आपका स्कोर 100 % तक पहुँच जायेगा।
MP Rojgar Panjiyan पर प्रोफाइल एडिट करे।
एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करे
इसके बाद बेसिक डिटेल्स का पेज खुल जायेगा।
यहाँ से आप अपने first Name, MIddle Name याLlast Name अपडेट कर सकते हैं।
एडिट प्रोफाइल से जेंडर, जन्म तारीख, ईमेल एड्रेस और अपना मोबाइल नंबर और डिस्ट्रिक्ट भी चेंज कर सकते हैं।
ये सब कुछ करने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करे
MP रोजगार पोर्टल पर Defense Services के लिए कैसे डिटेल्स भरे।
अगर आप डिफेंस सर्विसेज के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो दिए गए प्रोसेस फॉलो करे।
अपनी आई डी तथा पासवर्ड से MP रोजगार पोर्टल पर लॉगिन करे।
इसके बाद “Update Profile ” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
पर्सनल प्रोफाइल पेज पर “Apply for defense services” के टैब पर क्लिक करें।
यहाँ पर Apply for defense services के ऑप्शन में Yes के ऑप्शन पर क्लिक करें।
फिजिकल डिटेल्स भरने के लिए नई प्लेट खुल जाएगी।
यहाँ पर फिजिकल डिटेल्स भरे।
चेस्ट का माप भरे , अपनी हाइट तथा वेट भरे।
Eye sight की डिटेल्स सेलेक्ट करे।
Other Activities में अगर आपके कोई स्पोर्ट्स का Certificate है तो स्पोर्ट की केटेगरी चुने।
अगर NCC का सर्टिफिकेट है तो NCC का Certificate चुने।
अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
MP रोजगार पोर्टल पर भाषा कैसे सेलेक्ट करे।
मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल पर लॉगिन करे।
प्रोफाइल पेज पर “Update Profile ” के बटन पर क्लिक करे।
अगले पेज पर “Language Details ” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Language Details की प्लेट खुल जाएगी।
यहाँ से ड्राप डाउन से अपनी भाषा सेलेक्ट करे।
निचे दिए गए ऑप्शन जैसे “Read “, “Write “, “Speak ” यानी अगर आप इस भाषा को पड़ , लिख और बोल सकते हैं तो तीनो ऑप्शन पर टिक करे।
अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Rojgar Panjiyan MP Portal पर Key Skills कैसे अपडेट करें।
MP Rojgar Portal पर लॉगिन करे।
प्रोफाइल पेज पर “Update Profile ” के बटन पर क्लिक करे।
इस प्रकार से आप प्रोफाइल पेज पर पहुँच जायेंगे।
यहाँ से “Key Skills” के टैब पर क्लिक करें।
दिए गए स्थान पर अपनी सभी Key Skills की डिटेल्स कॉमा लगा कर भरनी थें।
अब सब्मिट के बटन पर क्लिक करें।
MP Rojgar Portal पर रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे सर्च करें।
अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं या रजिस्ट्रेशन कार्ड कहीं पर खो दिया है तो इस प्रोसेस को फॉलो करके आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर फिर से प्राप्त कर सकते हैं।
गूगल पर MP Rojgar टाइप करे और सर्च करें।
सबसे पहले रिजल्ट में MP Rojgar की वेबसाइट का लिंक दिखाई देगा इस लिंक पर क्लिक करें।
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन की वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
होम पेज पर Know Your Registration के लिंक पर क्लिक करें।
अगले पेज पर कुछ मांगी गई डिटेल्स भरें।
अपना First Name , Last Name तथा जेंडर भरें।
रजिस्ट्रेशन नंबर आप किस आधार पर सर्च करना चाहते हैं जैसे की आधार कार्ड या जन्म तारीख , या ईमेल आई डी के आधार पर उसको सेलेक्ट करें।
अगर आधार कार्ड के आधार पर सर्च करना चाहते हैं तो आधार कार्ड नंबर डाले और निचे कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन दबाएं।
इस प्रकार से आपका रजिस्ट्रेशन नंबर आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
MP bhulekh से खसरा खतौनी बी – 1 नक्शा और अन्य जमीन सम्बंधित रिकार्ड्स
MP Rojgar Panjiyan Renewal
इस पोर्टल पर हर तीन साल बाद रजिस्ट्रेशन renew करना पड़ता है यदि रजिस्ट्रेशन renew नहीं करते हैं तो वह कैंसिल हो जायेगा।
रजिस्ट्रेशन renew date आपके रजिस्ट्रेशन कार्ड पर प्रिंट होती है।
यदि आपका रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल डेट नजदीक है तो आप इसे रेनू करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके रिन्यूअल कर सकते हैं।
MP Rojgar panjiyan की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
होम पेज के दाई तरफ Renew Registration के बटन पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाले और Renew Registration के बटन पर क्लिक करें।
जैसे ही Renew Registration के बटन पर क्लिक करेंगे तो निचे एक मैसेज आएगा जिसमे आपका अगला रिन्यूअल डेट लिखा होगा।
अगर आपका रिन्यूअल डेट एक महीने के अंदर है तो आप अपने रजिस्ट्रेशन को रेनू कर सकते हैं।
MP Rojgar Panjiyan को कैसे प्रिंट करें।
MP Rojgar panjiyan की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
होम पेज के दाई तरफ Print Registration के बटन पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाले और Print Registration के बटन पर क्लिक करें।
जैसे ही Print Registration के बटन पर क्लिक करेंगे तो एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है।
रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर “Print Registration” के बटन पर क्लिक करें।
आपका रोजगार पंजीयन की पीडीऍफ़ फाइल आपके स्क्रीन पर खुल खुल जाएगी।
निचे प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करके इसे प्रिंट भी किया जा सकता है और Save as PDF का ऑप्शन सेलेक्ट करके अपने कंप्यूटर पर सेव भी किया जा सकता है
MP Rojgar Panjiyan for other State Candidates.
MP Rojgar Panjiyan की वेबसाइट पर विजिट करे।
Job seeker New to this portal के लिंक पर क्लिक करे।
Register Now पर क्लिक करे।
Job Seeker Registration form खुल जायेगा।
इसमें मांगी गई सभी डिटेल्स भरे।
मांगे गए एड्रेस में अपने मध्य प्रदेश के अस्थाई एड्रेस को भरे।
यूजर नाम में ईमेल एड्रेस या आधार नंबर को यूजर नाम बनाये।
निचे दिए गए सभी ऑप्शन को सेलेक्ट करे और proceed के बटन पर क्लिक करे।
आपका आई डी और पासवर्ड बन जायेगा अब इस आई डी और पासवर्ड से लॉगिन करे।
पर्सनल डिटेल्स का फॉर्म भरे और स्टेट की जगह NON MP सेलेक्ट करे , यहाँ पर Domicile सबमिट करने की जरूरत नहीं है। अब फॉर्म को सबमिट करे।
अब एजुकेशन डिटेल्स भरे।
प्रोफाइल 50 % कम्पलीट होते ही आपका रजिस्ट्रेशन नंबर generate हो जायेगा।
इस प्रकार से अगर आप दुसरे स्टेट से है तो भी मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल पर जॉब अप्लाई कर सकते हैं।
Vimarsh Portal से सम्बंधित सभी जानकारियां
MP Rojgar Panjiyan पर प्रश्न उत्तर
प्र प्रोफाइल में मॉडिफिकेशन कैसे करे ?
उ मॉडिफिकेशन करने के लिए रोजगार कार्यालय में संपर्क करे।
पासवर्ड कैसे रिसेट करे ?
पासवर्ड रिसेट करने के पर जाये, यूजर नाम डाले और “Click Here to Reset Password” के बटन पर क्लिक करे और अपना पासवर्ड रिसेट करे।
प्र अगर आपको “Know your registration” आई डी NA शो होती है या आपकी प्रोफाइल कम्पलीट नहीं हो रही है तो क्या करे ?
उ आप लॉगिन करे आपका रजिस्ट्रेशन नंबर generate हो जायेगा।
प्र अपना पासवर्ड कैसे रिसेट करे ?
उ आप अपना पासवर्ड टोल फ्री नंबर 1800-5727-751 पर कॉल करके या फिर [email protected] पर पासवर्ड रिसेट की मेल डाल कर अपना पासवर्ड रिसेट करवा सकते हैं।
प्र नया पंजीकरण कैसे करवाएं?
उ 1 रजिस्ट्रेशन फार्म रोजगार कार्यालय में सबमिट करके नया पंजीकरण करवाएं।
2 पोर्टल पर एजुकेशन डिटेल्स और पर्सनल डिटेल्स फील करके नया रजिस्ट्रेशन नंबर generate करवा सकते हैं।
प्र रजिस्ट्रेशन कार्ड कैसे प्रिटं करे ?
उ रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रिंट करने के लिए पोर्टल पर लॉगिन करे, मेनू में प्रिंट रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करे।
3 thoughts on “MP Rojgar Panjiyan 2021: Online Registration, Eligibility & Benefits- mprojgar.gov.in [New Registration]रोजगार”