Advertisements

PFMS Scholarship List 2021, अप्लाई कैसे करे, pfms.nic.in पर अपनी पेमेंट का स्टेटस जाने

pfms scholarship | pfms full form | pfms know your payment | pfms portal | pfms nic | pfms bank | pfms status

Advertisements

पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS) एक वेब-आधारित ऑनलाइन लेनदेन प्रणाली है, जो फंड प्रबंधन और कार्यान्वयन एजेंसियों और अन्य लाभार्थियों को ई-भुगतान करता है। दिसंबर, 2014 में पीएफएमएस (पहले सीपीएसएमएस के रूप में जाना जाता था) के उपयोग को सरकार के भुगतान, लेखांकन और सामंजस्य के लिए एक मंच के विभिन्न मौजूदा स्टैंडअलोन सिस्टम को एकीकृत करके लेनदेन के रूप में बढ़ाने के लिए निर्णय लिया गय।  

Table of Contents

PFMS के मुख्य उद्देश्य

PFMS का सबसे पहला उद्देश्य एक प्रबल निधि प्रवाह प्रणाली और व्यय नेटवर्क स्थापित करना है।

PFMS का दूसरा मुख्य उद्देश्य हितधारकों को एक विश्वसनीय और सार्थक प्रबंधन सुचना प्रणाली और एक प्रभावी निर्णय प्रणाली प्रदान करना है।

इस पोर्टल के द्वारा सभी गैर योजना व्यय की ऑनलाइन भुगतान प्रणाली और लेखा प्रणाली को सुचारु रूप से संचालित करना है।

PFMS में भुगता प्रक्रिया कार्यक्रम प्रभाग स्तर पर शुरू किया गया है।

यह प्रणाली वेतन और लेखा कार्यालय के माध्यम से और आहरण एवं संवितरण अधिकारी के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में सीधा भुगता करने की व्यवस्थता प्रदान करता है।

यह प्रणाली केंद्र और राज्य सरकारों के बीच वित्तीय नेटवर्क स्थापित करती है।

राज्य सरकारों की एजेंसियों के साथ जुड़ना।

PFMS पोर्टल को कोर बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा गया है। ।

आधार बेस और बिना आधार बेस बैंक खातों में सब्सिडी ट्रांज़ैक्शन के समय की वास्तविक रिपोर्टिंग लेना।

पुरे देश में सब्सिडी योजनाओ की धन राशि लोगो के खातों में डालने के लिए नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस (NACH PLATFORM) का इस्तेमाल करना।

PFMS full form, PFMS की फुल फॉर्म क्या है ?

PFMS full form in English is Public Financial Management System. हिंदी में PFMS को सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली कहते है। यह एक ऑनलाइन वेब बेस पोर्टल है जिसको ऑनलाइन लेन देन प्रणाली के तौर पर विकसित किया गया है। PFMS लाभार्थियों के बैंक खातों में सब्सिडी स्थानांतरित करने के लिए एक मजबूत तंत्र के रूप में कार्य करता है।

PFMS Scholarship List 2021 Apply Online- पी ऍफ़ ऍम एस स्कालरशिप की जानकारी

PFMS योजना आयोग द्वारा 2008 – 09 में CPSMS के रूप में शुरू किया गया था जिसका मुख्य उद्देश्य सभी योजनाओ के लिए एक वित्तीय प्रबंधन मंच देना , सभी प्रप्तकर्ता एजेंसियों का एक डेटाबेस , योजना फंडो को सँभालने वाले बैंको के कोर बैंकिंग समाधान के साथ एकीकरण,  राज्य के खजाने का कुशलता से एकीकरण, सरकार की योजनाओ के कार्यान्वयन के निम्नतम स्तर तक निधि परवाह की प्रभावी ट्रेनिंग था ।

ऐसे सभी उम्मीदवार जो इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं सबसे पहले आधिकारिक नोटिफेक्शन डाउनलोड करे और फिर सभी पात्रता मानदंडों को और आवेदन प्रक्रिया को ध्यान से पड़े। 

pfms scholarship 2021 सम्बंधित आधिकारिक घोषणा उन सभी गरीब छत्रो के लिए की गई है जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण फीस का भुगतान करने में समर्थ नहीं हैं।  इस स्कालरशिप के कार्यान्वयन के माध्यम से उन छत्रो को कई तरह के प्रोत्साहन दिए जायेंगे जो अलग अलग पिछड़ी श्रेणियों से सम्बन्ध रखते है।  इन  श्रेणियों में मुख्यत अनुसूचित जाति , अनुसूचित जन जाति , अन्य पिछड़ी जातियां और ऐसे छात्र भी शामिल होंगे जो पिछड़े समाज से हैं।

PFMS Scholarship List 2021 की जानकारी जैसे की इस स्कीम के लाभ (like Scheme Benefit) , पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) , इस योजना की मुख्य विशेषताएं (Key Features of Scheme) , आवेदन प्रक्रिया तथा (pfms status) आवेदन की स्थिति (pfms know your payment) के बारे में जानने के लिए सरकारी वेबसाइट pfms.nic.in/scholarship  पर भी विजिट कर सकते हैं। 

PFMS Scholarship List 2021 – मुख्य बाते

स्कीम का नाम      

Public Financial Management System (PFMS) Scholarship

किसके द्वारा लॉच की गई      

Public Financial Management System- PFMS Controller General of Accounts, Ministry of Finance

लाभार्थी

छात्र

    मुख्य लाभ           

वित्तीय सहायता

स्कीम का उदेस्य     

छात्रवृति देना

संपर्क टोलफ्री नंबर       

1800 118 111

स्कीम किसके तहत है    

भारत सरकार के द्वारा

लाभार्थी राज्य         

पूरा भारत देश

आधिकारिक वेबसाइट   

pfms know your payment     

Track NSP Payment Status       

PFMS Scholarship List 2021    

Scholarship for College and University Students

Name of Scholarship

Scholarship for College and University Students

Abbreviation

Qualifying Level

XII (From Top 20%)

Process of selection 

From top 20% on the Basis of the results of senior secondary examination, 41000 Girls and Boys total 82000 are selected from each of State boards

Scholarship Period

Scheme Administration Dept

Amount

The rate of scholarship are Rs. 1000/- at Graduation level for the first three years of College and University courses and Rs. 2000/- per month at Post-Graduation level. Students pursuing professional courses would get Rs. 2000/- per month in the 4th and 5th year. The scholarships would be paid for 10 months in an academic year.

Frequency of Payment

Processing Authority

Payment Authority

Restriction

Age group of 18-25 year

Condition for Continuance

subject to annual renewal on the basis of stringent criteria.

Eligible institutions

Discontinuance

Parental Income Criterion

Family less than Rs.6 lakh per annum

Scheme Web-Site Reference

List Of Scholarships Under PFMS- PFMS के तहत छात्रवृत्ति की सूची

यूनिवर्सिटी / कॉलेज के छात्रों को PFMS छात्रवृत्ति 2019 (PFMS Scholarship 2019 to Universities/College Students)

PFMS 2019 SC छात्रों के लिए मैट्रिक छात्रवृत्ति (PFMS 2019 Post Matric Scholarship for SC Students)

पीएफएमएस छात्रवृत्ति 2019 एससी छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति (The PFMS Scholarship 2019 Pre-Matric Scholarship for SC Students)

PFMS स्टूडेंट स्कॉलरशिप नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (PFMS Student Scholarship National Means cum Merit Scholarship)

पीएफएमएस छात्रवृत्ति 2019 माध्यमिक शिक्षा के लिए बालिकाओं के लिए प्रोत्साहन के लिए राष्ट्रीय योजना (PFMS Scholarship 2019 National Scheme for Incentive for the girl child for secondary education)

pfms.nic.in छात्रवृत्ति 2019 एससी के लिए शीर्ष श्रेणी की शिक्षा योजना (pfms.nic.in scholarship 2019 Top Class Education Scheme for SC)

Pfms.nic.in एससी छात्रों के मेरिट के उन्नयन के लिए छात्रवृत्ति (The pfms.nic.in scholarship for Up-gradation of Merit of SC Students)

pfms.nic.in ओबीसी के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए छात्रवृत्ति (pfms.nic.in scholarship for Post-Matric Scholarship for OBCs)

PFMS Eligibility Criteria – पात्रता मापदंड

PFMS छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित योग्यताओ का होना बहुत जरूरी है।

आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।

आवेदनकर्ता की पारिवारिक वार्षिक आय 6 लाख से कम होनी चाहिए।

आवेदनकर्ता की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।

आवेदनकर्ता ने कम से कम 10 वी कक्षा उत्तीर्ण कर रखी होनी चाहिए।

List of PFMS Banks – PFMS बैंको की सूची

अबू धाबी वाणिज्यिक बैंक

इलाहाबाद बैंक

इलाहाबाद ग्रामीण यूपी बैंक

आंध्रा बैंक

आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक

ऐक्सिस बैंक

बहरीन और कुवैत के बैंक

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

बेससीन कैथोलिक सह-लि।

बॉम्बे मर्केंटाइल को -बैंक।

केनरा बैंक

कैथोलिक सीरियन बैंक लि।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

सिटी बैंक

सिटी यूनियन बैंक लि

निगम बैंक

डीसीबी बैंक सीमित

देना बैंक

ड्यूश बैंक

धनलक्ष्मी बैंक लि

एचडीएफसी बैंक

एचएसबीसी

आईसीआईसीआई बैंक

आईडीबीआई बैंक

भारतीय बैंक

भारतीय विदेशी बैंक

इंडसइंड बैंक सीमित

झारखंड ग्रामीण बैंक

कर्नाटक बैंक

करूर वैश्य बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक

मध्य बिहार ग्रामीण बैंक

मणिपुर राज्य co.op.bank ltd।

न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लि

एनकेजीएसबी सह-ऑप बैंक लि

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

पंजाब और सिंध बैंक

पंजाब नेशनल बैंक

आरबीएल बैंक

दक्षिण भारतीय बैंक

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक

भारतीय स्टेट बैंक

Svc को-ऑपरेटिव बैंक लि।

सिंडीकेट बैंक

तमिलनाडु मर्चेंटाइल बैंक लि

कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक लि।

फेडरल बैंक लि

जम्मू और कश्मीर बैंक लि

कलुपुर वाणिज्यिक सह। सेशन। बैंक लि।

लक्ष्मी विलास बैंक लि

सारस्वत सहकारी बैंक लि

ठाणे जनता सहकारी बैंक लि

यूको बैंक

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया

विजय बंक

यस बैंक लि

PFMS Scholarship Payment Status- छात्रिवृति के भुगतान की स्थिति

जिन छात्रों को PFMS Scholarship के तहत नामांकित किया जाता है वो वित् मंत्रालय से स्कालरशिप राशि प्राप्त करने के लिए निर्धारित किये जाते हैं।  स्कॉलरशिप राशि को आधार कार्ड या फिर  बैंक खाते के तहत दो तरह से वितरित किया जाता है।  जो छात्र PFMS Scholarship के लिए एलेजिब्ले है वो सीधा PFMS की  Scholarship वेबसाइट पर भुगतान की स्थिति (payment status)  की जाँच कर सकते हैं। 

Payment through Aadhar card number – आधार कार्ड के द्वारा भुगतान की स्थिति

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है या फिर गूगल पर “pfms scholarship 2020 status check” लिखना है।

उसके बाद  “Know Your Payment” उसके बाद वाले लिंक पर क्लिक करना है।

उसके बाद इस तरह का फॉर्म ओपन हो जायेगा

pfms scholarship status

उम्मीदवार को अपना आधार कार्ड का नंबर सही तरह से डालना है। 

उसके बाद स्क्रीन पर दिया गया कोड सही तरह से डालना है और सर्च बटन पर क्लिक करना है।

Payment through Bank account number- बैंक अकाउंट द्वारा भुगतान की स्थिति

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है या फिर गूगल पर “pfms scholarship 2020 status check” लिखना है।

आप चाहे तो पोर्टल के ऊपर कोने से अपनी भाषा को बदल सकते है अगर आप हिंदी में पड़ने में आरामदायक हैं  तो हिंदी या फिर इंग्लिश सेलेक्ट कर सकते हैं। 

उसके बाद  “Know Your Payment”  वाले लिंक पर क्लिक करना है।

उसके बाद इस तरह का फॉर्म ओपन हो जायेगा

statue-bank-wise

उम्मीदवार को अपना बैंक अकाउंट नंबर सही तरह से डालना है जो छात्रवृति रजिस्ट्रेशन कराते वक्त दिया था। । 

उसके बाद स्क्रीन पर दिया गया कोड सही तरह से डालना है और सर्च बटन पर क्लिक करना है।

PFMS Scholarship Registration Process – PFMS Scholarship पर रजिस्ट्रेशन करने की विधि

PFMS Scholarship के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करना होता है। 

 PFMS Scholarship पोर्टल कुछ निर्धारित समय के लिए ही एक्टिवेट होता है  और इस दौरान ही इच्छुक उमीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है।  हमारी सभी इच्छुक उम्मीदवारों को ये सलाह है की PFMS Scholarship पर अप्लाई करने से पहले आवश्यक मानदंड जरूर जान ले।

अब हम PFMS Scholarship पर रेजिस्ट्रेशन करने की विधि के बारे में बताएंगे।

सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in पर विजिट करना है.

उसके बाद “PFMS Scholarship 2020 Student Registration” सेक्शन पर क्लिक करना है और “Scholarship for University/ College Students” पर क्लिक करना है।

छात्र को कुछ आवश्यक जानकारी डालनी है जैसे की 12 वी  शुरू करने की और पास करने की साल, शिक्षा बोर्ड , बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड।

उसके बाद उम्मीदवार को मेनू बटन पर क्लिक करना है और  सही केटेगरी सेलेक्ट करके सर्च बटन पर क्लिक करना है।

यह पोर्टल आपके द्वारा सर्च किये गए टाइटल को खोज कर स्क्रीन पर दिखायेगा तो आपको अपनी जानकारी सही तरह से जांच करनी है।

उम्मीदवार को अपना मोबाइल नंबर डालना है जिस पर पोर्टल एक OTP भेजेगा।

उम्मीदवार को अपने मोबाइल पर जो OTP मिला है वह पोर्टल पर डालना है और एक ईमेल एड्रेस डालकर अपनी आइडेंटिटी को वेरीफाई करना है।

अब पोर्टल आपकी मेल पर एक लिंक भेजेगा जिस पर क्लिक करके आपको एक लॉगिन आई डी और एक पासवर्ड बनाना है।

अंत में सारी जानकारियां सही से चेक करनी है और रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

PFMS Scholarship Documents Required – PFMS Scholarship अप्लाई करने के लिए आवश्यक कागजात

कोई भी उम्मीदवार जब PFMS Scholarship पर छात्रवृति के लिए अप्लाई करता है तो उसको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होते हैं। क्योंकि PFMS Scholarship एप्लीकेशन फॉर्म में जो डिटेल्स भरी जाती है वह डाक्यूमेंट्स के साथ मिलान करके ही वैलिडेट की जाती है। याद रहे , किसी तरह की भरी गई अधूरी जानकारी या फिर गलत जानकारी आपकी  PFMS scholarship application को रद्द करा सकती है , इसलिए सभी जानकारी सही सही कागजात के आधार पर ही भरी जानी चाहिए। PFMS scholarship application भरने के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है।

स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ जो की 1 MB से ज्यादा बड़ा साइज की नहीं होनी चाहिए।

आपकी मार्क शीट की स्कैन कॉपी जो की PDF फॉर्मेट में होनी चाहिए।

अपने हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी।

फीस रसीद स्कैन कॉपी PDF फॉर्मेट में

जाती प्रमाण पत्र और श्रेणी प्रमाण पत्र या फिर आरक्षण प्रमाण पत्र स्कैन कॉपी PDF फॉर्मेट में।

आपके आधार कार्ड की स्कैन कॉपी।

बैंक डिटेल्स

प्रार्थी का प्रमाण पत्र।

आय प्रमाण पत्र।

जाती प्रमाण पत्र।

और समय समय पर मांगे जाने वाले दुसरे जरूरी कागजात।

PFMS Scholarship Renewal Process – PFMS छात्रवृत्ति नवीकरण प्रक्रिया

सभी छात्र जो छात्रवृति लाभ ले रहे है उनको हर साल अपनी छात्रवृति पत्रता के लिए दोबारा से रजिस्टर करना जरूरी है। छात्रवृति का नवीनीकरण ऑनलाइन ही होता है और लाभार्थी छात्रों  को नियमित रूप से नवीनीकरण तिथियों के बारे में अपडेट प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से पीएफएमएस छात्रवृत्ति वेबसाइट पर जाना चाहिए

कदम दर कदम छात्रवृत्ति नवीनीकरण प्रक्रिया नीचे दी गई है:

सबसे पहले छात्रवृति प्राप्त करने वाले छात्र को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।

उसको “PFMS Student Scholarship Renewal 2021 ” पर क्लिक करना है।

छात्र को कुछ आवश्यक जानकारी डालनी है जैसे की 12 वी  शुरू करने की और पास करने की साल, शिक्षा बोर्ड , बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड।

उम्मीदवार को अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना है जिस पर उसको OTP भेजा जायेगा।

पात्र उम्मीदवार को तब अपना ईमेल आई डी अपडेट करना जिसपर उसको एक वेरिफिकेशन लिंक भेजा जायेगा।  इसके बाद उसको  वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करना है।

अंत में नवीनीकरण करने वाले छात्र को अपनी रजिस्ट्रेशन जानकारियां डालनी है और सबमिट बटन पर क्लिक  करना है।

PFMS Location Search Details

अपनी लोकेशन की खोज विवरण की जाँच करने के लिए आपको निचे दी गई सरल प्रक्रिया का पालन करना होगा।

सबसे पहल आपको अधिकारी वेबसाइट या लिंक पर क्लिक करना होगा।

होम पेज पर ड्राप डाउन पर क्लिक करे और अपना  राज्य खोजे।

उसके बाद अपने स्थान का नाम दर्ज करे।

व्यू रिपोर्ट पर क्लिक करे।

अब आपके एरिया का विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा।

PFPS के तहत NPS भुगतान स्थिति ट्रैक करने की प्रक्रिया

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

अब आपको होम पेज पर एक लिंक दिखाई देगा “Track NPS Status”

आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।

PFMS--NPS-status

अब आपको NPS आई डी या फिर बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा।

अब वेरिफिकेशन जो स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है वो डालना है।

अब सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Scheme Wise Contact List For PFMS – PFMS के लिए स्कीम वाइज संपर्क सूची

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

अब आपको होम पेज पर बाई तरफ कुछ आइकन दिखाई देंगे।

इनमे से एक आइकन स्कीम डिटेल्स का है आपको इस आइकन पर क्लिक करना है।

स्कीम डिटेल वाले आइकन पर क्लिक करते ही कुछ लिंक की लिस्ट नजर आएगी इनमे से एक  का लिंक है आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।

इस लिंक पर क्लीक करते ही आपके सामने कुछ डिटेल स्क्रीन पर आ जाएगी जो कांटेक्ट डिटेल्स है।

इसके अपलवा आप सर्च फॉर्म फॉर स्कीम का नाम और कोड , ग्रांट नाम और कोड , स्कीम टाइप सेलेक्ट करके तथा फाइनेंसियल ईयर सेलेक्ट करके भी कांटेक्ट सर्च कर सकते हैं। 

Procedure to login on the portal – पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

अब आपको दाई तरफ कोने में एक आइकॉन और लॉगिन का लिंक दिखाई देगा।

इसके बाद अब आपको ऐसा स्क्रीन दिखाई देगा जिसमे निमिन्लिखित लिंक दिखाई देंगे।

Forgot Password ?

Register Agency

New User Registration Form

Get Password By Unique Agency Code

Register State Govt. DDO

Register DBT Beneficiary Mgmt Checker

Register Treasury Users.

आपको दाई तरफ मांगी गई डिटेल्स एंटर करनी है जिसमे यूजर नाम और पासवर्ड माँगा गया है।

अगर आप पासवर्ड भूल गए है तो बाई तरफ दिए गए फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करके पासवर्ड को रिकवर कर सकते हैं।

लॉगिन विवरण प्राप्त करने के लिए प्रोसेस यदि एजेंसी पहले से पंजीकृत है

सबसे पहले, आपको FPMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा

आपके सामने होमपेज खुल जायेगा।

यदि आपकी एजेंसी पहले से पंजीकृत है तो यहाँ पर आपको गेट लॉगिन विवरण पर क्लिक करना होगा

अब एक नया page खुल जायेगा जिसमे आपको लॉगिन आईडी, ईमेल, विशिष्ट एजेंसी कोड, खाता संख्या और दिए गए कोड दर्ज करना होगा

उसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा

इस प्रक्रिया का पालन करके आप एजेंसी का लॉगिन विवरण प्राप्त कर सकते हैं जो पहले से ही पंजीकृत है

Spread the love

7 thoughts on “PFMS Scholarship List 2021, अप्लाई कैसे करे, pfms.nic.in पर अपनी पेमेंट का स्टेटस जाने”

Leave a Comment