old age pension haryana 2021 | old age pension haryana | budhapa pension haryana | haryana old age pension status | old age pension haryana online apply |
Old age pension Haryana का मुख्या उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वृद्धो और जरूरतमंदो को वृद्धावस्था भत्ते का लाभ पहुँचाना है जो कृषक वर्ग , मजदूर वर्ग , SC वर्ग , BC वर्ग , और ग्रामीण क्षेत्र के कामगार वर्ग से सम्बन्ध रखते हैं। यह योजना 60 वर्ष या उससे ऊपर के बुजुर्गो को भत्ते के रूप में आर्थिक मदद करती है जिससे उन्हें अपने बेसिक खर्चो के लिए किसी और पर आश्रित न रहना पड़े।
Table of Contents
old age pension haryana बनवाने के लिए पात्रता
- haryana budhapa pension बनवाने के लिए बड़े ही सरल नियम हैं।
- haryana budhapa pension योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए।
- old pension haryana का लाभ लेने के लिए व्यक्ति हरियाणा राज्य का निवासी होना जरूरी है।
- haryana budhapa pension पेंशन का लाभ लेने के लिए पति और पत्नी दोनों की आय मिलकर 200000 सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- इसके आलावा अगर व्यक्ति पहले से ही किसी पेंशन योजना का लाभ ले रहा है तो वह इस पेंशन भत्ते के लिए पात्र नहीं होगा।
Old age pension haryana online apply कैसे करें | वृद्धावस्था पेंशन हरियाणा के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें।
दोस्तों आप अपने लिए या अपने किसी परिवार के वृद्ध व्यक्ति के लिए अगर haryana budhapa pension के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो निचे दी गई जानकारी को ध्यान से पड़ें। अगर निचे दी गई जानकारी को आप ध्यान से पढ़ लेंगे तो आपको old age pension haryana को अप्लाई करने के लिए किसी CSC या अटल सेवा केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मैं बताना चाहूंगा की हरियाणा सरकार ने अब वृद्धावस्था पेंशन हरयाणा का प्रोसेस बदल दिया है। budhapa pension haryana को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको परिवार पहचान की वेबसाइट पर जान होगा। अब यह haryana budhapa pension नए पोर्टल के तहत अप्लाई की जाने लग गई है। जिसका लिंक इस प्रकार से है https://meraparivar.haryana.gov.in/ . इस वेबसाइट का लिंक खोलने के बाद आपको इसपर लॉगिन कर लेना है।
लॉगिन करने के बाद ऊपर के मेनू में Apply For Services पर क्लिक करना है।
इसके बाद ड्राप डाउन में Social Security Pension Scheme पर क्लिक करना है।
इसके बाद ड्राप डाउन में Apply पर क्लिक करना है।
अगले पेज पर सर्च का ऑप्शन खुल जायेगा , यहाँ पर अपनी फॅमिली आई डी डालकर सर्च करना है।
अगले पेज पर ड्राप डाउन से स्कीम का नाम सेलेक्ट करना है।
यहाँ पर वृद्धावस्था सम्मान भत्ता सेलेक्ट करना है।
इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
सबमिट का बटन दबाते ही आप अगले पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ पर आपको इस फॅमिली आई डी में जिन जिन लोगो की उम्र पेंशन के लायक है उनकी लिस्ट मिलेगी।
इस पेज पर पेंशन बनवाने के लायक मेंबर को सेलेक्ट करें जो की दाई तरफ से सेलेक्ट करना है।
इसके बाद Apply For Scheme के बटन पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप Apply For Scheme के बटन पर क्लिक करेंगे तो उस व्यक्ति की सभी डिटेल्स खुल जाएँगी।
थोड़ा निचे स्क्रॉल करना है तो बैंक ऑप्शन से बैंक का नाम सेलेक्ट करना है।
अगले कॉलम में अगर आप किसी गवर्नमेंट स्कीम का लाभ नहीं ले रहे हैं तो “No” सेलेक्ट करना है।
अगर यहाँ पर आप “Yes” करते हैं तो हो सकता है आपकी पेंशन न बने।
अगले कॉलम में भी यही पूछा गया है अगर आप गवर्नमेंट की कोई स्कीम ले रहे है , सैलरी ले रहे है या पेंशन ले रहे हैं तो “Yes” सेलेक्ट करना है नहीं तो “No” सेलेक्ट करना है।
अगर आप इनमे से कोई भी स्कीम का लाभ ले रहे हैं तो इस पेंशन का लाभ नहीं ले सकते हैं।
निचे कॉलम में फोटो अपलोड करनी है।
इसके बाद Save and Next के बटन पर क्लिक करना है।
अगले पेज पर आपको हरियाणा रेज़िडेंशल प्रूफ और वोटर कार्ड अपलोड करना है। या कोई दूसरा ऐज प्रूफ जो आपने फॅमिली आई डी बनवाते वक्त दिया था।
निचे Save and Next के बटन पर क्लिक करना है।
अगले पेज पर आपके फॉर्म के कम्पलीट होने का मैसेज ओपन होगा आपको Ok बटन को दबाना है।
Ok पर क्लिक करते है स्क्रीन पर आपके फॉर्म की डिटेल्स ओपन हो जाएँगी।
निचे एक प्रिंट का ऑप्शन होगा जहाँ से आपको यह फॉर्म प्रिंट करना है और अपने सरपंच से या , नम्बर दार , वार्ड पार्षद , राजपत्रित अधिकारी से अटेस्ट करवाना है और फिर PPP पोर्टल पर अपलोड करना है।
Haryana budhapa pension के लिए मान्य ऐज प्रूफ | Age Proof List for Haryana budhapa pension
haryana budhapa pension योजना का लाभ लेने के लिए निचे दिए गए कोई भी एक Age Proof देना होगा।
जन्म प्रमाण पत्र
कोई भी स्कूल सर्टिफिकेट जिसमे 5 वीं, 8 वीं, 10 वीं कक्षा का भी मान्य होगा।
किसी भी प्राइमरी , मिडिल या हाई स्कूल के हेडमास्टर द्वारा बनाया गया स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट।
ड्राइविंग लाइसेंस जो 16-06-2016 से पहले का बना हुआ हो।
पासपोर्ट जो 16-06-2016 से पहले का बना हुआ हो।
पैन कार्ड 2005 से पहले का बना हुआ हो।
वोटर आई डी कार्ड जो 2005 से पहले से बना हुआ हो।
2005 से पहले की वोटर लिस्ट में अगर नाम और फोटोग्राप दोनों दिए गए हो।
अगर सबसे बड़े बेटे की उम्र 40 या उससे अधिक हो तो उसका Age Proof भी चल सकता है।
अगर ऊपर दिए गए ऐज प्रूफ की लिस्ट में से कोई भी ऐज प्रूफ नहीं है तो कैंडिडेट को DSWO जाना पड़ेगा और एक एप्लीकेशन देनी पड़ेगी। इसके बाद डिस्ट्रिक्ट सोशल वेलफेयर अफसर सिविल हॉस्पिटल के दो डॉक्टरों की टीम के द्वारा कैंडिडेट की उम्र निश्चित करेगी जो old age pension haryana के लिए मान्य होगी।
budhapa pension haryana कब शुरू हुई
दोस्तों budhapa pension haryana यानी वृद्धावस्था पेंशन योजना 1 अप्रैल 1964 को शुरू हुई थी जब हरियाणा और पंजाब दोनों एक ही राज्य होते थे। शुरुआत में यह 15 रूपये / महीना मिलती थी। इसके बाद haryana budhapa pension में समय समय पर संशोदन किये गए और budhapa pension की राशि भी बड़ाई गई। हरियाणा सरकार द्वारा haryana budhapa pension को पहली बार 01 नवंबर 1966 को अपने प्रदेश में लागू किया गया। हरियाणा सरकार ने पहली बार 2382 लाभार्थियों में लगभग 24680 रूपये पेंशन के रूप में बांटे। 17 जून 1987 में 65 वर्ष या उससे ऊपर के वृद्धो को 100 रूपये प्रति माह पेंशन का बजट बनाया गया।
budhapa pension haryana को हरियाणा सरकार ने आगे बढ़ाया और 1991 में इसका नाम वृद्धावस्था पेंशन योजना रखा गया। वृद्धावस्था पेंशन योजना को सरकार ने 1 जुलाई 1991 को लागू किया जिसमे पेंशन की उम्र 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष किया गया।
old age pension haryana kab kab badai gai
1991 में यह budhapa pension haryana 100 rs की गई और फिर इस राशि को 200 रूपये तक बढ़ाया गया। अलग अलग समय पर यह राशि बड़ाई गई जैसे की 1999 में 300 रूपये , 2004 में 500-700 रूपये प्रति माह , 2009 में 1000 रूपये प्रति माह , 2014 में 1200 रूपये प्रति माह , 2015 में 1400 रूपये प्रति माह , 2016 में 1600 रूपये प्रति माह, 2017 में 1800 रूपये प्रति माह और 2018 को यह राशि 2000 रूपये तक बड़ा दी गई।
यह भी पढ़ें : Haryana Unemployed Form PDF Download
Haryana Parivar Pehchan Patra (Family ID), Apply Online form 2021
मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा – Meri fasal mera byora registration
Saral Haryana पोर्टल के लाभ Login & Registration :[saralharyana.gov.in]