saksham haryana | saksham yojana | saksham login | saksham portal
सक्षम हरियाणा योजना (Haryana Saksham Yojana) हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के उन युवाओ के लिए उठाया गया एक सराहनीय प्रयास है जो पढ़े – लिखे होने के बावजूद भी रोजगार ढूंढ़ने में असमर्थ है और जिनके पास कोई भी उचित कमाई के साधन पर्याप्त नहीं है।
Table of Contents
Saksham Haryana Yojana क्या है और इसे किसने शुरू किया है
Saksham Yojana हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत सरकार ने अपने राज्य के युवाओ को उनकी कुशलता के अनुरूप ट्रेनिंग देने और बेरोजगार बत्ता देने के लिए इस योजना को प्रारंभ किया है। Saksham Haryana Yojana हरियाणा के महिला और पुरष दोनों ही आवेदन कर सकते है।Haryana Saksham Yojana के तहत पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओ को नौकरी करने पर हर महीने 3000 बेरोजगारी भत्ते को मिलाकर (3000 +6000 ) 9000 रूपये का वेतन प्रदान किया जायेगा तथा ग्रेजुएट युवाओ को 1500 रूपये के बेरोजगारी भत्ते को मिलाकर (1500 +6000 ) 7500 रूपये का प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा | इस योजना के क्या -क्या लाभ है और इस योजना का कौन -कौन लाभ उठा सकता है और इस योजना का आवेदन करने के लिए क्या उम्र होनी चाहिए और इसका आवेदन कहां कर सकते है इस प्रकार की सभी जानकारियों का विस्लेषण हम अपने इस लेख में करेगे।
हरियाणा सक्षम योजना के बारे में समस्त जानकारी
योजना का नाम | हरियाणा सक्षम योजना |
किसके द्वारा चलाई गई | हरियाणा सरकार द्वारा |
लाभार्थी | हरियाणा के बेरोजगार युवक |
मुख्य लाभ | 3000 रुपये तक की बेरोजगारी भत्ता, 6000 रुपये का मानदेय वेतन और कौशल प्रशिक्षण |
योजना का उद्देशय | हरियाणा के युवाओ को रोजगार देना |
यह योजना कब शुरू हुई | 1 नवंबर 2016 |
ऑफिसियल वेबसाइट |
हरियाणा सरकार द्वारा अन्य चलाई गई योजनाये :
सरल हरियाणा पोर्टल की सुविधा
मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा सरकार द्वारा
Haryana Saksham Yojana Services (सक्षम हरियाणा योजना में आवेदन हेतु महत्वपूर्ण सूचना एवं उनकी जानकारियाँ)
1. हरियाणा सक्षम योजना के अंतर्गत जो युवा शिक्षित वर्ग में आते है और जो बेरोजगार है उनको महीने में 100 घंटे काम करना होगा अथवा 1 दिन में 4 घंटे काम करना होगा।
2. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष है और इस योजना का लाभ 3 वर्ष के लिए दिया जाएगा।
3. राज्य के इच्छुक वो महिला और पुरुष जो इस योजना में आवेदन करना चाहते है उनकी परिवारिक वार्षिक आय 3 लाख या उस से कम होनी चाहिए।
4 Haryana Yuva Saksham yojana में जो इच्छुक लाभार्थी आवेदन करना चाहते है वे सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
5. इस योजना के तहत आवेदक मूल रूप से हरियाणा का वासी होना चाहिए।
Haryana Yuva Saksham Yojana भत्ते की सूचि

Haryana Yuva Saksham Yojana का लाभ
1. हरियाणा सरकार ने इस योजना का आरम्भ राज्य के शिक्षित वर्ग जो बेरोजगार है उनको सरकारी एवं प्राइवेट कंपनियों में रोजगार देने हेतु किया गया है।
2. Haryana Saksham Yojana के अंतर्गत बेरोजगार युवाओ को सरकार हर महीने उनकी शिक्षा के आधार पर भत्ता देने का कार्य करेगी।
3. इस योजना का आरम्भ करने का लक्ष्य राज्य में बेरोजगारी की दरों को कम करने के लिए किया गया है।
4. सक्षम योजना के अंतर्गत मैट्रिक पास को Rs 100 प्रतिमाह, इंटरमीडिएट को Rs 900 प्रतिमाह, ग्रेजुएट को Rs 1500 प्रति माह तथा पोस्टग्रेजुएट को Rs 3000 प्रति माह का बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा।
सक्षम योजना का आवेदन करने हेतु जरुरी दस्तावेज
- आवदेक की उम्र 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवदेक की परिवारक वार्षिक आय 3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- आधार कार्ड।
- आय प्रणाम पत्र (Income Certificate).
- पेन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड।
- बैंक खाता।
- मोबाइल नंबर।
- पासपोर्ट साइज़ फोटो।
Haryana Saksham Yojana में आवेदन करने के लिए क्या करे ? Saksham Yuva Yojana Login/Registration.
Haryana Saksham Yojana में जो भी लाभार्थी आवेदन करना चाहते है वे नीचे दिए गए तरीके का पालन करे।
1. सर्वप्रथम आपको हरियाणा सक्षम योजना की आधिकारिक वेबसाइट (hreyahs.gov.in) पर जाना होगा। 2. वेबसाइट खुलने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। उसके बाद होम पेज पर आपको Login/Sign in का ऑप्शन दिखाई देगा। उस ऑप्शन पर क्लिक करके New Registration पर क्लिक करे जैसा निचे दिए गए स्क्रीन शार्ट में दर्शाया गया है।
वेबसाइट खुलने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। उसके बाद होम पेज पर आपको Login/Sign in का ऑप्शन दिखाई देगा। उस ऑप्शन पर क्लिक करके New Registration पर क्लिक करे जैसा निचे दिए गए स्क्रीन शार्ट में दर्शाया गया है।

3. न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपको निचे दिए गए स्क्रीन शार्ट के अनुसार सबसे पहले अपनी शिक्षा योग्यता का चयन करना होगा जो अनिवार्य है। उसके बाद Go To Registration के बटन पर क्लिक करना होगा।

4 . Go To Registration पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जो निचे स्क्रीन शार्ट जैसा होगा। अब चेक बॉक्स पर क्लिक करके आवश्यक प्रकिर्या का पलान करे।

5 . उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमे पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी भरनी है जैसे Name, Mobile Number, Address, Date of Birth, AAdhar Number इत्यादि।

6. फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP दिया जाएगा जिसको Submit करने के बाद Register के बटन पर क्लिक कर दे फिर आपके मोबाइल नंबर या दिए गए E-mail पर आपका पासवर्ड बेज दिया जायेगा। जिसको Login करते समय इस्तेमाल करना है।
Haryana Yuva Saksham Yojana में किये गए आवेदन का कैसे पता करे?
- सबसे पहले हमें Haryana Saksham Yojana की अधिकारक वेबसाइट (hreyahs.gov.in )पर जाना है , फिर हमें Applicant Details बटन पर जा कर क्लिक करना है जैसे की निचे स्क्रीन शार्ट में दिया गया है।

2. Applicant Details बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना District नाम, शिक्षा (ग्रेजुएट ,पोस्ट ग्रेजुएट आदि) ,Qualification Details और अपना जेंडर भरना होगा।
3. इसके बाद ये सब जानकारियाँ भरने के बाद सेलेक्ट किये गए शहर की सब आवेदक स्टेटस लिस्ट आपके सामने आ जायेगी।
4 . फिर आपके सामने आपको हरे और लाल रंग में approved और pending for approval या applicant debarred के साथ आपकी application का स्टेटस दिखाई देगा।
Haryana Yuva Saksham Yojana Portal में JOB Opportunity कैसे देखे?
हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के नौजवानो के लिए Haryana Saksham Yojana जैसी योजना की शुरुआत कर के हरियणा में एक क्रन्तिकारी कदम की शुरुआत की है जो राज्य के उन युवाओ को आगे बढ़ने और रोजगार के साधन उत्त्पन करने में मदद करेगी जो जो पढ़े – लिखे होने के बावजूद भी रोजगार ढूंढ़ने में असमर्थ है और जिनके पास कोई भी उचित कमाई के साधन पर्याप्त नहीं है। इस योजना के अंतर्गत सरकार ने अपने राज्य के युवाओ को उनकी कुशलता के अनुरूप ट्रेनिंग देने और बेरोजगार बत्ता देने के लिए इस योजना को प्रारंभ किया है। Saksham Haryana Yojana हरियाणा में महिला और पुरष दोनों ही आवेदन कर सकते है। आइये आपको बताते है की आप इस पोर्टल पर JOB Opportunity कैसे ढूंढ सकते।
1. सबसे पहले हमे Portal के होम पेज पर जा कर JOB opportunity बटन पर क्लिक करना है।
2. क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर पहुँच जायेगे जिसमे आपको Type of organization (Select the type of organization) पेज पर 2 ऑप्शन दिखाई देंगे Government Job और private job .

3. फिर आपको जीस प्रकार की नौकरी या उस नौकरी के बारे में जो जानकारी चाहिए वो आप दर्षाये गए दोनों Options में जा कर देख सकते है।
Saksham Haryana Yuva Yojana के बारे में पूछे गए कुछ सवाल और उनके जवाब।
प्रशन1. योजना ‘शिक्षित युवा भत्ता और मानदेय योजना 2016 (EYAHS)’ के लिए कौन पात्र हैं?
उत्तर :- कोई भी हरियाणा राज्य निवासी जिसने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, NCRT दिल्ली और यूटी चंडीगढ़ से स्नातकोत्तर / स्नातक (विज्ञान, इंजीनियरिंग और विज्ञान समकक्ष) की डिग्री प्राप्त की हो।
प्रशन 2. योजना के तहत अनुमोदित आवेदक को मानद असाइनमेंट आवंटित (allotment of honorary assignment) करने का मानदंड क्या है?
उत्तर :- योजना के तहत अनुमोदित आवेदक को मानद असाइनमेंट आवंटित करने के लिए जिलों द्वारा दिए गए मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए:
- सबसे पहले, सूची के अनुसार, अधिक उम्र के साथ आवेदक, वरिष्ठता में उच्चतर होगा;
- यदि उम्र समान है, तो आवेदक जो पहले स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त कर चुका है, वह वरिष्ठ होगा (इसके लिए स्नातकोत्तर अध्ययन के सफल समापन का वर्ष माना जाएगा);
- दुर्लभ मामले में जहां पीजी डिग्री की आयु और वर्ष समान है, तो पोस्ट-ग्रेजुएशन परीक्षा में उच्च प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाला आवेदक वरिष्ठ होगा। यदि कोई भी आवेदक एक से अधिक पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करता है, तो सबसे अधिक अंकों वाले प्रतिशत पर विचार किया जाएगा।
प्रशन 3. क्या Sakshum Yuva yojana Portal पर जॉब भी उपलब्ध है?
उत्तर :- सक्षम युवा योजना पोर्टल पर आप अपनी योग्यता अनुसार जॉब्स की तलाश कर सकते हैं। इसके लिए आपको Job Opportuniy ऑप्शन पर क्लिक करके प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह की लिस्ट मिल जाएगी।
हरियाणा सक्षम योजना Contact Us के बारे में जानकारी।
यदि आप saksham yojna पोर्टल पर saksham yuva भत्ता सम्बन्धी कोई सहायता चाहते है तो आप पोर्टल पर contact us पर क्लिक कर अधिकारी के mail address और फ़ोन नंबर तलाश सकते है।
कांटेक्ट टैब पर क्लिक करने पर आपके सामने विभाग से जुड़े सभी अधिकारी सदस्य की लिस्ट के साथ mail address और फ़ोन नंबर देख सकते है।
Haryana Saksham Yojana Links:- hreyahs.gov.in
2 thoughts on “Haryana Saksham Yojana सक्षम हरियाणा योजना [ऑनलाइन आवदेन]”