Advertisements

Haryana Unemployed Form PDF Download | Haryana Berojgari Bhatta Form Download PDF

Haryana unemployment form pdf download | Unemployment Haryana | Apply Unemployment Scheme Haryana | Download Form for unemployment Haryana | Haryana Berojgari Bhatta Form PDF

Advertisements

बेरोजगारी भारत देश में अपनी चार्म सीमा तक पहुँच गई है। पहले दिव्यांग व्यक्ति कोई न कोई सरकारी नौकरी लेने में कामयाब हो जाते थे लेकिन अब तो सरकारी नौकरी के अवसर ही कितने कम आने लग गए हैं। अब तो बेचारे दिव्यांग लोग जो किसी न किसी तरह हैंडीकैप्ट हैं चाहे आँखों से अंधे हैं चाहे हाथ पैर या पोलियो ग्रस्त हैं , ऐसे लोगो को सरकारी नौकरी मिलना दूभर हो गया है।

Unemployment-Form-PDF-Download-Haryana
Unemployment-Form-PDF-Download-Haryana

सरकार भी अपने आंकड़ों में बड़ी नौकरियां दिखती है और दिव्यांग लोगो को दी जाने वाली नौकरियों के आंकड़े भी खूब प्रदर्शित करती है लेकिन दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण ये नौकरियां ऊँट के मुँह में जीरे जैसी हैं।

Haryana Unemployed Scheme Form PDF

कुछ ही दिव्यांगों को ये नौकरियां मिलती हैं बाकी ऐसे ही इन्तजार करते रह जाते हैं। आम आदमी की बेरोजगारी का तो कोई आंकलन ही नहीं है। कोरोना जैसे घातक महामारी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है इस बेरोजगारी को बढ़ाने में।


रोजगारी भत्ता लेने के लिए आप Unemployment Scheme Haryana Form PDF Download करके सरकारी दफ्तर में जमा करा सकते हैं और यह राशि प्राप्त कर सकते हैं

दोस्तों हरयाणा सरकार ने बेरोजगारों के लिए बेरोजगार भत्ता देने का प्रबंध किया है। वैसे तो हरयाणा सरकार अलग अलग योजनाए निकाल रही है जिससे बेरोजगारी कम हो सके। हरियाणा सरकार ने Haryana Saksham Yuva योजना को भी लांच किया हुआ है जिससे राज्य के बेरोजगार, रोजगार कार्यालय के तहत कुछ निश्चित दिनों का कार्य प्राप्त कर पाएंगे और सरकार से इस काम के बदले एक निश्चित भत्ता ले पाएंगे।
कोई भी स्वस्थ युवा तो इस सक्षम युवा प्रोग्राम में भाग ले पायेगा लेकिंग ऐसे युवा जो हैंडीकैप्ट हैं उन्हें इस स्कीम का ज्यादा लाभ नहीं मिलने वाला है। ऐसे दिव्यांग युवाओ के लिए हरयाणा सरकार ने घर बैठे ही भत्ता देने का ऐलान किया है। इस भते की राशि कुछ इस प्रकार से है।
8 वी पास हैंडीकैप्ट व्यक्तियों को 200 रूपये से लेकर 300 रूपये तक का भत्ता मिलता है।
और जो Blind अंधे लोग हैं उन्हें 400 रूपये से लेकर 600 रूपये तक का भत्ता हरयाणा सरकार दे रही है।
Unemployment Scheme pdf form Haryana का फॉर्म आप निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
आप यह बेरोजगारी भत्ता पीडीऍफ़ form डाउनलोड करके Employment दफ्तर में जमा करा सकते हैं और आपको यह भत्ता मिलना शुरू हो जायेगा।


आप यह Haryana Unemployment PDF Form फ्री में डाउन लोड कर सकते हैं।
Berojgari Bhatta Form Haryana PDF Download आप निचे दिए गए लिंक से

यह भी पढ़ें : Haryana Parivar Pehchan Patra (Family ID)

मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा

Saral Haryana पोर्टल के लाभ Login & Registration

Labour Department Haryana | Apply Online Labour Copy 

Spread the love

2 thoughts on “Haryana Unemployed Form PDF Download | Haryana Berojgari Bhatta Form Download PDF”

Leave a Comment