Advertisements

Saral Haryana पोर्टल के लाभ Login & Registration :[saralharyana.gov.in]

saral haryana | antyodaya saral portal | saral portal haryana | saral portal | haryana saral portal | saralharyana.gov.in | saral haryana portal 2020 | antodaya saral dashboard

Advertisements

Saral Haryana पोर्टल का निर्माण  हरियाणा सरकार ने अपने राज्य की जनता के सभी वर्ग के लोगो की सुविधा के लिए किया है।  इस पोर्टल के अंतर्गत हरियाणा के 380 से ज्यादा विभागो का एकीकरण  किया गया है और आम नागरिको को  होने वाली असुविधाओं को कम का प्रयास  किया गया है। अथवा किसी  भी  व्यक्ति विशेष को किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की बजाय वे अपना कोई भी सरकरी काम घर बैठकर या अपने नजदीकी अंत्योदय केंद्र पर जा कर या अपने आप इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर के अपने आप भी सरकार की सभी  सेवाओं के लाभ उठा सकते है।

हरियाणा सरकार और भारत सरकार द्वारा और भी कई कल्याणकारी योजनाए शुरू की है जिनके बारे में आप यहाँ से पड़ सकते है।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा – Meri fasal mera byora registration 2020

PM किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana)- हर साल 6000 रूपये का फायदा उठाने के लिये [जरूर पड़े]

Saral Haryana Services:- सरल पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएँ

सभी हरियाणावासियो को यह जानकर बहुत ख़ुशी होगी की अब हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई सभी लाभकारी योजनाओ और  सुविधाओं से सम्बंधित जानकारी  अब  saral portal Haryana से ही घर बैठे ऑनलाइन मिल सकती है।  अब तरह तरह की सरकारी जानकारिया और सुविधाओं को जानने के लिए कहीं कहीं  भटकना  नहीं पड़ेगा।

Antyodaya saral portal -अंत्योदय के अंतर्गत आने वाली सेवाएं निम्न है:-

  • निवासी प्रमाण पत्र (Residential Proof Certification).
  • नया राशन कार्ड का आवेदन  (New Ration Card Registration).
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate).
  • नया बिजली कनेक्शन के लिए।
  • वृद्धावस्था सम्मान भत्ता (social justice and empowerment) का आवेदन करने हेतु।
  • विवाह पंजीकरण और विवाह प्रमाण पत्र(Marriage registration and Marriage certificate) प्राप्त करने हेतु।
  • मेधावी छात्रवृति का आवेदन करें हेतु।( Welfare of SCBC)
  • पेंशन योजना  के आवेदन हेतु
  • Dealer point registration

Antodaya saral dashboard सरल पोर्टल की जानकारी

saral-haryana-portal-statistics

Saral Portal के लाभ:

  • सरल पोर्टल (अन्तयोदय) के अंतर्गत आने वाली किसी भी योजना और सेवा का लाभ पुरे राज्य के लोग कही से भी उठा सकते है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से हम अपने आवेदन पत्र और उसकी स्तिथि का स्टेटस जान सकते है और  साथ ही लाइव ट्रैकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।
  • राज्य सरकार द्वारा चलायी गयी सभी योजनाओ का पूरा विवरण इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
  • इस पोर्टल का इस्तेमाल करना बड़ा ही आसान है कोई भी व्यक्ति इस पोर्टल पर अपना Registration या Login का लाभ उठा सकता है।

Saral Portal Login and Registration: – सरल पोर्टल पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया सरल पोर्टल पर लॉगिन और रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

Saral haryana पोर्टल पर लॉगिन और रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है आप निचे दिए गए तरीको से भी इस पोर्टल पर लॉगिन और रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको सरल पोर्टल की offical Website (saralharyana.gov.in) पर जाना होगा। जाने के बाद आपके सामने इस पोर्टल का Home Page खुल जायेगा।
  • Home Page खुल जाने के बाद आपको नीचे दिए गए Screen Short जैसा पेज दिखाई देगा। उस पर आपको New User और Register Hare का ऑप्शन दिखाई देगा।
saral-haryana--image1

दिए गए ऑप्शन को चुनने के बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुल जाता है जो नीचे दिये गए screen Short में दिखाया गया है। इस पेज को Registration Form Page भी कहा जाता है।

saral-haryana--image2
  • फिर आपको Form Page में पूछी गयी जानकारी Full Name, Email ID, Mobile NO., Password , State इत्यादि भरनी होगी। ओर सभी जानकारी भरने के बाद आपको Validate के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सफल Registration के बाद आपको Login Page पर वापिस जा कर Login करना होगा।
  • Login Form पर आपको User ID, Pasword और Captcha कोड आदि भरना होगा Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  • Login करने के बाद Online Avilable Services के बटन पर क्लिक कर के आवश्यक सेवाओं को चुन और Apply बटन पर क्लिक करना होगा।

Saral Haryana पोर्टल पर Online Application Tracking :- (ऑनलाइन एप्लीकेशन ट्रैक करने की प्रक्रिया)

  • सर्वप्रथम आपको Saral Portal Haryana की आधिकारिक वेबसाइट saralharyana के Home Page पर जाना होगा ।
  • फिर नीचे दिए गए Screen Short के अनुसार आपको Track Application Online पर क्लिक करना होगा।
saral-haryana--image3

फिर इसके पश्चात आपको चेक स्टेटस के बटन पर क्लिक करना होगा और जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे तो कुछ समय बाद आपका एप्लीकेशन स्टेटस आपके सामने होगा।

saral-haryana--image4

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपना Department, Services और Reference ID दर्ज करनी होगी।

Track Ticket Online :- (haryana saral portal पर ऑनलाइन टिकट ट्रैक करने की प्रक्रिया)

Online Ticket Track करने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन एप्लीकेशन ट्रैकिंग प्रक्रिया जैसे ही आसान है।

  • आपको पहले की तरह ही पोर्टल के होम पेज पर जा कर ऑनलाइन टिकेट ट्रैक बटन पर क्लिक करना है जैसे की नीचे स्क्रीन शार्ट में दर्शाया गया है।
saral-haryana--image5

फिर इसके पश्चात आपको नीचे दिए स्क्रीन शार्ट के अनुसार पूछी गयी जानकारी जैसे की Ticket, Search Text और Captcha Code भरना होगा।

saral-haryana--image6

पूछी गयी सभी जानकारी भरने के बाद आप Search बटन पर क्लिक करेंगे जिससे आपको आपका टिकट स्टेटस प्राप्त हो जायेगा।

Saral Haryana Application की स्थिति S.M.S के माध्यम से पता करने की प्रक्रिया।

यदि आप अपने एप्लीकेशन की स्थिति अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से प्राप्त करना चाहते है तो आपको SARAL टाइप कर के 7738299899 पर भेजना होगा। यदि आप एप्लीकेशन स्टेटस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से नहीं चेक कर रहे हैं तो आपको SARAL<space><Application Id/Ticket No> लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा।

Saral haryana portal 2020[सरल हरियाणा पोर्टल 2020]

हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको सरल पोर्टल हरियाणा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।

Saral portal –टोल फ्री नंबर

Antyodaya saral portal से सम्बंधित कुछ सवाल और उनके जवाब

प्रशन 1.  Saral Portal Haryana का कार्य क्या है और इसके माध्यम से हमे क्या क्या सेवाये मिल सकती है ?

उत्र :- Saral haryana पोर्टल का मुख्या कार्य राज्य  की जनता को सरकारी योजनाओ और सुविधाओं की जानकारी देना और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इनका लाभ पहुँचाना है।

इस पोर्टल के द्वारा हम सरकार द्वारा दी जाने वाली बहुत सारी सेवाओं का लाभ उठा सकते है।  जैसे की निवासी प्रणाम पत्र के लिए अप्लाई कर सकते है , नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है , आय प्रमाण पत्र बनवा सकते है ,वृद्धावस्था पेंशन के लिए अप्लाई कर सकते है , नए बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते है और भी बहुत सारि सुविधाओं का फायदा उठा सकते है।

प्रशन 2 . क्या सरल हरयाणा पोर्टल के जरिये पर Covid-19 मूवमेंट पास भी बनाये जा रहे है?

उत्र :- जी हाँ ,इस पोर्टल पर Movement pass बनाने के लिंक दिया गया है जहा से आप क्लिक करके pass के लिए आवेदन कर सकते है।

प्रशन 3. Saral Haryana Portal से प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड कर सकते है ?

उत्र :- सबसे पहले आपको Saral Haryana Portal पर अपने User Id और  Paasword डाल कर Captcha की मदद से Login करना होगा।

फिर आप अपनी Application को Track करे और अपना application स्टेटस को चेक  करने के लिए आवेदन की Date डाले और Get Data के बटन पर क्लिक करे।

क्लिक करने पर आपके Application का स्टेटस आपके सामने होगा। यदि Application का स्टेटस Under Process है तो इसका मतलब है की  आपके  आवेदन की प्रकिर्या अभी चालू है। और यदि आपके Application स्टेटस Deliverd है तो इसका मतलब आपकी Application  की प्रकिर्या सम्पूर्ण हो चुकी है और Deliverd बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जहाँ पर आपको Download Certificate का बटन दिखेगा उसके बिलकुल सामने नीले कलर में आपके सर्टिफिकेट का नाम दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

Spread the love

3 thoughts on “Saral Haryana पोर्टल के लाभ Login & Registration :[saralharyana.gov.in]”

  1. Sir ye post mujko bahut acchi lagi. Kripya aap UP ki yojanao ke bare me bhi likhe. yaha UP me kon kon si achhi yojanaye chal rahihai

    Reply

Leave a Comment