Haryana Parivar Pehchan Patra (PPP) Family ID हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है जिसके तहत सरकार हरियाणा में रहने वाले सभी परिवारों का प्रमाणिक और विश्वशीय आंकड़ा तैयार करना चाहती है।

Haryana Parivar Pehchan Patra के तहत हरियाणा के प्रत्येक परिवार का मूल डाटा ऑनलाइन Mera Parivar Portal पर फीड किया जायेगा और परिवार को एक डिजिटल पहचान पत्र (Family ID) प्रदान किया जायेगा। यह पहचान पत्र आठ अंको का होगा जो प्रत्येक परिवार को प्रदान किया जायेगा जिसको फॅमिली आई डी के नाम से जाना जाता है।
अभी तक कोइ भी ऐसा परिवारिक पहानपत्र नहीं था जो की जन्म और मृत्यु के ऑनलाइन रिकॉर्ड से जोड़ा गया हो लेकिन Family ID परिवार में किसी में जन्म या मृत्यु के ऑनलाइन रिकॉर्ड से सीधे जुड़ जाएगी और आटोमेटिक अपडेट होती रहेगी।
परिवार पहचान पत्र का उद्देस्य
परिवार पहन पत्र के साथ सरकार द्वारा दी जाने वाली कई लाभकारी योजनाओ को सीधा जोड़ा जायेगा जैसे की छात्रवृत्ति, किसी भी तरह की दी जाने वाली सब्सिडी या पेंशन जैसी योजना। इस तरह की योजनाओ का फॅमिली आई डी से ऑनलाइन जुड़ने पर परिवार को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ अपने आप मिलता रहेगा।

फॅमिली आई डी केवल Parivar pahchan ptra ही नहीं है बल्कि सरकार द्वारा दी जाने वाली लाभकारी योजनाओ का लाभ किन परिवारों को मिलना चाहिए, इसका स्वात ही चयन करने में मदद करेगी। परिवार पहचान पत्र में मौजूद डाटा बेस का प्रयोग समय समय पर सरकार द्वारा दी जाने वाली लाभकारी योजनाओ का सही तरिके से आवंटन करने में किया जायेगा। परिवार के डाटा बेस से ही पता चल जायेगा की वह कौन से योजना का पात्र होगा और वो योजना स्वत् ही ऑनलाइन लागू हो जाएगी।
Family ID से राज्य के नागरिको को परिवारिक स्कीम के लिए आवेदन करने के लिए अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे बल्कि इन योजनाओ का लाभ परिवारिक पहचान पत्र के ऑनलाइन डाटा बेस से ही स्वत् ही मिलना शुरू हो जायेगा। इसके अलावा लाभ प्राप्त करने वाले परिवारों को या लाभार्थी व्यक्तियों को किसी तरह के अलग से दस्तावेज भी नहीं जमा करवाने पड़ेंगे।
Parivar Pehchan Patra (PPP) का उद्देश्य व्यापक, विश्वसनीय और सटीक डेटाबेस का निर्माण करना है
यह डेटाबेस राज्य में रहने वाले परिवारों को कल्याणकारी योजनाओ प्रदान करने के लिए विभिन्न लाइन विभागों द्वारा आगे उपयोग किए जा सकता हैं
राज्य भर में योजना वितरण।
PPP डेटाबेस में पंजीकृत प्रत्येक परिवार को एक अद्वितीय आईडी जारी की जाती है। इस आईडी का उपयोग पीपीपी से जुड़ी राज्य की किसी भी सेवा / योजनाओं के लिए आवेदन करने के लिए परिवार के सदस्य द्वारा किया जा सकता है
Parivar Pechchan Patra Haryana (Family ID) के लाभ Benefits of Parivar Pahachan Ptr
परिवार की मौलिक जानकारी का डिजिटल तौर पर संग्रहण।
आटोमेटिक ही लाभकारी योजनाओ का लाभ मिलेगा।
Parivar Pehchan Patra की सभी डिटेल्स सुरक्षित और गोपनीय होंगी।
जरूरतमंद परिवारों को घर बैठे ही सरकारी योजनाओ की पूरी जानकारी मिलेगी।
सभी परिवारों को 8 अंको पहचान पत्र जारी होगा।
सरकारी योजनाओ में भ्रस्टाचार कम होगा।
डुप्लीकेट पहचान पत्रों की सम्भावना कम होगी।
सभी सरकारी योजनाओ का लाभ एक ही पहचान पत्र से मिल पायेगा।
योजना का लाभ लेने के लिए अलग अलग दस्तावेज या पहचानपत्र जमा करवाने की जरूरत नहीं होगी।
परिवार पहचान पत्र के साथ यानि फॅमिली आई डी के साथ विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन , महिला पेंशन और दिव्यांग पेंशन योजना को जोड़ दिया जायेगा।
Saral Haryana पोर्टल के लाभ Login & Registration
फॅमिली आई डी बनवाने के लिए पत्रता
परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए परिवार हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए ऐसे परिवार के लिए फॅमिली आई डी बनवानी आवश्यक है।
हरियाणा में रहने वाले अस्थाई परिवार भी फॅमिली आई डी बनवा सकते हैं लेकिन उनको 9 अंको वाली अस्थाई परिवारिक पहचान पत्र जारी किया जायेगा जो की “टी ” अक्षर से शुरू होगा।
Family ID परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए जरूरी कागजात
परिवार के हर सदस्य का आधार कार्ड
वोटर कार्ड जिनके पास उपलब्ध है
परिवार के मुखिया का बैंक अकाउंट प्रूफ
परिवार पहचान पत्र के हेड का मोबाइल नंबर
मुखिया का पैन कार्ड अगर उपलब्ध है।
फैमली आई डी के लिए लॉगिन आई डी पासवर्ड कैसे बनाये ?
हरियाणा सरकार के पोर्टल meraparivar.haryana.gov.in/ पर विजिट करना है
होम पेज पर Login ऑप्शन पर क्लिक करना है।
मांगी गई डिटेल्स न होने पर “Forgot Password” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अगले पेज पर आपको अपना रजिस्टर्ड मेल एड्रेस डालना है जो आई डी MMPSY पर रजिस्टर्ड है।
आपकी रजिस्टर्ड इ मेल आई डी पर पोर्टल द्वारा पासवर्ड भेज दिया जायेगा।
इस तरह से दोबारा से पोर्टल पर लॉगिन बटन पर क्लिक करके ईमेल आई डी और दिए गए पासवर्ड से लॉगिन किया जा सकता है।
फैमली आई डी फॉर्म कैसे भरे ? Online Family ID Form
सबसे पहले ऊपर कोने में दी गई डेट भरनी है।
शहर / गांव / वार्ड / कॉलोनी का नाम भरना है।
ब्लॉक का नाम भरना है।

सबसे पहले परिवार के मुखिया का यानि हेड ऑफ़ फॅमिली की डिटेल्स भरीं है।
मुखिया का नाम , पिता या पति का नाम , गांव का नाम , लिंग महिला /पुरुष , जन्म तिथि , मोबाइल नंबर , आधार नंबर , जाती , शहर / गांव / वार्ड / कॉलोनी की डिटेल्स , वोटर कार्ड नंबर या पैन कार्ड नंबर , कार्य यानि व्यवसाय और सालाना आय भरनी है।
इसके बाद निचे दिए गए खानो में अन्य परिवार के सदस्यों के नाम , पिता या पति का नाम , जन्म तारिख , मुखिया के साथ सम्बन्ध, आधार नंबर , मोबाइल नंबर और कार्य यानि व्यवसाय भरने है।
इस प्रकार से यह परिवार पहचान पत्र फॉर्म फॅमिली आई डी बनवाने में और सही जानकारी देने में लाभकारी साबित होगा।
Haryana Saksham Yojana सक्षम हरियाणा योजना [ऑनलाइन आवदेन]
Parivar Pehchan Patra में नामांकन कैसे करें?
वर्तमान में, PPP ID तीन चैनलों के माध्यम से बनाई जाती है। इसे बनवाने के लिए कोई आवेदन शुल्क या मौद्रिक शुल्क भुगतान करने की जरूरत नहीं है।
“Forgot your family ID” Edit or Delete
a) CSC VLE – गाँव स्तर csc पर फॅमिली आई डी के लिए आवेदन किया जा सकता है।
b) SARAL Kendras – Antyodaya Saral Kendras राज्य सरकार चलाये गए सरल केंद्र से भी फॅमिली आई डी बनवाई जा सकती है।
पीपीपी ऑपरेटर – राज्य भर में PPP के काम के लिए पंजीकृत ऑपरेटर।
Parivar Pehchan Patra में जानकारी कैसे एडिट करें?
सूचना को दो तरीकों से एडिट किया जा सकता है:
- सेल्फ-अपडेट मोड – एक नागरिक “Update Family Details” का उपयोग करके अपनी पारिवारिक आईडी अपडेट कर सकता है यह टैब Mera Parivar पोर्टल (meraparivar.haryana.gov.in) पर उपलब्ध कराया गया है।
- नागरिक अपने परिवार के सदस्यों की डिटेल्स एडिट कर सकता है जिसे एक ओटीपी परिवार के प्रमुख के मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है।
नागरिक खुद को प्रमाणित करने और डेटा अपडेट के लिए आगे बढ़ने के लिए ओटीपी के तहत जानकारी डाल सकता है ।
कृपया ध्यान दें: नागरिक को केवल स्व-अद्यतन मॉड्यूल के माध्यम से पीपीपी आईडी विवरण को अपडेट करने की अनुमति है।
वर्तमान में इस मोड के माध्यम से एक नई पीपीपी आईडी का निर्माण उपलब्ध नहीं है।
असिस्टेड मोड – नागरिक अपने निकटतम सीएससी, सरल केंद्र या पीपीपी केंद्र पर पहुँच कर अपने परिवार की फॅमिली आई डी में कुछ भी एडिट करवा सकता है और इस प्रकार ऑपरेटर नागरिक द्वारा दी गई जानकारी परिवार पहचान पत्र में अपडेट करता है।
परिवार पहचान पत्र में सूचना कितनी बार एडिट की जा सकती है?
नागरिक निम्न स्थितियों के अधीन किसी भी समय जानकारी को एडिट कर सकता है:
पीपीपी लगातार विभिन्न स्रोतों के माध्यम से एक परिवार द्वारा प्रदान किए गए डेटा की पुष्टि करता है
और जब एक बार इलेक्ट्रॉनिक और फील्ड द्वारा जानकारी सत्यापन होने पर उस जानकारी को एडिट नहीं किया जा सकता है।
नागरिक द्वारा पीपीपी पोर्टल पर डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद केवल एक बार के लिए बदलाव की अनुमति होती है
Update Haryana Family ID Card Details | परिवार पहचान पत्र में बदलाब कैसे करें
सबसे पहले हरियाणा सरकार द्वार लांच की गई आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
meraparivar.haryana.gov.in पोर्टल पर सबसे टॉप मेनू में “Update Family Details” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
पोर्टल के अगले पेज पर परिवार पहन पत्र के बारे में आपको जानकारी है या नहीं है के बारे में Yes और NO पर क्लिक करना है।
परिवारिक पहचान पत्र में परिवार की डिटेल्स एडिट करने के लिए फॅमिली आई डी होना जरूरी है।
अगर आपको अपनी फॅमिली आई डी याद है तो अपनी फॅमिली आई डी यहाँ पर डालनी है और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अगर फॅमिली आई याद नहीं है तो “Forgot your family ID” के बटन पर क्लिक करना है।
“Forgot your family ID” पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपसे आपका आधार नंबर माँगा जायेगा।
आधार नंबर डालने के बाद आपको सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना है।
फॅमिली आई डी को आई डी नंबर या आधार कार्ड से दोनों ही तरह से सर्च किया जा सकता है।
सर्च करने के बाद आपके परिवार की पहचान पत्र डिटेल्स स्क्रीन पर जाएगी जिसमे परिवार के सदस्यों का नाम, पिता का नाम और आधार कार्ड नंबर और उम्र लिखी होगी।

हर सदस्य के सामने Edit और Delete के दो बटन दिए होंगे।
सदस्य की डिटेल एडिट करने के लिए Edit बटन पर क्लिक करना है।
Edit करने के बाद एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आप जानकारी को एडिट कर सकते है।
अंत में अपडेट के पर क्लिक करना है।
PPP पोर्टल पर परिवार के सदस्य को डिलीट करने का प्रोसेस
सबसे पहले हरियाणा सरकार द्वार लांच की गई आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
meraparivar.haryana.gov.in पोर्टल पर सबसे टॉप मेनू में “Update Family Details” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
पोर्टल के अगले पेज पर परिवार पहन पत्र के बारे में आपको जानकारी है या नहीं है के बारे में Yes और NO पर क्लिक करना है।
परिवारिक पहचान पत्र में परिवार करने के लिए फॅमिली आई डी होना जरूरी है।
अगर आपको अपनी फॅमिली आई डी याद है तो अपनी फॅमिली आई डी यहाँ पर डालनी है और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अगर फॅमिली आई याद नहीं है तो “Forgot your family ID” के बटन पर क्लिक करना है।
“Forgot your family ID” पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपसे आपका आधार नंबर माँगा जायेगा।
आधार नंबर डालने के बाद आपको सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना है।
फॅमिली आई डी को आई डी नंबर या आधार कार्ड से दोनों ही तरह से सर्च किया जा सकता है।
सर्च करने के बाद आपके परिवार की पहचान पत्र डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएगी जिसमे परिवार के सदस्यों का नाम, पिता का नाम और आधार कार्ड नंबर और उम्र लिखी होगी।
हर सदस्य के सामने Edit और Delete के दो बटन दिए होंगे।
सदस्य फॅमिली आई डी से हटाने के लिए Delete बटन पर क्लिक करना है।
Delete बटन पर क्लिक करते ही पोर्टल Yes और No का ऑप्शन देगा।
Yes ऑप्शन पर क्लिक करते ही सदस्य की डिटेल फॅमिली आई डी से हैट जाएगी।
CSC login ID password से फॅमिली आई डी कैसे डाउनलोड करे ? Parivar Pehchan Patra Status/Download
सबसे पहले हरियाणा सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे।
उसके बाद होम पेज पर Operator Login के ऑप्शन पर क्लिक करे।
अपना आई डी पासवर्ड और कॅप्टचा कोड डालकर लॉगिन करे।
इसके बाद “Download PPP Form ” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
मांगे गए फ़ील्ड्स में डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और गांव का नाम सेलेक्ट करे और सर्च के बटन पर क्लिक करे।
पुरे गांव की लिस्ट पीडीऍफ़ स्क्रीन पर खुल जाएगी।
लिस्ट से कण्ट्रोल ऍफ़ करके अपनी फॅमिली आई डी नंबर डालना है।
आपकी फैमिली आई डी के लिंक पर क्लिक करना है और प्रिंट लेना है।
सिटीजन login ID password से Parivar Pehchan Patra Status/Download | हरियाणा PPP Family ID Card स्टेटस,डाउनलोड
सबसे पहले हरियाणा सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे।
उसके बाद होम पेज पर Login के ऑप्शन पर क्लिक करे।

अपना ईमेल एड्रेस, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड डालकर लॉगिन करे।
इसके बाद “Download PPP Form ” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
मांगे गए फ़ील्ड्स में डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और गांव का नाम सेलेक्ट करे और सर्च के बटन पर क्लिक करे।
पुरे गांव की लिस्ट पीडीऍफ़ स्क्रीन पर खुल जाएगी।
लिस्ट से कण्ट्रोल ऍफ़ करके अपनी फॅमिली आई डी नंबर डालना है।
आपकी फैमिली आई डी के लिंक पर क्लिक करना है और प्रिंट लेना है।
फैमली आई डी में नाम कैसे चेंज करे ?
सबसे पहले गूगल पर privar pahachan ptr सर्च करना है।
इसके बाद सबसे पहले दिखने वाला लिंक meraparivar.haryana.gov.in पर क्लिक करना है।
अगर आपके पास CSE ID या PPP ID नहीं है तो आप Update Family Details पर क्लिक करे।
अगले पेज पर “NO ” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
अगले पेज पर परिवार में से किसी का भी आधार नंबर डाले और Check के बटन पर क्लिक करे।
आपके आधार से जुड़े हुए मोबाइल पर एक OTP आएगा वो OTP पोर्टल पर डाले।
आपकी फॅमिली आई डी की डिटेल्स स्क्रीन पर खुल जाएगी।
यहाँ पर जो भी नाम अपडेट करना है उसके सामने एडिट लिंक पर क्लिक करे।
अगले पेज पर परिवार के सदस्य से सम्बंधित सभी डिटेल्स खुल जाएगी।
अगर नाम में बदलाव करना है तो नाम को अपडेट करे और सम्बंधित डाक्यूमेंट्स अटैच करे।
अंत में अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करे।
फैमली आई डी में फॅमिली हेड कैसे बनाये ?
सबसे पहले गूगल पर parivar pahchan patra सर्च करना है।
इसके बाद सबसे पहले दिखने वाला लिंक meraparivar.haryana.gov.in पर क्लिक करना है।
होम पेज पर “Login” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
अपनी ऑपरेटर आई डी तथा पासवर्ड से लॉगिन करे।

ड्राप डाउन से “LC Camp” का ऑप्शन सेलेक्ट करे।
अगर फॅमिली डी याद नहीं है तो अगले पेज पर “NO” का ऑप्शन सेलेक्ट करे।
परिवार में से किसी का भी आधार नंबर डाले और क्लिक करे।
परिवार पहचान पत्र के सभी सदस्यों की डिटेल्स स्क्रीन पर खुल जाएगी।
जिस भी सदस्य को फॅमिली हेड बनाना है उसके सामने एडिट पर क्लिक करे।
पर्सनल डिटेल्स के निचे “Relationship of the Member with head of family” के ड्राप डाउन में “Self” सेलेक्ट करे और डिटेल्स सेव करे।
फैमली आई डी में नया मेंबर कैसे ऐड करे ?
सबसे पहले गूगल पर privar pahachan ptra सर्च करना है।
इसके बाद सबसे पहले दिखने वाला लिंक meraparivar.haryana.gov.in पर क्लिक करना है।
होम पेज पर “Login” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
अपनी ऑपरेटर आई डी तथा पासवर्ड से लॉगिन करे।
ड्राप डाउन से “LC Camp” का ऑप्शन सेलेक्ट करे।
अगर फॅमिली डी याद नहीं है तो अगले पेज पर “NO” का ऑप्शन सेलेक्ट करे।
परिवार में से किसी का भी आधार नंबर डाले और क्लिक करे।
परिवार पहचान पत्र के सभी सदस्यों की डिटेल्स स्क्रीन पर खुल जाएगी।
ऊपर दाई तरफ “Add Member” के बटन पर क्लिक करे।
नए मेंबर का फॉर्म खुल जायेगा इसमें मेंबर से सम्बंधित सभी डिटेल्स भरनी है।
सभी डिटेल्स भरकर और मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं।
सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद जानकारी सेव करनी है।
संबधित अधिकारी जानकारी को वेरीफाई करेंगे और नया मेंबर ऐड हो जायेगा।
4 thoughts on “Haryana Parivar Pehchan Patra (Family ID), Apply Online form 2021, परिवार पहचान पत्र हरियाणा[PDF Download]”