क्या आप जानते हैं की ESIC मेंबर अब अपना esic online payment कर सकते हैं सकते हैं। ESIC का चालान भरने के लिए अब किसी सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी। अगर आप ESIC के सदस्य हैं तो आपको इस योजना की जानकारी तो जरूर होगी। इससे पहले हम आपको ESIC चालान भरना सिखाये , पहले थोड़ा इस योजना के बारे में जानकारी देते हैं।
ESIC क्या है और किसके लिए है
ESIC की फुल फॉर्म (Employees’ State Insurance Corporation) है यानी हिंदी में इसे (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) के नाम से जाना जाता है। एम्प्लोयी स्टेट इन्शुरन्स कारपोरेशन एक सरकारी संस्था है जिसको 1948 अधिनियम के तहत बनाया गया है। ESIC एक सार्वजनकि बिमा योजना है जिसके तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी और मजदूर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों की को सार्वजनकि बिमा और सोशल सिक्योरिटी का लाभ दिया जाता है। इस योजना में कर्मचारी या उसके परिवार के सदस्यों को हेल्थ इन्शुरन्स का लाभ दिया जाता है और इसके साथ साथ कार्यस्थल पर होने वाली दुर्घटना या दुर्घटना से मृत्यु पर सदस्य के परिवार को बिमा राशि दी जाती है।
कर्मचारी राज्य बिमा यानी ESIC एक स्वतंत्र संस्था है तो भारतीय श्रम और रोजगार के अंतर्गत काम करती है। ESIC योजना का लाभ लेने के लिए कर्मचारी और कम्पनी दोनों द्वारा योगदान देना पड़ता है।
ESIC स्कीम के लिए कर्मचारी और कंपनी का योगदान प्रतिशत अलग अलग होता है। इस स्कीम के लिए कर्मचारी की सैलरी का 0.75% हिस्सा ESIC क़िस्त के लिए कर्मचारी द्वारा दिया जाता है और ऐसे ही कर्मचारी की तनख्वाह का 3.25% के बराबर का हिस्सा कंपनी द्वारा भरा जाता है।
ESIC के तहत कुछ रजिस्टर किये जाने वाले कारोबार इस प्रकार हैं।
जैसे प्राइवेट शिक्षा संस्थान
प्राइवेट स्वास्थ्य सेवाएं।
होटल्स और फ़ूड सर्विस काम काज
सिनेमा और रोड पर ट्रांपोर्ट का काम काज
न्यूज़ पेपर काम काज
प्राइवेट फैक्ट्री
और इसके आलावा भी कई कारोबार हैं , अगर उनके पास 10 से अधिक कर्मचारी हैं तो उन्हें ESIC के तहत रजिस्टर करवाना अनिवार्य है।
ESIC के लिए दिए जाने वाले योगदान की राशि को कंपनी द्वारा भी भरा जा सकता है या कर्मचारी सीधे esic online payment भी कर सकता है। आज के लेख में हम आपको esic online payment का प्रोसेस समझायेंगे।
ESIC पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें।
ESIC e payment करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है।
सबसे पहले ESIC की ऑफिसियल वेबसाइट खोल लें।
वेबसाइट के होम पेज पर ‘Employer Sign-up’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी डिटेल्स भरें और “Submit” पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आपका ESIC पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जायेगा।
ये भी पढ़ें :
e Vidya Vahini App
Ration Card Online Apply in 2022
What is Sats Karnataka gov in
LMS Karnataka How to Register
What is e sadhana ap nhts
ESIC Online Payment Process in Hindi
ESIC Online Payment करने के लिए पोर्टल के होम पेज पर बाई तरफ निचे कोने में “Pay e Challan” पर क्लिक करें।

अगले पेज पर सबसे पहले अपना एम्प्लोयी कोड एंटर करें। कॅप्टचा कोड एंटर करें और सर्च के बटन पर क्लिक करके अपना चालान सर्च करें।

ऑनलाइन पेमेंट के द्वारा मंथली कंट्रीब्यूशन इस प्रकार से करें।
जैसे ही सर्च बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके स्क्रीन पर इस प्रकार से चालान लिंक आ जायेंगे।

यहाँ लिस्ट से अपना वो चालान नंबर सेलेक्ट करें जो आपको भरना है।
जैसे ही चालान नंबर पर क्लिक करेंगे तो चालान नंबर स्क्रीन पर आ जायेगा। इस चालान नंबर को कहीं पर लिख लें ताकि कभी जरूरत पड़े तो आप इसका इस्तेमाल कर सकें।

इसके बाद निचे Continue के बटन पर क्लिक करें।

Continue पर क्लिक करते ही पोर्टल Payment Getway पर ट्रांसफर हो जायेगा।
Payment Getway में SBI के द्वारा पेमेंट करने के लिए सीधे State Bank of India के लिंक पर क्लिक करें नहीं तो दाई तरफ निचे Other Banks पर क्लिक करें।

ड्राप डाउन से अपने बैंक का नाम सेलेक्ट करें और इस प्रकार पेमेंट गेटवे आपके बैंक पर ट्रांसफर हो जायेगा।

ESIC Online Challan Payment करने के अपने बैंक की नेट बैंकिंग की यूजर आई डी एंटर करें।

अगले पेज पर अपने नेट बैंकिंग की ट्रांजेक्शन आई डी और पासवर्ड एंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें।
Screen पर आपके बैंक की डिटेल्स खुल जाएगी और चालान अमाउंट भी दिखाई देगी।

चालान अमाउंट भरने के लिए Pay के बटन पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आपके चालान की पेमेंट भरने का सक्सेसफुल मैसेज स्क्रीन पर आ जायेगा।

और पेमेंट रिसीप्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी।
इस प्रकार से पेमेंट रिसीव होने के बाद सिस्टम वापिस पोर्टल पर आ जायेगा और पोर्टल पर भी पेमेंट सक्सेसफुल का मैसेज आ जायेगा।

जो इस प्रकार से होगा “Transaction Completed Success”
इस प्रकार से ESIC Online Payment कम्पलीट हो जाएगी और आपके हिस्से की पेमेंट (Employees’ State Insurance Corporation) के पास जमा हो जाएगी।
2 thoughts on “ESIC Online Payment Process in Hindi”