Advertisements

Motorola Edge 40 Neo- Amazon पर मिल रहा है भरी डिस्काउंट

मोटोरोला कंपनी ने ये हाई फीचर वाला मोबाइल लांच किया हुआ है जो न केवल भारत बल्कि अमेरिका में भी सुर्ख़ियों में है। Moto edge 40 Neo मोबाइल पर अमेज़न भरी डिस्काउंट दे रहा है।  अगर आपको हाई कैपेसिटी वाला फ़ोन कम प्राइस में लेना है तो आप इस फ़ोन को देख सकते हैं।

Advertisements

मोटोरोला कंपनी ने पहली बार इतने भारी भरकम फीचर वाला मोबाइल कम प्राइस में देने का इरादा किया है। मोटोरोला एक इंटरनेशनल कंपनी है जो दुनिया के हर कोने में अपने प्रोडक्ट्स बेच रही है। 

Moto edge 40 Neo Amazon Price Discount

दोस्तों आप भी अपने मोबाइल में अमेज़न की वेबसाइट खोलकर इस मोबाइल का प्राइस देख सकते हैं।  अमेज़न पर इस मोबाइल को कई शैलर बेच रहे हैं।  प्रत्येक शैलर अलग अलग डीकॉउन्ट दे रहे हैं।  अमेज़न पर Moto edge 40 Neon मोबाइल पर 10% से 20% तक डिस्काउंट मिल रहा है।

  Moto edge 40 Neo Amazon Price

जैसे की मैंने पहले बताया है की ऐमज़ॉन पर इस फ़ोन को कई शैलर बेच रहे हैं और वो अलग अलग डिस्काउंट दे रहे हैं।  इसलिए अलग अलग डिस्काउंट होने की वजह से Moto edge 40 Neo के प्राइस में थोड़ा वेरिएशन है। 

Moto edge 40 neo

लेकिन सबसे कम प्राइस में एक शैलर बेच रहा है जिसका नाम Marketing Sourcing है।  यह शेलर मोटोरोला का यह फ़ोन मात्र 29500 में बेच रहा है जबकि अन्य कई शैलर इसी फ़ोन को 35000 तक बेच रहे हैं।  यह शैलर इस मोबाइल पर 16% का डिस्काउंट दे रहा है। 

शुरू में तो मुझे भी इस फ़ोन का प्राइस थोड़ा ज्यादा लगा लेकिन जब इसके फीचर देखे तो विस्वास ही नहीं हुआ की इस फ़ोन में वो फीचर हैं जो आई फ़ोन के एक लाख वाले फ़ोन में होते हैं। 

Motorola Edge 40 Neo  के फीचर्स

दोस्तों कोई भी मोबाइल फ़ोन उसके फीचर्स से ही जांचा जा सकता है।  जिस मोबाइल फ़ोन में ज्यादा फीचर होते हैं उसी को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।  जिस मोबाइल फ़ोन की बैटरी बैकअप  ज्यादा होता है , जिसकी रैम ज्यादा होती है , जिसकी स्टोरेज ज्यादा होती है , जिसका प्रोसेसर अच्छा होता है , जिसका एंड्राइड वर्जन लेटेस्ट होता है वही मोबाइल लेना चाहिए। Motorola Edge 40 features भी लेटेस्ट है।

Motorola Edge 40 Neo Ram and Storage

दोस्तों रैम हमेशा मोबाइल की स्पीड को बढ़ाने के काम आती है।  जिस मोबाइल में जितनी अधिक रैम होती है उस मोबाइल की उतनी अच्छी स्पीड होती है और वह कभी हैंग भी नहीं होता।  अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं तो आपको अच्छी रैम वाला मोबाइल खरीदना चाहिए।  इसकी प्रकार स्टोरेज भी आपके फोटोग्राफ और डाटा को रखने के काम आता है। 

जितनी अधिक स्टोरेज होती है आप उतने अधिक डाटा को सेव कर सकते हैं।  मोटोरोला का यह फ़ोन 12 GB RAM और 256 GB ROM के साथ लांच किया गया है।  इतनी अधिक रैम अभी तक किसी किसी फ़ोन में ही मिलती है जिसका प्राइस इतना कम हो।  यह फ़ोन स्टोरेज भी 256 GB देता है जो एक अच्छी स्टोरेज मानी जाती है।

Motorola Edge 40 Neo Display Size

डिस्प्ले साइज स्क्रीन का साइज होता है।  Motorola Edge 40 का Display साइज 16.64 सेंटीमीटर का है यानी 6.55 इंच का फूल HD डिस्प्ले स्क्रीन इस मोबाइल में लगाया गया है।  इस साइज के मोबाइल हमेशा सही रहते हैं जिन पर काम करना भी आसान होता है और जिन्हे जेब में केरी करना भी आसान होता है।

 Motorola Edge 40 Neo Camera Size 

वर्तमान समय में मोबाइल के कमरे को अधिक महत्त्व दिया जाता है।  ज्यादातर मोबाइल उनके कमरे के साइज और फीचर्स से बिकते हैं। खासकर युवा पीढ़ी के लिए मोबाइल में अच्छा कमरा होना जरूरी है क्योंकि वो जीवन के हर मोमेंट को कमरे में कैद करना चाहते हैं। 

मोटोरोला के इस मोबाइल में भी अच्छा कैमरा लगाया गया है।  इस मोबाइल में तीन कमरे लगाए गए हैं जो 50 मेगा पिक्सेल , 13 मेगा पिक्सेल और 32 मेगा पिक्सेल के हैं।  बैक में 50+13 MP कैमरा और फ्रंट में 32 MP कैमरा लगाया गया है।

 Motorola Edge 40 Neo Battery Size

Motorola Edge 40 में 5000 MAh की बैटरी लगाईं गई है।  बैटरी साइज पर बैटरी बैकअप निर्भर करता है।  जितनी बड़ी बैटरी की कैपेसिटी होती है वह मोबाइल उठा ही बैटरी बैकअप देता है। 

Motorola Edge 40 Neo Processor

इस मोबाइल में Dimensity 7030 Processor का इस्तेमाल किया गया है।  यह प्रोसेसर नई टेक्नोलॉजी से बना है और इसकी स्पीड भी फ़ास्ट होती है।  इस प्रोसेसर की सबसे ख़ास बात यह है की यह कभी हैंग नहीं होता और बड़ी से बड़ी एप्लीकेशन को प्रोसेस करने में सेकंड लगता है।

Spread the love

Leave a Comment