दोस्तों जब से देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की आशंका बड़ी है और ओमीक्रॉन वायरस के केस बड़े हैं तो covin certificat का महत्त्व बड़ गया है। covin certificat आपको तभी मिल सकता है जब कम से कम आपने पहली covin vaccine की डोज ले रखी हो।
अब तो सरकार ने covin vaccine की दोनों डोजेज लेना अनिवार्य कर दिया है और 15 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चो को भी covin vaccinations अनिवार्य कर दिया गया है और 3 जनवरी 2022 से ये मुहीम शुरू भी कर दी गई है। आज के इस लेख में हम आपको covin cirtificate डाउनलोड करना सिखाएंगे जो की कई तरीको से डाउनलोड किया जा सकता है। लेकिन इससे पहले हम covin certificat डाउनलोड करना सीखा , पहले ये जरूर जान ले की covin certificat क्यों जरूरी है।
Table of Contents
Covin Certificat क्यों जरूरी है
दोस्तों जब से कोरोना की तीसरी लहार की आशंका बढ़ गई है तब से सरकार सभी लोगो को कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाने की अडवाइजरी जारी कर रही है। कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर को मास्क पहनना चाहिए , covin vaccinations करवाना चाहिए और भीड़ भाड़ के इलाको से बचना चाहिए , केवल जब बेहद जरूरी हो तभी घर से निकलना चाहिए।
भारतीय वैक्सीन को अब विदेशो में भी मान्यता मिलने लग गई है। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार लगभग 113 देशो ने भारत की वैक्सीन को मान्यता दे दी है। इसका मतलब है की अगर किसी भारतीय नागरिक के पास covin certificat है तो वह विश्व के 113 देशो में यात्रा कर सकता है। इन देशो में कुछ मुख्य देश अमेरिका , ऑस्ट्रेलिआ और सिंगापुर जैसे हैं।
तीसरी लहर में covin cirtificate की जरूरत
दोस्तों जैसे जैसे देश में कोरोना के केसेस बढ़ने लग गए हैं वैसे ही हर राज्य में कवीड गाइडलाइन बनने लग गई है। सरकार ने अब हर डिपार्टमेंट में सभी एम्प्लाइज को covin cirtificate जरूरी कर दिया है। इसके आलावा सभी पब्लिक प्लेसेस पर विजिट करने के लिए जैसे माल में विजिट करने के लिए , रेलवे में यात्रा करने के लिए , हवाई जहाज में यात्रा करें के लिए , होटलो में बुकिंग करने के लिए अब covin certificat जरूरी हो गया है।
इसके आलावा भी जैसे जैसे सख्ती बढ़ने वाली है वैसे वैसे covin certificat की जरूरत और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। covin vaccinations से ही देश के लोगो को कोरोना के खतरे से बचाया जा सकता है। अगर आपने दोनों वैक्सीन नहीं लगवाई हैं तो पहले आप दोनों डोजेज जरूर लगवा लें उसके बाद ही covin vaccin certificate को डाउनलोड कर सकते हैं। आगे हम आपको सिखाते हैं की covin vaccin certificate कैसे और कहाँ कहाँ से डाउनलोड किया जा सकता है।
Covin वेबसाइट से covin certificat डाउनलोड करें।
दोस्तों covin vaccin certificate आप कई तरीको से डाउनलोड कर सकते हैं जिसमे Covin Website से भी डाउनलोड करने का एक जरिया है। इस प्रोसेस इस प्रकार से है।
सबसे पहले covin की ऑफिसियल वेबसाइट cowin.gov.in पर विजिट करें।
या गूगल सर्च इंजन पर covin लिखें और सर्च करें।
सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर आने वाले लिंक htt covin पर क्लिक करें।
आपके स्क्रीन पर covin वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
होम पेज पर Register/Sign in के लिंक पर क्लिक करें।
अपना मोबाइल नंबर यहाँ पर डालें और निचे OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें।
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर , जो मोबाइल नंबर आपने टिका लगवाते वक्त दर्ज करवाया था उस पर एक OTP रिसीव होगा।
OTP स्क्रीन पर डालने और Verify पर क्लिक करें।
अगर आपने कम से कम एक भी covin टिका लगवाया होगा तो आपके स्क्रीन पर certificate डाउनलोड करने का ड्राप डाउन खुल जायेगा।
ड्राप डाउन से अपना सर्टिफिकेट सेलेक्ट करें और डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
आपका covin certificat डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।
इस प्रकार से आपक कोविन सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा जिसे आप सेव भी कर सकते हैं तो प्रिंट भी ले सकते हैं।
Covin Cirtificate आरोग्य सेतु ऐप से कैसे डाउनलोड करें।
covin cirtificate आरोग्य सेतु ऐप से डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Arogya setu App डाउनलोड करें।
एप्लीकेशन इनस्टॉल करें के बाद इसे खोल लें। अपना मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके इस ऐप में sign in कर लें।
ऐप में sign in करने के बाद Covin पर क्लिक करें।
इसके बाद 13 डिजिट का बेनिफिशरी रेफ़्रेन्स नंबर डालें और covin vaccin certificate पर क्लिक करें।
covin certificat लिंक आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा जिस पर क्लिक करके आप covin cirtificate डाउनलोड कर सकते हैं।
एक बार अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के बाद अपनी डिटेल्स जैसे अपना नाम , आधार कार्ड नंबर , मोबाइल नंबर , डेट और बर्थ और वैक्सीन की दोनों डोजेज का स्टेटस जरूर चेक कर लें और अगर कोई त्रुटि है तो इसको जरूर करेक्ट करवा लें।
दुसरे महत्वपूर्ण लिंक्स :
Ration Card Online Apply in 2022
Covin Certificat डिजिलॉकर से कैसे डाउनलोड करें।
दोस्तों आजकल डिजिलॉकर में आपके अनेक डाक्यूमेंट्स सेव होते हैं जैसे आपका आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , covin certificat और अन्य कई तरह के डाक्यूमेंट्स यहाँ से डाउनलोड किये जा सकते हैं।
Digilocker से covin vaccin certificate डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से यह एप्लीकेशन डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लें।
डिजिलॉकर इनस्टॉल करने के बाद अपनी डिटेल्स जैसे नाम, डेट और बर्थ , जेंडर , सिक्योरिटी पिन , मोबाइल नंबर , आधार नंबर और ईमेल आई डी का इस्तेमाल करके इस ऐप में रजिस्टर कर लें।
रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करने के बाद entral Government tab के निचे Ministry of Health and Family Welfare (MoHFW) पर क्लिक करें।
इस भाग में आपको vaccin certificate का ऑप्शन मिलेगा।
vaccin certificate के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी 13 डिजिट की रेफ़्रेन्स आई डी डालने और अपना covin certificat डाउनलोड कर लें।
उमंग एप्लीकेशन से covin cirtificate कैसे डाउनलोड करें।
उमंग एप्लीकेशन से भी आप covin cirtificate डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्रोसेस बिलकुल आसान है।
सबसे पहले अपने मोबाइल में Umang एप्लीकेशन डाउनलोड कर लें।
उमंग ऐप इनस्टॉल करने के बाद इसे खोल लें।
ऐप खोलने के बाद “What’s New” सेक्शन को देखने।
इस ऐप के New सेक्शन में covin का ऑप्शन मिलेगा।
covin के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद covin vaccine certificate download के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और OTP जेनरेट करें।
आपके मोबाइल पर एक OTP भेज दिया जायेगा , OTP स्क्रीन पर डालें और इसे वेरीफाई करें।
बेनिफिशरी का नाम कन्फर्म करने के बाद covin certificat डाउनलोड करें।