Advertisements

RTE Maharashtra Admission Open 2022 – Apply for Your Child

RTE Portal Maharashtra, RTE Admission Maharashtra, RTE Maharashtra Admission, RTE 25 Maharashtra gov in, RTE Pune, RTE Nagpur, Maharashtra Rte admission, RTE Website Maharashtra

Advertisements

RTE Maharashtra एडमिशन 2022 -2023 के लिए एप्लीकेशन शुरू हो गई हैं।  ऐसे माता मिटा जो RTE 25% आरक्षित सीटों के तहत अपने बच्चो का स्कूल में एडमिशन करवाना चाहते हैं वो एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।  rte admission maharashtra के लिए ऑनलाइन पोर्टल खुल चूका है अगर आप rte portal maharashtra पर एडमिशन फॉर्म भरना चाहते हैं तो ऑफिसियल वेबसाइट www rte 25 maharashtra gov in पर लॉगिन करके फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

RTE Maharashtra क्या है ?

RTE का मीनिंग Right To Education होता है जिसका मतलब शिक्षा का मौलिक अधिकार होता है।  भारत के 6 साल से 14 साल के हर बच्चे को शिक्षा का मौलिक अधिकार दिया गया है जो अनिवार्य है।  ये कानून 2010 में पास किया गया था जिसके तहत देश के हर बच्चे जिसकी उम्र 6 साल से 14 के बीच है उसे शिक्षा का अधिकार एक मौलिक अधिकार है।  RTE के तहत देश के सभी सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में RTE के तहत 25% सीटों को आरक्षित किया गया है जिसके तहत मुफ्त शिक्षा का प्रावधान है।  

RTE Maharashtra 2022 महारष्ट्र

स्कूल एजुकेशन और सपोर्ट डिपार्टमेंट , गवर्नमेंट ऑफ़ महारष्ट्र ने RTE पोर्टल के तहत ऑनलाइन एप्लीकेशन अप्लाई  करने के लिए पोर्टल को खोल दिया है।  ऐसे व्यक्ति जो maharashtra rte admission के तहत अपने बच्चो का एडमिशन करवाना चाहते हैं वो इस पोर्टल पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं जो 17 फरवरी 2022 को खुल चूका है। इस पोर्टल पर एडमिशन में 25 % आरक्षित सीटों पर ऐसे बच्चो का एडमिशन किया जायेगा जो आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग से सम्बन्ध रखते हैं।

RTE Maharashtra का मुख्या उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देस्य महरष्ट्र राज्य में राइट टू एजुकेशन के तहत राज्यों के बच्चो को 25% आरक्षण देना है।  RTE एडमिशन 2022 के तहत 25% सीटों पर बच्चो को आरक्षण दिया जायेगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में शिक्षा का स्तर सुधारना है जिससे राज्य के एम्प्लॉयमेंट में सुधर आ सकता है।  

RTE Maharashtra 2022 के फायदे

RTE के तहत राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में 25% सीटों को आरक्षित रखा जाता है।

शिक्षा के क्षेत्र में 25% तक का आरक्षण ऐसे बच्चो को दिया जाता है जो आर्थिक तौर से कमजोर वर्ग से सम्बन्ध रखते हैं।

RTE के तहत अप्लाई करने के लिए किसी स्कूल या शिक्षा संसथान में जाने की जरूरत नहीं होती।

यह एप्लीकेशन ऑनलाइन आधिकारिक पोर्टल से ही अप्लाई की जा सकती है।

ऑनलाइन  एप्लीकेशन अप्लाई करने के लिए कोई फीस या चार्जेज नहीं लगते।

RTE के तहत बच्चो को मुफ्त शिक्षा दी जाती है जिसके लिए कोई फीस या चार्जेज नहीं लगते।

इस स्कीम के तहत नरसरी से 8 वी कक्षा तक 25% सीट रिज़र्व रखी जाती हैं।

Documents required for rte admission in maharashtra rte 2022 -के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

एड्रेस प्रूफ

डेट ऑफ़ बर्थ

आधार कार्ड

प्रोटोग्राफ

कास्ट सर्टिफिकेट

इनकम प्रूफ डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट

Maharashtra RTE Admission के लिए लिस्ट में स्कूल का नाम चेक करें।

सेबल पहले rte website maharashtra को ओपन करें।

होम पेज पर List of School (Along with Approved Fee) लिंक पर क्लिक करें। 

RTE Maharashtra

स्टेट ड्राप डाउन में महारष्ट्र सेलेक्ट करें।

डिस्ट्रिक्ट में जिले का नाम सेलेक्ट करें।

RTE Admission Maharashtra

सर्च by में ब्लॉक अनुसार सर्च कर सकते हैं या By Name से भी सर्च कर सकते हैं।

RTE कोटा के तहत RTE पर टिक करें।

अकेडमिक ईयर मर 2022 – 2023 सेलेक्ट करें।

सभी डिटेल्स भरने के बाद Search पर क्लिक करें।

स्कूल की लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी।

ये भी पढ़ें :-

Covin Certificat Mobile se Kaise Download Kren
Ration Card Online Apply in 2022
Apna Khata Rajasthan Land Record
LMS Karnataka How to Register and Login
e shram card कैसे बनवाएं
What is echallan TS

RTE  Portal Maharashtra एप्लीकेशन अप्लाई करने के प्रोसेस

सबसे पहले www rte 25 maharashtra gov in नामक  वेबसाइट को ओपन करें।

पोर्टल के दाई तरह Online Application बटन पर क्लिक करें।

RTE Admission Maharashtra

इसके बाद New Registration लिंक पर क्लिक करें।

RTE  Maharashtra

rte maharashtra admission ऑनलाइन फॉर्म खुल जायेगा।

इस फॉर्म में सबसे पहले बच्चे का लास्ट नेम , फर्स्ट नेम और मिडिल नेम भरे।

RTE Admission

बच्चे की जन्म तारीख भरें , वर्तमान एड्रेस का डिस्ट्रिक सेलेक्ट करें।

माता का नाम भरें , ईमेल आई डी भरे और कैप्चा कोड भरें।

सभी डिटेल्स भरने के बाद Register पर क्लिक करें।

रजिस्टर पर क्लिक करते ही स्कूल एडमिशन एप्लीकेशन प्रोसेस का यूजर नेम और पासवर्ड स्क्रीन पर आ जायेगा।

RTE Admission Maharashtra

इस यूजर नेम और पासवर्ड से पोर्टल के बाई तरह लॉगिन करें।

सबसे ऊपर 2022 -2023 सेलेक्ट करें।

उसके बाद लॉगिन आई डी और पासवर्ड डालकर Login पर क्लिक करें।

अगले स्टेप में पासवर्ड बदलने के लिए एक विंडो खुल जाएगी।

इस विंडो में पहले अपना एप्लीकेशन नंबर एंटर करें उसके बाद पासवर्ड एंटर करें।

निचे नया पासवर्ड क्रिएट करें और इसे retype करके कन्फर्म करें और Submit पर क्लिक करें।

पासवर्ड बदलने के बाद फिर से पोर्टल में लॉगिन करें , सबसे पहले अपनी यूजर आई डी डालने उसके बाद पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Login पर क्लिक करें।

अगले पेज पर बच्चे का RTE 25 % एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा।

RTE Admission

सबसे पहले बच्चे का नाम , मानता का नाम , , पिता का पूरा नाम ,और जन्म तारीख भरें।

अगली स्टेप में बच्चे का एड्रेस भरें और save पर क्लिक करें।

Application Form

एप्लीकेशन फॉर्म में क्लास / कक्षा सेलेक्ट करें।

स्कूल का मध्यम (इंग्लिश /हिंदी /मराठी सेलेक्ट करें।

अगले स्टेप में religion धर्म सेलेक्ट करें।

RTE Admission Maharashtra

जाती केटेगरी सेलेक्ट करें।

अगर बच्चा डिसएबल यानी अपंग है तो डिसेबिलिटी सेलेक्ट करें नहीं तो No को सेलेक्ट करें।

HIV अफेक्टेड को NO सेलेक्ट करें

बच्चे का आधार कार्ड नंबर एंटर करें।

बच्चे के माता पिता की सालाना आय एंटर करें।

एड्रेस प्रूफ के सामने टिक करें , बर्थ सर्टिफिकेट के सामने टिक करें , इनकम सर्टिफिकेट के सामने टिक करें।

अगर आरक्षित जाती से सम्बन्ध रखते हैं तो जाती प्रमाण पत्र भी टिक करें और अगर जनरल है तो इसे खाली छोड़ दें।

अगर अपंग है तो हैंडीकैप्ट सर्टिफिकेट पर टिक करें और अगर नहीं है तो इसे खाली छोड़ दें।

सभी डिटेल्स भरने के बाद Save पर क्लिक करें।

School Selection 

इस भाग में स्कूल का चुनाव करना है।

यहाँ पर तीन  ऑप्शन दिए गए हैं।

1 किलोमीटर  के दायरे में आने वाले स्कूल।

RTE Maharashtra

3 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूल

और 3 किलोमीटर से अधिक दूरी में आने वाले स्कूल।

जिस बटन पर क्लिक करते हैं उसके निचे स्कूल की लिस्ट खुल जाती है।

स्कूल की लिस्ट से स्कूल का नाम सेलेक्ट करें।

स्कूल के नाम सेलेक्ट करने के बाद अंत में टर्म एंड कंडीशन पर टिक करने के बाद फॉर्म को submit करें।

Spread the love

Leave a Comment