Advertisements

e shram card कैसे बनवाएं | e shram card रजिस्ट्रेशन हिंदी में

भारत सरकार द्वारा e shram card पोर्टल और स्कीम लांच की गई है जिसके अंतर्गत अनऑर्गेनाइज़्ड श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा और उन्हें ई – श्रम कार्ड दिया जायेगा।  इस कार्ड के तहत सभी श्रमिक प्रधान मंत्री बिमा योजना का लाभ ले सकेंगे और श्रम मान धन योजना के लिए भी रजिस्टर कर सकेंगे।

Advertisements
e shram card
e shram card

 केंद्र सरकार ने यह योजना ख़ास तौर पर गरीब श्रमिकों के लिए तैयार की है इसके अनेक लाभ भी हैं और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी दी गई है।

e shram card बनवाने के फायदे

e shram card भारत सरकार द्वारा बनाया जाता है।

e shram card के आधार पर सभी गरीब मजदूरों का रिकॉर्ड इकठा किया जाता है।

सरकार द्वारा बनाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओ का लाभ इसकी लिस्ट के आधार पर मिलेगा।

इस कार्ड के आधार पर श्रमिक को 200000 रूपये के बीमे का लाभ होगा।

कोरोना जैसे महामारी के वक्त इस लिस्ट के आधार पर श्रमिकों को सहयता राशि और अनाज का वितरण किया जायेगा।

इस कार्ड के आधार पर श्रम मान धन योजना के लिए रजिस्टर किया जा सकता है और 3000 हजार रूपये महीना पेंशन दी जाएगी।

e shram card के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें।

e shram card रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट  eshram.gov.in पर क्लिक करें। 

e shram card
e shram card

यह पोर्टल दो भाषाओ में खुलता है , दाई तरफ कोने से हिंदी भाषा  को चुने।

पोर्टल के दाई तरफ “ई -श्रम पर रजिस्टर करें ” ऑप्शन पर क्लिक करें।

e shram card
e shram card

यहाँ पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर पहुँच जायेंगे।

इस योजना के लिए रजिस्टर करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और आधार कार्ड में आपका मोबाइल रजिस्टर होना चाहिए।

e shram card
e shram card

अगली स्टेप में अपना आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर डालें।

निचे कैप्चा कोड भी डालने और निचे दिए गए दोनों प्रशनो को “No”  करें और “Send OTP” पर  क्लिक करें।

आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP रिसीव होगा।  OTP स्क्रीन पर डालकर “Submit” पर क्लिक करें।

e shram card
e shram card

अगली स्टेप में अपना Aadhaar Card नंबर एंटर करें और निचे दी गई टर्म एंड कंडीशन को सेलेक्ट करके “Submit ” पर क्लिक करें।

आपके मोबाइल नंबर पर फिर से एक OTP रिसीव होगा।   OTP स्क्रीन  पर डालें और निचे Validate पर क्लिक करें।

अगले स्क्रीन पर आपके आधार कार्ड की सभी डिटेल्स स्क्रीन पर खुल जाएगी। 

निचे टर्म एंड कंडीशन पर टिक करें और “Continue to Enter Other Details के बटन पर क्लिक करें।

e shram card
e shram card

अगले पेज पर अपनी पर्सनल डिटेल्स भरें और नॉमिनी की डिटेल्स भरकर “Save and Continue” पर क्लिक करें।

अगले पेज पर अपना एड्रेस भरें और “Save and Continue”  पर क्लिक करें।

अगले पेज पर अपनी शैक्षणिक योग्यता भरें और सेव करें।

अगली स्टेप में आपको अपना काम धंधा चुनना होगा।  Info के लिंक पर क्लिक करके अपने ऑक्यूपेशन का कोड चुन सकते हैं।

अपने काम करने के अनुभव का समय डालें।

काम कैसे सीखा है , ट्रेनिंग ली है या बिना ट्रेनिंग के काम कर रहे है ,  यहाँ से सेलेक्ट करें।

अगले पेज पर अपनी “बैंक डिटेल ” जरूर भरें क्योंकि जो भी आपको आर्थिक सहयता मिलेगी वो सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

अंत में आपका रजिस्ट्रेशन भी कम्पलीट हो जायेगा और आपका e shram card भी बनकर तैयार हो जायेगा इसे आप सेव भी कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं। 

e shram card रजिस्ट्रेशन करने की योग्यता

ई -श्रम कार्ड scheme registration करने के लिए प्रार्थी की उम्र 16 साल से 59 के बीच होनी चाहिए।

एप्लिकेंट भारत देश के निवासी होना चाहिए।

एप्लिकेंट के पास आधार कार्ड होना चाहिए और आधार कार्ड के साथ मोबाइल रजिस्टर होना चाहिए।

व्यक्ति के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए।

व्यक्ति इनकम टैक्स पेअर नहीं होना चाहिए।

अगर आधार कार्ड से मोबाइल लिंक्ड नहीं है तो CSC center से रजिस्टर करवाना पड़ेगा।

श्रम मानधन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन

ई -श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट 

eshram.gov.in पर क्लिक करें। 

यह पोर्टल दो भाषाओ में खुलता है , दाई तरफ कोने से हिंदी भहा को चुने।

e shram card
e shram card

पोर्टल के होम पेज पर “300 रूपये माह की पेंशन के लिए रजिस्टर करें ” ऑप्शन पर क्लिक करें।

इस प्रकार आप रोजगार मंत्रालय द्वारा चलाई जाने वाली वेबसाइट पर चले जायेंगे।

https://maandhan.in वेबसाइट पर अपना श्रमिक के तौर पर रजिस्ट्रेशन करें।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए दाई तरफ निचे “Click Here to Apply Now”  बटन पर क्लिक करें।

e shram card
e shram card

यहाँ पर आप दो तरह से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं पहला अपने आप रजिस्ट्रेशन “Self Enrollment ” और दूसरा CSC Center  द्वारा रजिस्ट्रेशन ” CSC VLE “

श्रम मानधन योजना के लिए निर्धारित नियम और शर्ते

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन के तहत कोई भी अनऑर्गनाइज़्ड श्रमिक (ये वो श्रमिक होते हैं जो रोजाना की दिहाड़ी करके अपना जीवन यापन करते हैं। ) इस योजना के लिए रजिस्टर कर सकता है।

इस श्रेणी में मजदूरी करने वाले सभी प्रकार के मजदूर , रिक्शा चलने वाले , ऑटो रिक्शा चलने वाले , नुक्क्ड़ और फुटपाथ पर रेहड़ी लगाने वाले , भवन निर्माण में मजदूरी करने वाले और भी कई तरह के श्रमिक इस योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

ऐसे सभी लोग जो इ शर्म कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं वो सभी लोग इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्र 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।

महीने की आमदनी 15000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

सरकार द्वारा चलाई गई दूसरी पेंशन योजनाओ जैसे EPFO, NPS और ECIS जैसे योजनाओ के सदस्य नहीं होने चाहिए।

इस योजना का लाभ लेने के लिए एप्लिकेंट टैक्स पेयर नहीं होना चाहिए।

श्रम मानधन योजना के लाभ

इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड व्यक्ति 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद गारंटीड 3000 रूपये महीना पेंशन लेता है।

यह पेंशन आपके आजीवन काल तक मिलती रहती है।

पेंशन लेने वाले की मृत्यु होने के बाद पेंशन उसकी पत्नी को मिलती है।

पत्नी को आवेदनकर्ती की 50 % पेंशन मिलती है और आजीवन काल तक मिलती है।  यानी पेंशनर की मृत्यु के बाद पत्नी को 1500 रूपये महीना आजीवन पेंशन मिलती है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको केवल 50% ही पैसे जमा करने पड़ेंगे बाकी के 50% पैसे गवर्नमेंट जमा करती है।

महीने का कंट्रीब्यूशन आपकी  उम्र पर निर्भर करता है।  

e shram card  हेल्पलाइन नंबर क्या है

e shram card  हेल्पलाइन नंबर 14434 है

Spread the love

1 thought on “e shram card कैसे बनवाएं | e shram card रजिस्ट्रेशन हिंदी में”

Leave a Comment