mp bhulekh | bhulekh mp | mp bhulesh online | mp bhulekh gov in | bhulekh mp nic in | mp bhulekh naksha | mp bhulekh khasra | mp bhulkh login
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपनी जनता की सुविधा के लिए एक ऐसे पोर्टल का निर्माण किया है जहाँ से कोई भी लैंड ओनर अपनी जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकता है। इस पोर्टल का नाम mp bhulekh है। भारत सरकार द्वारा चलाये जाने वाले डिजिटल इंडिया के तहत इस पोर्टल का निर्माण करवाया गया है।
यह एक ऑनलाइन सुविधा है जिसका एक्सेस राज्य के सभी लोगो को है और वो घर बैठ कर ही इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। bhulekh mp पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति जमीन खरीद फरोख्त से पहले उस जमीन के वास्तविक मालिक का रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकता है और इस दौरान होने वाले धोखे से बच सकता है।
Table of Contents
MP Bhulekh online का उद्देश्य
राज्य की जमीन का digitization करना।
तहसील और लैंड रिकार्ड्स को डिजिटल इंडिया की मुहीम से जोड़ना।
राज्य के लोगो को एक सुविधाजनक प्लेटफॉर्म देना जहाँ वे अपनी जमीन से सम्बंधित सभी जानकारिया हासिंल कर सके।
राज्य से भ्रस्टाचार को खत्म करना।
जमीन के रिकॉर्ड से सम्बंधित ऑनलाइन सुविधा देना।
तहसील और पटवारखानो से लोगो की भीड़ को कम करना।
लैंड प्रणाली को पारदर्शी बनाना।
लोगो को जमीन से सम्बंधित होने वाले धोखे से बचना।
खसरा, खतौनी, बी-1 जैसे जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड को ऑनलाइन करना।
जमीन से सम्बंधित नक़्शे को ऑनलाइन करना।
MP Bhulekh Online के लाभ
MP bhulekh पर आप लैंड रिकॉर्ड डिटेल्स निकाल सकते हैं।
Bhulekh mp पर लैंड रिकॉर्ड से असली मालिक का पता लग जाता है।
लैंड रिकॉर्ड के द्वारा आप किसी भी धोखे से बच सकते हैं।
MP bhuabhilekh लैंड रिकॉर्ड देखने से यह पता चल जाता है की वास्तव में जमीन खेती के लिए है या फिर किसी रस्ते की है या कोई पंचायती जमीन है।
MP भूलेख पोर्टल से आप खसरा , खतौनी और बी 1 रिकॉर्ड आराम से घर बैठकर ही ऑनलाइन निकाल सकते हैं।
भूलेख पोर्टल की सहायता से अब जमीन के मालिक को पटवारियों और तहसीलों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं।
इस पोर्टल के तहत सभी जमीनों का digitization किया गया है।
सभी रेकॉर्डों को ऑनलाइन करने के बाद जमीनी खातों में पारदर्शिता बड़ी है।
ऑनलाइन रिकार्ड्स उपलब्ध होने की वजह से पटवारियों और तहसीलो में होने वाले भरस्टाचार में कमी आई है।
इस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति केवल अपनी जमीन का रिकॉर्ड ही नहीं बल्कि किसी की भी जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकता है।
इस पोर्टल की मदद से लोगो द्वारा लैंड रिकॉर्ड के लिए किये जाने वाले खर्च और समय में कमी आई है।
राज्य की जनता को अब छोटी छोटी रिपोर्ट्स निकलवाने के लिए तहसीलो और पटवारखानो या सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते।
मध्य प्रदेश bhulekh public user के अंतर्गत कौन कौन से सर्विसेज हैं।
पब्लिक यूजर रजिस्टर (Register Public User)
भू-अभिलेख प्रतिलिपि (Copy of Land Recored)
भू-अभिलेख प्रतिलिपि डाउनलोड (Copy of Land Records Download)
व्यपवर्तन सूचना (Diversion Intimation)
राजस्व भुगतान (Collections Payment)
वॉइलेट रिचार्ज (Wallet Recharge)
मध्य प्रदेश भू-अभिलेख पर पब्लिक यूजर पर रजिस्टर करने की प्रक्रिया , mp bhulkh login
सबसे पहले MP bhulekh की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें
उसके बाद मैन मेनू से पब्लिक यूजर लिंक पर क्लिक करे।
पब्लिक यूजर पर क्लिक करने के बाद 6 ऑप्शन नजर आएंगे।
सबसे पहला ऑप्शन public user register का है , इस पर क्लिक करें।
आपके सामने स्क्रीन पर एक नया फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको सामान्य जानकारी और सूचना संचार जानकारी भरनी है।
सामान्य जानकारी में लॉगिन आई डी, फर्स्ट नेम , मिडिल नेम, लास्ट नेम , पिता या पति
का नाम भरना है।
सूचना संचार वाले ऑप्शन में अपना एड्रेस, मोहल्ला, लैंडमार्क, राज् , जिला, तहसील, पिन कोड, ईमेल तथा मोबाइल नंबर एंटर करना है।
इस मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा जिसे आपको एंटर करना है।
अब निचे दिए गए register वाले बटन पर क्लिक करना है।
इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
MP bhulekh पर record प्रतिलिपि बनवाने की प्रक्रिया
अगर कोई भी जमीन खरीदने से पहले या या फिर बेचने से पहले यह जरूरी है की आप लैंड रिकॉर्ड चेक कर ले।
लेंड रिकॉर्ड डिटेल्स में वास्तविक मालिक का पता चल जाता है इसके आलावा यह पता चल जाता है की वह कितना एरिया है और खेती की जमीन है या नहीं।
लेंड रिकॉर्ड डिटेल से आप किसी भी धोखे से बच सकते है जैसे की आपको बेचे जाने वाली जमीन कोई पंचायती जमीन, या फिर कोई रस्ते की जमीन तो नहीं है या फिर कोई धोखा दड़ी की जमींन तो नहीं है इसलिए आपको जमीन का मालिकाना हक़ जानना बहुत जरूरी है।
मध्य प्रदेश में लैंड डिटेल्स रिकॉर्ड को खसरा डिटेल्स भी बोलते हैं, खतौनी भी बोलते हैं या हम किसी भी जमीन का नक्शा भी निकाल सकते हैं।
इस तरह से MP bhulekh पोर्टल पर आपको तीन तरह की डिटेल्स मिल जाती है जैसे की खसरा डिटेल्स , खतौनी डिटेल्स -B1 या फिर भू-नक्शा। ये सारी जानकारियां आप mp bhulekh से ऑनलाइन भी निकाल सकते हैं।
पुराने समय में अगर आप को कोई लैंड रिकॉर्ड डिटेल्स निकलवानी होती थी तो आपको तहसील ऑफिस में पटवारी के पास जाना पड़ता था और पटवारी एक एप्लीकेशन ले कर एक authorize कॉपी निकाल कर आपको देता था जिसके लिए आपको चलकर पटवारी ऑफिस में जाना जरूरी होता था।
अब national land record मॉडर्नाइजेशन योजना के तहत सभी राज्यों में लैंड रिकॉर्ड को डिजिटाइज़ कर दिया गया है।
सभी land record online मौजूद हैं।
अब आप मध्य प्रदेश में भी सभी लैंड रिकार्ड्स घर बैठकर ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं।
अब ऑनलाइन पोर्टल के तहत आप अपनी या फिर कोई जमीन खरीदना चाहते है उसकी भी लैंड डिटेल्स घर बैठे ही निकाल सकते हैं।
मध्य प्रदेश भूलेख पोर्टल पर लैंड रिकार्ड्स या खसरा mp bhulekh khasra नंबर देखने की प्रक्रिया
मध्य प्रदेश में अगर आप किसी भी जमीन की लैंड डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो सबसे पहले आप गूगल में जाकर mp bhulesh लिखेंगे
सबसे पहले दिखने वाली ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करेंगे।
उसके बाद आपको मैन मेनू में फ्री सर्विसेज पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने फ्री सर्विसेज का पेज खुल गया है।
इसके बाद आपको सबसे पहली सर्विस, खसरा बी-1 / नक्शा प्रतिलिपि वाले लिंक पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप अगले पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ पर आपको कुछ फ़ील्ड्स सेलेक्ट करनी है।
सबसे पहले आप जिले को सेलेक्ट करेंगे।
उसके बाद तहसील और गांव का नाम सेलेक्ट करना है।
इसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिसके अनुसार आपको ये पोर्टल लैंड डिटेल दिखायेगा।
ये ऑप्शन हैं 1. भू – स्वामी 2 खसरा संख्या 3 . खता संख्या
जैसे ही आप भू – स्वामी का चयन करेंगे तो यहाँ आपको भू- स्वामी यानि जमीन के मालिक का नाम चयन करना है।
अगर खसरा संख्या का चयन करते है तो आपको ड्राप डाउन में खसरा संख्या का चयन करना है।
और अगर आप लैंड रिकॉर्ड खता संख्या के आधार पर देखना चाहते हैं तो यह आपसे ड्राप डाउन में खाता संख्या चयन करने का ऑप्शन देगा।
इस तरह से capatcha कोड डालना है जो निचे दिया गया है और निचे दिए गए “विवरण देखें” वाले बटन को प्रेस करना है।
जैसे ही आप बटन पर क्लिक करेंगे तो इस तरह से यह पोर्टल लैंड रिकॉर्ड स्क्रीन परे दिखायेगा।
मध्य प्रदेश भूलेख पोर्टल पर बी-1 रिकार्ड्स देखने की प्रक्रिया
अगर आप मध्य प्रदेश में किसी भी जमीन की लैंड डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो सबसे पहले आप गूगल में जाकर mp bhulesh लिखेंगे
सबसे पहले दिखने वाली ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करेंगे।
उसके बाद आपको मैन मेनू में फ्री सर्विसेज पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने फ्री सर्विसेज का पेज खुल गया है।
इसके बाद आपको सबसे पहली सर्विस, खसरा बी-1 / नक्शा प्रतिलिपि वाले लिंक पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप अगले पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ पर आपको कुछ फ़ील्ड्स सेलेक्ट करनी है।
सबसे पहले आप जिले को सेलेक्ट करेंगे।
उसके बाद तहसील और गांव का नाम सेलेक्ट करना है।
इसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिसके अनुसार आपको ये पोर्टल लैंड डिटेल दिखायेगा।
ये ऑप्शन हैं 1. भू – स्वामी 2 खसरा संख्या 3 . खता संख्या
जैसे ही आप भू – स्वामी का चयन करेंगे तो यहाँ आपको भू- स्वामी यानि जमीन के मालिक का नाम चयन करना है।
अगर खसरा संख्या का चयन करते है तो आपको ड्राप डाउन में खसरा संख्या का चयन करना है।
और अगर आप लैंड रिकॉर्ड खता संख्या के आधार पर देखना चाहते हैं तो यह आपसे ड्राप डाउन में खाता संख्या चयन करने का ऑप्शन देगा।
इस तरह से capatcha कोड डालना है जो निचे दिया गया है और निचे दिए गए विवरण देखें वाले बटन को प्रेस करना है।
जैसे आप बटन पर क्लिक करते हैं तो इस तरह से आपके सामने भू – स्वामी और खसरा का वास्तविक विवरण बी – 1 का रिकॉर्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
अब आपको बी -1 पर क्लिक करना है तो आपके सामने इस तरह का लैंड रिकॉर्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
क़िस्त बंदी खतौनी की डिटेल्स आपको सामने स्क्रीन पर नजर आएगी जिसको आप आराम से पड़ सकते है और डाउनलोड कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश भूलेख पोर्टल पर खसरा रिकार्ड्स देखने की प्रक्रिया
अगर आप मध्य प्रदेश में किसी भी जमीन की लैंड डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो सबसे पहले आप गूगल में जाकर mp bhulesh लिखेंगे
सबसे पहले दिखने वाली ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करेंगे।
उसके बाद आपको मैन मेनू में फ्री सर्विसेज पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने फ्री सर्विसेज का पेज खुल गया है।
इसके बाद आपको सबसे पहली सर्विस, खसरा बी-1 / नक्शा प्रतिलिपि वाले लिंक पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप अगले पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ पर आपको कुछ फ़ील्ड्स सेलेक्ट करनी है।
सबसे पहले आप जिले को सेलेक्ट करेंगे।
उसके बाद तहसील और गांव का नाम सेलेक्ट करना है।
इसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिसके अनुसार आपको ये पोर्टल लैंड डिटेल दिखायेगा।
ये ऑप्शन हैं 1. भू – स्वामी 2 खसरा संख्या 3 . खाता संख्या
जैसे ही आप भू – स्वामी का चयन करेंगे तो यहाँ पर आपको भू- स्वामी यानि जमीन के मालिक का नाम चयन करना है।
अगर खसरा संख्या का चयन करते है तो आपको ड्राप डाउन में खसरा संख्या का चयन करना है।
और अगर आप लैंड रिकॉर्ड खाता संख्या के आधार पर देखना चाहते हैं तो यहाँ आपसे ड्राप डाउन में खाता संख्या चयन करने का ऑप्शन देगा।
इस तरह से capatcha कोड डालना है जो निचे दिया गया है और निचे दिए गए विवरण देखें वाले बटन को प्रेस करना है।
जैसे आप बटन पर क्लिक करते हैं तो इस तरह से आपके सामने भू – स्वामी और खसरा का वास्तविक विवरण बी – 1 का रिकॉर्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
अब आपको बी -1 वाली टेबल में खसरा और नक्शा कॉलम भी दिखाई देंगे।
आपको खसरा वाले कॉलम में एक आँख जैसा लिंक दिखाई देगा, आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने ये खसरा की डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देगी
MP bhulekh portal डायवर्सन क्या होता है , Diversion Intimation देखने की प्रक्रिया
जब खेती करने वाली जमीन को किसी और उदेस्य के लिए इस्तेमाल किया जाये तो उसे डायवर्सन कहा जाता है। इसके लिए वह जमीन जिस भी उदेस्य के लिए इस्तेमाल करनी है तो उसे सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज करना जरूरी है। डायवर्सन के कई प्रकार हो सकते हैं।
आवासीय
व्यवसायिक
उधोगिक
स्कूल
अस्पताल
स्टेडियम
गार्डन
कृषि गोदाम
डायवर्सन के लिए जरूरी दस्तावेज
1 बी 1 -किस्तबंदी खतौनी
2 नक्शा
3 खसरा
4 अधिकार अभिलेख
5 मिशाल
6 लेआउट
डायवर्सन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
आवासीय के लिए तहसील में अनुविभाग अधिकारी राजस्व के पास आवेदन करें।
व्यावसायिक, उद्योगिक तथा अन्य उपयोग के लिए कलेक्टर के ऑफिस में आवेदन करें।
अगर भूलेख पोर्टल पर आपको डायवर्सन गाइड लाइन देखनी है तो आप इस तरह से देख सकते हैं।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें और निचे की तरफ स्क्रॉल करें।
निचे आपको एक बटन नजर आएगा जिसमे लिखा होगा “Diversion FAQ /Guideline ” .
इस बटन पर क्लिक करके आप डायवर्सन से सम्बंधित कुछ सवालो के जवाब ढूंढ सकते हैं जो की सवाल और जवाब में दिए गए हैं।
वॉलेट रिचार्ज की प्रक्रिया
सबसे पहले आप mp bhulekh gov in की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करेंगे।
इसके बाद पब्लिक यूजर लिंक पर क्लिक करना है।
पब्लिक यूजर विंडो में आपको वॉलेट रिचार्ज का लिंक मिलेगा , इस लिंक पर क्लिक करना है।
अब पोर्टल आपसे लॉगिन मांगेगा , अगर आपके पास लॉगिन आई डी है तो उससे लॉगिन कर ले अन्यथा new registration पर क्लिक करके नया लॉगिन आई डी बना ले।
लॉगिन करने के बाद नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको रिचार्ज अमाउंट डालना है।
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद यह पोर्टल आपको पेमेंट वाले पेज पर ले जायेगा जहाँ से आप डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड या फिर किसी भी ऑनलाइन पेमेंट मोड से पेमेंट जमा करा सकते हैं।
इस तरह से यह राशि आपकी वॉलेट में जमा हो जाएगी
शिकायत या फिर सुझाव ट्रैक करने की प्रक्रिया
सबसे पहले आप को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
उसके बाद मैन मेनू में एक “Grievance ” नाम से लिंक है उस पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने पोर्टल के बाई तरफ तीन ऑप्शन होंगे।
पहला ऑप्शन “पब्लिक ” इस ऑप्शन में कोई भी व्यक्ति बिना आई डी और पासवर्ड के अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
दूसरा ऑप्शन “पंजीकृत उपभोक्ता ” इस ऑप्शन में केवल वो उपभोक्ता ही शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिन्होंने पोर्टल पर पंजीकृत करवाया है और उनके पास लॉगिन आई डी और पासवर्ड है।
तीसरा ऑप्शन “शिकायत / सुझाव ट्रेक ” यानि अगर आप ने पहले से कोई शिकायत दर्ज कराइ है तो यहाँ से उसका स्टेटस जान सकते हैं।
जैसे ही आप पहले दो ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक शिकायत फॉर्म खुल जायेगा।
आपको शिकायत फॉर्म में सभी मांगी गई जानकारियां भरनी हैं और फिर अंत में निचे दिया गया OTP वाले बटन पर क्लिक करना है।
पोर्टल आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजेगा इस OTP को पोर्टल में डालना है और अपनी शिकायत दर्ज करनी है।
शिकायत को ट्रेक करने के लिए “शिकायत / सुझाव ट्रैक ” वाले लिंक पर क्लिक करें।
अब एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको अपना शिकायत नंबर डालना है और “खोजे ” नमक बटन पर क्लिक करना है।
इस तरह से आपकी शिकायत का स्टेटस ऑनलाइन स्क्रीन पर दीख जायेगा।
MP Bhulekh gov in में भू-राजस्व/ भू-भाटक भुगतान करने की प्रक्रिया
सबसे पहले आप ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें।
अब mp bhulekh की आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
यहाँ पर आप पब्लिक यूजर पर क्लिक करेंगे।
पब्लिक यूजर पर क्लिक करने के बाद कई ऑप्शन आपको नजर आएंगे जिनमे से एक ऑप्शन राजस्व भुगतान भी है।
अब आप राजस्व भुगतान वाले लिंक पर क्लिक करेंगे और अपनी लॉगिन आई डी से mp bhulkh login पर करेंगे।
आई डी से लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर राजस्व भुगतान का एक नया पेज खुल जायेगा।
यहाँ पर आप भुगतान दो तरह से कर सकते हैं ऑनलाइन व् ऑफलाइन।
ये दोनों ऑप्शन राजस्व भुगतान के पेज के ऊपरी भाग में दिए गए है आप को जैसे भी भुगतान करना है वो ही ऑप्शन चुने।
इसके बाद आप ऑनलाइन ऑप्शन चुने और निचे दिए गए जिला, तहसील, गांव, भूमि प्रकार और वर्ष चुने।
इसके बाद जैसे ही आप “विवरण देखने” वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो दाई तरह कुल राजस्व भुगतान राशि नजर आएगी।
फिर निचे स्क्रॉल करके, अपना नाम, पिता या फिर पति का नाम और फ्लैट नंबर भरना है।
इसके बाद गली नंबर, एरिया और शहर या तहसील का नाम भरना है।
अब जिला और राज्य सेलेक्ट करना है तथा पिन कोड भरना है।
इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल भरना है।
इसके बाद वो सभी खाते सेलेक्ट करके जिनका राजस्व भुगतान करना है निचे दिए गए “भुगतान करे ” वाले बटन पर क्लिक करें।
जैसे ही आप “भुगतान करें” वाले बटन पर क्लिक करते है तो mp bhulekh पोर्टल निचे दिए गए पेज पर ले जायेगा। जिसमे CRN नंबर पहले से ही दिया गया है।
इसके बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना है।
अब एक ऑनलाइन पेमेंट करें का फॉर्म खुल जायेगा, अपना डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड यहाँ डालकर भुगतान कर दे।
MP Bhulekh पर खसरा B -1 नक्शा डाउनलोड करने का प्रोसीजर
सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
उसके बाद होम पेज पर पब्लिक यूजर लिंक पर क्लिक करना है।
बिलकुल दायें तरफ मैन मेनू के सामने login का बटन है उस पर क्लिक करना है।
इसके बाद एक नई विंडो खुल जाएगी जिसमे लॉगिन करने की डिटेल भरी जाती है
अगर आपके पास mp bhulkh login डिटेल नहीं है तो नया रजिस्ट्रेशन करना है।
इसके लिए निचे दिए गए “ new Registration ” वाले लिंक पर क्लिक करना है
इसके बाद एक नया फॉर्म खुल जायेगा आपको मांगी गई सारी जानकारियां जैसे की लॉगिन आई डी , फर्स्ट नाम, मिडिल नाम , लास्ट नाम तथा पिता या पति का नाम इसमें भरना हैं।
इसके बाद पंजीकृत करें वाले बटन पर क्लिक करना है। अब आपका लॉगिन आई डी और पासवर्ड बन जायगा और इसके साथ लॉगिन करना है।
अब आपको भू- अभिलेख प्रतिलिपि वाले लिंक पर क्लिक करना है।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको कुछ डिटेल्स सेलेक्ट करनी है।
सबसे पहल आवेदन का प्रकार क्या है को सेलेक्ट करना है।
जिसमे आप खसरा की प्रतिलिपि , खातावार खसरा की प्रतिलिपि , नक्शा की प्रतिलिपि या फिर B-1 की प्रतिलिपि सेलेक्ट कर सकते हैं।
इसके बाद जिला सेलेक्ट करना है फिर तहसील सेलेक्ट करनी है , पटवारी हल्का और फिर गांव सेलेक्ट करना है। निचे आप खसरा के नंबर या फिर नाम से भी रिकॉर्ड निकाल सकते है उसके बाद विवरण देखे वाले बटन पर क्लिक करना है।
निचे दिए गए खसरा रिकॉर्ड को आप लिस्ट में ऐड या फिर डिलीट कर सकते हैं।
इसके बाद कितनी प्रतिलिपि चाहिए उसे चुन कर आवेदन करे वाले बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद प्रतिलिप किस वर्ष की चाहिए वो वर्ष सेलेक्ट करना है और फिर प्रयोजन सेलेक्ट करना है।
अब आवेदन जमा करने वाले बटन पर क्लिक करना है।
अब आपको प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए राज्य द्वारा निर्धारित की गई फीस भुगतान करनी है।
फीस भुगतान करने के लिए भुगतान करें वाले बटन पर क्लिक करें।
अब भुगतान आप अपने डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड के द्वारा या अन्य ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं।
अब दोबारा से लॉगिन करके mp bhulekh प्रतिलिपि डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
जिस प्रतिलिप के लिए आपने आवेदन किया था वह प्रतिलिपि अब डाउन लोड होने के लिए तैयार है।
आप इसको सेव कर सकते हैं , पीडीएफ बना सकते हैं या फिर प्रिंट दे सकते हैं।
अब इस तरह की B- 1 रिकॉर्ड की कॉपी आपके स्क्रीन पर मौजूद होगी।
इस कॉपी पर किसी के हस्ताक्षर की जरूरत नहीं होती
कांटेक्ट अस
Commissioner Land Records & Settlement
Moti Mahal, Gwalior, Madhya Pradesh 474007
Email – [email protected]
Helpline Number / Toll free Number
18002336763
3 thoughts on “MP bhulekh से खसरा खतौनी बी – 1 नक्शा और अन्य जमीन सम्बंधित रिकार्ड्स , mp bhuabhilekh नया रजिस्ट्रेशन और लॉगिन प्रोसेस”