Advertisements

आज से इस राज्य में मिलेगा केवल 450 रूपये का LPG गैस सिलेंडर

सरकार कई राज्यों में नए साल पर सच में नई और अच्छी खबरे लेकर आई हैं। जहाँ पर रसोई गैस सिलेंडर आजकल गरीब परिवारों पर बोझ बनता जा रहा है वहीँ सरकार ने फैसला लिया है की लोगो को मात्र 450 रूपये में गैस सिलेंडर दिया जायेगा और लोगो को कुछ महंगाई में रहत दी जाएगी। सच में ये लोगो के लिए एक बहुत बड़ी रहत होगी क्योंकि कहाँ कुछ दिन पहले सिलेंडर का भाव 1100 से भी ऊपर था और फिर सरकार ने सीधा 200 रूपये का रसोई गैस के सिलेंडर का भाव कम किया। लेकिन अब सरकार ने LPG सिलेंडर का भाव सीधा 900 रूपये 450 कर दिया है और लोगो के रसोई के खर्चे को कम कर दिया है।

Advertisements


रसोई गैस के दाम घाटे राजस्थान में


अभी रसोई गैस के सिलेंडर के भाव में यह कटौती राजस्थान सरकार ने की है। राजस्थान में नव निर्मित BJP की सरकार ने लोगो को रसोई गैस की कीमतों में बड़ी रहत दी है। जैसे की भारतीय जनता पार्टी ने कुछ दिन पहले राजस्थान के चुनाव में घोषणा की थी की वो लोगो को 450 का रसोई गैस सिलेंडर देने वाले हैं तो जैसे ही राज्य सरकार में सरकार बनी और सरकार बनते ही वहां के युवा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीधा सिलेंडर का भाव 900 रूपये से घटाकर 450 रूपये कर दिया है। और ये नई कीमते राज्य में लागू भी हो चुकी हैं।


जानिए किन लोगो को होगा फायदा


दोस्तों नए रसोई गैस के भाव राज्य के गरीब लोगो को मिलने वाले हैं। राज्य में जितने भी BPL परिवार हैं यानी गरीबी रेखा से निचे जो परिवार हैं जिनके पास ये राशन कार्ड हैं उन परिवारों के ये फायदा मिलने वाला है। और इसके आलावा जिन परिवारों के पास उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन हैं उन परिवारों को भी घाटी हुई कीमतों का फायदा मिलने वाला है।

फिलहाल सरकार ने ये फायदा केवल गरीब लोगो को देने के फैसला किया है लेकिन अन्य वर्गो से भी गैस के दाम कम करने की आवाजे उठने लग गई हैं। अन्य वर्ग के लोग भी रसोई के खर्च से तंग आ चेके हैं और मांग करने लग गए हैं की उनको भी घाटी हुई कीमतों का फायदा मिलना चाहिए। लेकिन अभी तक सरकार ने ऐसा कोई एक्शन नहीं लिया है हो सकता है की आने वाले समय में सरकार गैस के दाम सभी लोगो के लिए भी कम कर दे क्योंकि कुछ ही दिनों में देश में चुनाव होने वाले हैं। इसलिए सरकार चुनाव के समय में कुछ दाम कम जरूर करती है।


कैसे मिलेंगे घाटे हुए गैस के दाम


ये घाटे हुए दाम आपको सीधे नहीं मिलने वाले हैं। ये सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी है। शुरू में जब आप सिलेंडर भरवाते हैं तो उसकी पूरी कीमत देनी होगी लेकिन कुछ दिन बाद ये सब्सिडी आपके बैंक खाते में डाल दी जाएगी। अतः अपने बैंक खाते को अपने आधार कार्ड से जरूर अपडेट करवाते रहना। और अगर आपके पास दो बैंक खाते हैं तो आपकी सब्सिडी उस खाते में आएगी जिस खाते में अंत में आपका आधार कार्ड अपडेट हुआ होगा। इसलिए अपनी सब्सिडी को अपने खाते में चेक करते रहना। सरकार साल में 12 सिलेंडर देने वाली है जो कम कीमत पर मिलेंगे।
अन्य राज्य के लोग अगर इस खबर को पढ़ रहे हैं तो मायुश न हो क्योंकि कुछ ही समय में देश में चुनाव होने वाले हैं। इसलिए हो सकता है की सरकार इस योजना को देश के हर राज्य में लागू कर दे और सभी लोगो को इस योजना का लाभ मिलने लग जाए।

Spread the love

Leave a Comment