Advertisements

अब बेरोजगारों को सरकार दिला रही है विदेशो में नौकरी भी और वीजा भी

अब हर गरीब का बेटा और बेटी भी कर पाएगी विदेश यात्रा और विदेश में नौकरी भी । हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है की वो अपने राज्य से बेरोजगार युवकों और युवतियों को विदेशो में भी नौकरियां दिलाएगी । ये पहल सरकार ने इजराइल में दस हजार युवकों को नौकरियां दिलाने के लिए की है । अगर आप भी रखते है विदेश में जाने और वहां नौकरी करने का शौंक तो अपना पासपोर्ट और कुछ अन्य डॉक्यूमेंट्स तैयार रखिए और साथ में अप्लाई भी करना शुरू कर दीजिए ।

Advertisements

सरकार ने की ये योजना शुरू

मित्रो, ये खुशखबरी उन सभी गरीब लोगो के लिए है जो नौकरी की तलास में बैठे है जो दिहाड़ी मजदूरी करके अपना गुजारा करते हैं क्योंकि अब कम पढ़े लिखे लोगो के लिए भी विदेश जाने का अवसर आया है। हरियाणा सरकार राज्य के मजदूर वर्ग और कम पढ़े लिखे लोगो को भी विदेश में नौकरी के लिए भेज रही है । इजराइल में जो लोग जाकर नौकरी करेंगे उनको तनख्वाह भी लाखो रुपए मिलने वाली है।

अब आपको नौकरी, वीजा, हवाई टिकट की चिंता नहीं वो सब सरकार संभाल लेगी। जी हां आपको अभी तक ये यकीन नहीं हुआ होगा कि ऐसा भी कुछ हो सकता है। बिलकुल हो सकता है क्योंकि अब कुछ ही दिनों में चुनाव होने वाले हैं और सरकार को बेरोजगारी के आंकड़े घटाने है और इसी लिए सरकार वो सभी संभव प्रयास कर रही है जिनसे देश या राज्य में बेरोजगारी के आंकड़े कम किए जा सकें । इसलिए अभी भीगे आप इस मौके का फायदा नही ले सके तो आपको फिर अगले पांच साल इंतजार करना पड़ सकता है

योजना क्या है और कैसे काम करेगी

दोस्तो हाल ही में हरियाणा सरकार ने इजराइल सरकार से समझौता किया है को वो 10000 लोगो को इजराइल नौकरी के लिए भेजेगी । ये नौकरियां हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत दी जायेंगी । इसमें वो सभी गाइडलाइन फॉलो की जायेंगी जो राज्य में फॉलो की जाती हैं । इजराइल सरकार इन लोगो को शुरुआत में कम से कम एक लाख चौतीस हजार रुपए की तनख्वाह देगी ।

हरियाणा से ऐसे लोगो को बुलाया जा रहा है को इजराइल में काम करना चाहते है, वहां जाकर पैसा कमाना चाहते है । इजराइल सरकार अन्य सभी खाने पीने, रहने, पढ़ने का प्रबंध स्वयं करने वाली है। जो लोग इस योजना के लिए सलेक्ट होंगे वो अपने परिवार को भी अपने पास बुला सकते हैं 

ये भी पढेंआज से इस राज्य में मिलेगा केवल 450 रूपये का LPG गैस सिलेंडर

इजराइल सरकार क्यों बुला रही है ये वर्कर

दोस्तो हाल ही में आपने भी पड़ा होगा को इजराइल और हमास के बीच एक छोटा सा युद्ध चला था । जिसकी वजह से इजराइल में लेबर और तकनीकी वर्करों को कमी हो गई है। हमास फिलिस्तीन का आतंकी गुट है । लड़ाई के कारण इजराइल में रहने वाले सभी फिलिस्तीनी इजराइल छोड़ कर वापिस फिलिस्तीन आ गए। इसलिए ये फिलिस्तीनी इजराइल में अनेक लेबर के कामों में भागीदारी करते थे । इनकी कमी के कारण इजराइल में भी लेबर वर्करों को कमी हो गई है । 

इजराइल में क्या काम मिलेगा 

दोस्तो जैसे उप्र बताया गया है की ये ज्यादातर काम कंस्ट्रक्शन और एग्रीकल्चर के क्षेत्र में मिलने वाले है। इजराइल को ऐसे लोगो की जरूरत है जो कारपेंटर काम करते हो, जो लोहे का काम करते हो, जो राज मिस्त्री का काम करते हो, जो लेबर का काम करते हो, जो लोहे का काम करते हो, जो खिड़की दरवाजों का काम करते हो, जो पत्थर टाइल का काम करते हो और जो खेती बाड़ी का काम करते हों ।

इजराई में जॉब पाने के लिए कैसे अप्लाई करें

दोस्तो हरियाणा सरकार ने काम हरियाणा कौशल रोजगार निगम विभाग को सोपा है। ये सभी भर्तियां कौशल रोजगार विभाग द्वारा को जा रही हैं । इसके लिए सबसे पहले आपकी उम्र 18 से 40 के बीच होनी चाहिए। अगर आप इस काम के लिए इच्छुक हैं तो आपको अपना रजिस्ट्रेशन कौशल रोजगार के अंतर्गत करवाना पड़ेगा। कौशल रोजगार आपकी योग्यता के आधार पर ही आपका चयन करेगा। सबसे अच्छी बात ये है को इस योजना में अति गरीब लोगो को शामिल किया गया है।

इसके रजिस्ट्रेशन के लिए आपको KKY की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको शिक्षा कम से कम 8 वी या 10 वी पास होनी चाहिए। आपके पास हरियाणा का निवासी होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए जिसमे प्रिवर पहचान पत्र भी चलेगा।

Spread the love

Leave a Comment