पीएम किसान सम्मान निधि योजना 13वीं किस्त लाभार्थी सूची- पात्र और अपात्र सूची कैसे देखें
सभी किसान भाइयों को पता है की अभी किसान सम्मान निधि योजना की 13 वी इन्सटॉलमेंट बैंक में आने वाली है। लेकिन अबकी बार काफी किसानो का नाम इस लिस्ट से कटने वाला भी है। कुछ किसान तो ऐसे हैं जो अपात्र पाए गए हैं , कुछ किसान ऐसे हैं जिन्होंने अपनी आधार KYC नहीं करवाई है और कुछ किसानो की ऑनलाइन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गई है। इससे पहले की आपकी भी यह इन्सटॉलमेंट रूक न जाए तो आप को भी अपना नाम सूची में देख लेना चाहिए , ये कई सूचियां हैं जैसे पात्र सूची , अपात्र सूची , रिजेक्टेड सूची और प्रोसेसिंग सूची।
Table of Contents
PM Kisan Samman Nidhi पात्र लाभार्थी सूची ऐसे देखे

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
फार्मर्स कॉर्नर में “लाभार्थी सूची” पर क्लिक करें
अपना गांव और जिला, तालुका चुनें
“रिपोर्ट प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करें
पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त के लिए पात्र लाभार्थी सूची आपके स्क्रीन पर दिखाई देगी। इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते हैं।
PM Kisan Samman Nidhi अपात्र लाभार्थी सूची देखना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
“Payment Successful ” के अंतर्गत “डैशबोर्ड” पर क्लिक करें
अपना राज्य, जिला, तालुका और गांव चुनें
“सबमिट” बटन पर क्लिक करें
डैशबोर्ड में, “Aadhar Authontication ” पर क्लिक करें
आपके द्वारा चुने गए तालुका और गाँव की सूचि में अपना नाम देखे। अगर आपका नाम इस सूचि में नहीं है तो या तो आपका नाम पात्र लिस्ट में मिलेगा या अभी थे प्रोसेसिंग लिस्ट में मिलेगा।
PM Kisan Samman Nidhi ऑनलाइन रिजेक्टेड सूचि इस प्रकार से देखें।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
Village Dashboard में अपने राज्य का नाम , अपने जिले का नाम , अपने तालुका का नाम और अपने गांव का नाम सेलेक्ट करें।
सभी डिटेल्स सेलेक्ट करने के बाद submit पर क्लिक करें।
निचे में टोटल registration received, total accepted, total rejected और total pending की संख्या स्क्रीन पर आ जाएगी।
इसके निचे इन सभी सूचियों में अपने गांव के किसानो का नाम भी देख सकते हैं।
1 thought on “PM Kissan Samman Nidhi-13 वी क़िस्त की लिस्ट इन लोगो को मिलेगा पैसा”