Advertisements

UP Pension Scheme, SSPY up gov in पर ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस, पेंशन स्टेटस और पेंशन लाभार्थी लिस्ट 2021

sspy | sspy-up.gov.in | sspy-up.gov.in widow pension | sspy up | sspy up gov in | sspy-up.gov.in vidhwa pension | pension form pdf download

Advertisements

पेंशन के महत्त्व का मतलब उन लोगो को पता है जिनकी दो वक्त की रोटी पेंशन के सहारे चलती है।  भारत की जनता का एक बड़ा हिस्सा पेंशन के सहारे जीवन यापन करता है चाहे वह वृद्धावस्था पेंशन हो, दिव्यांग पेंशन , या फिर विधवा पेंशन।  अब तो सरकार ने किसानो के लिए भी पेंशन की व्यवस्था की है जिसको  PM किसान सम्मान निधि योजना के नाम से जाना जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी sspy-up.gov.in के तहत अपनी जनता के लिए कई UP pension schemes योजनाओ का आयोजन किया है। 

sspy

Table of Contents

उत्तर प्रदेश पेंशन योजना SSPY

आज हम अपने लेख में उत्तर प्रदेश पेंशन योजना (SSPY ) के बारे में विस्तार से बताएँगे की राज्य सरकार ने राज्य में कौन कौन सी पेंशन योजनाओ  की शुरुआत की  है और उन पेंशन योजनाओ का लाभ कौन कौन उठा सकता है, पेंशन लाभ कैसे लिया जा सकता है या फिर पेंशन का लाभ लेने के लिए किन किन कागजात की जरूर पड़ती है।

उत्तर प्रदेश  में सरकार द्वारा sspy-up.gov.in चलाई जाने वाली पेंशन योजनाएं

प्रिय पाठको अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य से सम्बन्ध रखते हैं और ये जानना चाहते है की राज्य में सरकार द्वारा कौन कौन सी पेंशन योजनाएं राज्य चलाई जा चुकी है , इन योजनाओ में से कुछ मुख्य पेंशन योजनाए इस प्रकार है।

विकलांग पेंशन योजना

वृद्धावस्था पेंशन योजना

कुष्ठ रोगियों के लिए पेंशन

निराश्रित महिला पेंशन

इसके आलावा भारत सरकार द्वारा भी निम्नलिखित पेंशन योजनाएं चलाई गई जो इस प्रकार से हैं

वृद्धावस्था पेंशन योजना

विधवा पेंशन योजना

 दिव्यांग पेंशन योजना

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

स्वच्छ भारत मिशन

पी एम सर्वनिधि योजना

आयुष्मान भारत योजना

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना।

उत्तर प्रदेश shadi anudan ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना SSPY  Old Age Pension Scheme

उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन SSPY योजना इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत आती है। SSPY पेंशन योजना भारत सरकार और प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयासों से समाज कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 1994 में शुरू किया गया था। इस योजना का मुख्या उद्देस्य राज्य के वृद्ध व्यक्तियों को पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करना था।

वृद्धावस्था के अंतर्गत दी जाने वाली राशि

SSPY UP पेंशन योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर समाज से आने वाले लोग यानी BPL श्रेणी में जो लोग वर्ष 2002 में शामिल किये गए थे उन परिवारों के 60 वर्ष से ऊपर की आयु के बुजुर्गो को 300 रूपये प्रति महीना के हिसाब से साल में टोटल राशि दो बार दी जाती है।  यह राशि सीधा बुजुर्गो के बैंक खातों में डाली जाती है। इस राशि में राज्य सरकार 200 रूपये तथा केंद्र सरकार 100 रूपये का योगदान करती है।  इसके आलावा दिनांक 1 -4 -2011 से जो बुजुर्ग 80 वर्ष पार कर जाते हैं उनको केंद्र सरकार की तरफ से 100 रूपये की बजाय 500 रूपये का पेंशन के रूप में योगदान दिया जाता है।

उत्तर प्रदेश sspy up पेंशन योजनाएं

उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना

वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत सरकार वरिष्ठ लोगो की वित्तीय सहायता करती है।  इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार भी अपने राज्य के वरिष्ठ नागरिको जो 60 से ऊपर के है को 800 रूपये महीना वित्तीय सहायता करती है  जिससे की बुजुर्ग व्यक्ति अपना जीवन यापन ठीक तरह से चला सके और रोज मर्रा की जरूरतों के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फ़ैलाने पड़े।  उत्तर प्रदेश सरकार ने यह योजना वरिष्ठ नागरिको के कल्याण के लिए शुरू की है।  पहले इस योजना के तहत 750 रूपये का प्रोत्साहन दिया जाता था लेकिन अब इसको बड़ा कर 800 रूपये कर दिया गया है।

 उत्तर प्रदेश sspy-up.gov.in widow pension

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की निराश्रित महिलाओ और विधवा महिलाओ के लिए विडो पेंशन योजना चलाई है जिसके माध्यम से राज्य सरकार विधवा महिलाओ को 500 रूपये महीने की पेंशन देती है।  इस योजना के माध्यम से राज्य की वित्तीय रूप से कमजोर विधवा महिलाओ को एक जीवन यापन करने में सहायता मिलती है और समाज में आर्थिक रूप से पिछड़ी कुछ श्रेणियों की विधवा महिलाओ के लिए यह योजना एक वरदान साबित हुई है।

SSPY UP विकलांग पेंशन योजना

SSPY पेंशन योजना के तहत राज्य सरकार शारीरिक रूप से दिव्यांग नागरिको को भी एक निर्धारित राशि मासिक रूप में देती है। इस योजना के अंतर्गत दिव्यांग नागरिको को 500 रूपये की मासिक पेंशन मिलती है। इस योजना का लाभ केवल उन्ही लाभार्थियों को मिल सकता है जो कम से कम 40 % विकलांगता की श्रेणी में आते हैं और उनके पास सम्बंधित अधिकारी द्वारा जारी किया गया 40 % विकलांगता का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।  इस योजना के अंतर्गत विकलांग लोगो को एक आर्थिक मदद मिलती है।

IGRSUP Portal | स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन

SSPY up gov in Pension के अंतर्गत आने वाले लोगो की संख्या

उत्तर प्रदेश राज्य के कल्याणकारी विभाग द्वार इस पेंशन योजना का वितरण किया जाता है।  जैसे की हम अपने लेख में पहले ही बता चुके हैं की यह पेंशन केंद्र सरकार और  राज्य सरकार द्वारा सयुंक्त प्रयाश से चलाई जाती है।  दोनों सरकारे गरीब तबके के अंतर्गत आने वाले बुजुर्गो को पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता देते हैं।  सरकार द्वारा दिए जाने वाले आंकड़े के अनुसार लगभग 3825688 वृद्ध लोगो को इस योजना का लाभ मिला है।

कुछ अपडेटेड आंकड़े इस प्रकार से हैं

  • वृद्धावस्था – 4987054
  • निराश्रित – 2606213
  • दिव्यांग – 1090436
  • कुष्ठवस्था -11324

उत्तर प्रदेश SSPY-up.gov.in योजना की चयन प्रक्रिया

SSPY UP पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों की चयन प्रक्रिया ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में अलग तरिके से की जाती है।  ग्रामीण क्षेत्रो में लाभार्थियों का चयन ग्राम पंचायत तथा  शहरों में उपजिलाधिकारी /City Megistate के द्वारा किया जाता है।

ग्राम पंचायत लाभार्थी प्रार्थियों की जानकारी खंड विकास अधिकारी तक पहुंचती है और खंड विकाश अधिकारी द्वारा  जिला अधिकारी के कार्यालय तक पहुँचाया जाता है और फिर प्रार्थियो की योग्यता की जाँच करने के बाद पेंशन उनके बैंक खातों में डायरेक्ट भेजी जाती है।

SSPY UP वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस

उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई किया जा सकता है।  SSPY पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने का प्रोसेस इस प्रकार है।

सबसे पहले आप SSPY  को गूगल में लिखे।

इसके बाद SSYP पोर्टल की एक अभिकारिक वेबसाइट लिस्ट में नजर आएगी

अब sspy up gov in की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना है।

SSPY up gov in की वेबसाइट पर आपको कई लिंक नजर आएंगे।

अब आपको ऑनलाइन अप्लाई करे “Apply Now ” वाले लिंक पर क्लिक करना है।

SSYP-online-application

Apply Now लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।

इस पेज पर चार लिंक होंगे

New Entry Form

Edit Saved Form / Final Submit

View Application Form

User Manual

अब आपको सबसे ऊपर वाले लिंक New Entry Form पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने SSPY पेंशन का फॉर्म खुल जायेगा।

इस फॉर्म में आपको निमिन्लिखित फ़ील्ड्स भरनी है जैसे की

जनपद का नाम , ग्राम या शहर का नाम , तहसील का नाम , आवेदक का नाम , लिंग , पिता या पति का नाम , माकन नंबर , लोकैलिटी, गली नंबर , पूरा पता भरने के बाद रंगीन फोटो अपलोड करना है।

श्रेणी तथा उपश्रेणी भरने के बाद जन्म तिथि भरनी है।

अपना जन्म प्रमाण पत्र अपलोड करना है।

पहचान पात्र नंबर भरना है  पहचान पत्र को अपलोड भी करना है।

अपनी मोबाइल नंबर भरना है।

इसके बाद बैंक की डिटेल भरनी है और फिर परिवार की आय का विवरण भरना है।

आय प्रमाण पत्र अपलोड करना है।

अब 5 डिजिट का दिया गया कॅप्चा कोड  और सेव का बटन प्रेस करना है।

इस प्रकार आपकी SSPY up scheme के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन आगे भेज दी जाएगी।

आवेदन को ऑनलाइन सबमिट करने के बाद अपने फार्म का प्रिंटआउट निकलना है और उसके साथ वो सभी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी संलग्न करनी है जो ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड की गई है।   इन सभी डाक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन को जिला समाज कल्याण अधिकारी या जिला प्रोबेशन अधिकारी या जिला विकलांग अधिकारी के ऑफिस में उसी महीने के अंदर जमा करवानी है।  इसके बाद जनपद स्तर पर इससे सम्बंधित अधिकारी द्वार आपकी ऑनलाइन एप्लीकेशन को आपके डाक्यूमेंट्स के साथ वेरीफाई किया जायेगा और आपकी रसीद generate की जाएगी।

हर साल मई और जून के महीनो में योजना के लाभ  लेने वाले लाभार्थियों की जाँच की जाती है और जो लाभार्थी मृतक और अपात्र होते है उनको योजना की लिस्ट में हटा दिया जाता है।

उत्तर प्रदेश जनसुनवाई समाधान

sspy-up.gov.in widow pension Scheme के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन में बदलाव / Edit करने का प्रोसेस.

उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन में बदलाव / Edit भी  किया जा सकता है।  SSPY पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन में बदलाव करने का प्रोसेस इस प्रकार है।

सबसे पहले आप SSPY  को गूगल में लिखे।

इसके बाद SSYP पोर्टल की एक अभिकारिक वेबसाइट लिस्ट में नजर आएगी

अब SSPY की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना है।

SSPY की वेबसाइट पर आपको कई लिंक नजर आएंगे।

अब आपको ऑनलाइन अप्लाई करे “Apply Now ” वाले लिंक पर क्लिक करना है।

Apply Now लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।

इस पेज पर चार लिंक होंगे

New Entry Form

Edit Saved Form / Final Submit

View Application Form

User Manual

अब आपको सबसे ऊपर वाले लिंक Edit Saved Form / Final Submit पर क्लिक करना है।

एक नया पेज खुल जायेगा अब आपको स्कीम का नाम सेलेक्ट करना है।

sspy-application-Edit

उसके बाद जनपद का नाम चुनना है।

और अब रजिस्टर नंबर खली जगह पर डालना है।

कॅप्चा कोड डालना है और सर्च के बटन पर क्लिक करना है।

सर्च  करने के बाद आपकी अप्लीकेशन स्क्रीन पर दिखाई देगी।

अब  एप्लीकेशन के सामने EDIT वाले बटन पर क्लिक करना है और जो जानकारी आपको edit करनी है उसको आराम से एडिट कर सकते हैं।

वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन देखने View Application Form का प्रोसेस.

उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना की एप्लीकेशन को ऑनलाइन भी देखा जा  सकता है।  SSPY पेंशन योजना की एप्लीकेशन को ऑनलाइन देखने के  प्रोसेस इस प्रकार है।

सबसे पहले आप SSPY  को गूगल में लिखे।

इसके बाद SSYP पोर्टल की एक अभिकारिक वेबसाइट लिस्ट में नजर आएगी

अब SSPY की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना है।

SSPY की वेबसाइट पर आपको कई लिंक नजर आएंगे।

अब आपको ऑनलाइन अप्लाई करे “Apply Now ” वाले लिंक पर क्लिक करना है।

Apply Now लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।

इस पेज पर चार लिंक होंगे

New Entry Form

Edit Saved Form / Final Submit

View Application Form

User Manual

अब आपको सबसे ऊपर वाले लिंक View Application Form पर क्लिक करना है।

एक नया पेज खुल जायेगा अब आपको स्कीम का नाम सेलेक्ट करना है।

उसके बाद जनपद का नाम चुनना है।

और अब रजिस्टर (registration ) नंबर खाली  जगह पर डालना है।

कॅप्चा कोड डालना है और सर्च के बटन पर क्लिक करना है।

सर्च  करने के बाद आपकी अप्लीकेशन स्क्रीन पर दिखाई देगी।

वृदावस्था / निराश्रित महिला / विकलांग  पेंशन योजना के लिए अप्लाई  करने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

जैसे की आप जानते हैं की वृद्धावस्था , निराश्रित, और विकलांग पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई किया जा सकता है लेकिन इनमे से किसी भी पेंशन योजना  के लिए अप्लाई करने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने आवश्यक है जो इस प्रकार हैं।

कैंडिडेट का फोटोग्राफ

जन्म / आयु प्रमाण पत्र Birth/Age Certificate

पहचान पत्र जैसे की वोटर आई डी , आधार कार्ड , राशन कार्ड

बैंक की पास बुक

आय प्रमाण पत्र जो की किसी सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत किया गया हो।

SSPY-up.gov.in widow pension के लिए भरी जाने वाली अतितिक्त जानकारी

बॉलिंग और नाबालिंग बच्चो की कुल संख्या

भरण पोषण करने में समर्थ है या नहीं

पति की मृत्यु की तिथि

पति का मृत्यु प्रमाण पत्र

विकलांग पेंशन के लाभार्थी के लिए अतितिक्त डाक्यूमेंट्स

विकलांगता का प्रकार

विकलांगता का प्रतिशत

विकलांगता प्रमाण पत्र संख्या

विकलाँगता प्रमाण पत्र जारी करने की तिथि

विकलाँगता प्रमाण पत्र अपलोड करना है

UP Pension Scheme SSPY लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया

जैसे की SSPY पेंशन धारको की लिस्ट आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं।

इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

इसके बाद आप होम पेज पर पहुँच जायेंगे।

होम पेज पर आने के बाद पेंशनर सूची का एक लिंक दिया गया है इसमें आपको वर्ष के अनुसार लिस्ट दी गई है।

वर्ष 2021 की पेंशन लिस्ट देखें के लिए सीधा वर्ष  पेंशनर सूची 2020 -2021  के लिंक पर क्लिक करेंगे।

इसके बाद आपके सामने  SSPY पेंशन लाभार्थियों की लिस्ट डिस्ट्रिक्ट वाइज खुल जाएगी।

आप जिस भी डिस्ट्रिक्ट से सम्बन्ध रखते हैं उस डिस्टिक्ट के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

 इसके बाद डिस्ट्रिक्ट लिस्ट पर क्लिक करने के बाद खंड के अनुसार पेंशन धारको का लिंक खुल जायेगा।

अपने खंड अनुसार लिंक पर क्लिक करना है

खंड अनुसार लिंक पर क्लिक करने के बाद ग्राम पंचायत अनुसार लिंक खुल जायेगा।

अपने ग्राम पंचायत वाले लिंक पर क्लिक करना है।

ग्राम पंचायत पेंशन धारको की लिस्ट पर क्लिक करना है।

ग्राम पंचायत के नाम के दाई तरफ “कुल पेंशनर्स ” के निचे एक संख्या दी गई है जिसका रंग नीला है यह एक लिंक है इस लिंक पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप संख्या वाले लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके गावं में जितने पेंशन धारक है उन सभी का नीम स्क्रीन पर दर्शित होगा।

यहाँ से आप अपने नाम का स्टेटस जान सकते हैं।

SSPY पेंशन योजना की एप्लीकेशन का स्टेटस जानने का प्रोसेस

सबसे पहल आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।

इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।

होम पेज पर आवेदन की स्थिति (Check Application Status ) वाले लिंक पर क्लिक करना है।

अब आप एक नए वेब पेज पर पहुँच जायेंगे यहाँ पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे

Step-1.पासवर्ड बनाने हेतु पंजीकरण करें

Step-2.आवेदन की स्थिति जानने हेतु लॉगिन करें

Step-3.आवेदन की स्थिति जानने हेतु दिशा निर्देश

सबसे पहले आपको अपने पोर्टल में लॉगिन करने के लिए पासवर्ड generate करना है।

इसके बाद आपको अपना स्कीम नाम सेलेक्ट करना है।

अब एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है।

अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना है।

इसके बाद 5 अक्षरों वाला कैप्चा कोड डालना है

और सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना है।

आपके सामने स्क्रीन पर आपकी अप्लीकेशन का स्टेटस खुल जायेगा

SSPY पेंशन योजना के लिए पासवर्ड बनाने का प्रोसेस

यदि कोई भी कैंडिडेट अपनी पेंशन एप्लीकेशन का स्टेटस जनन चाहता है तो सबसे पहले उसके sspy-up.gov.in की वेबसाइट पर अपना पासवर्ड बनाना होगा।   पासवर्ड बनाने का प्रोसेस इस प्रकार से है।

पेंशन लाभार्थी को अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए पासवर्ड के द्वार लॉगिन करना जरूरी है।

यदि लॉगिन करने के लिए लाभार्थी के पास पासवर्ड नहीं है तो उसको पासवर्ड बनाना होगा।

सबसे पहल “रजिस्ट्रेशन ” का ऑप्शन चुनना है।

अब लाभार्थी ने कोनसी स्कीम के लिए अप्लाई किया है उस स्कीम को सेलेक्ट करना है।

अपना रजिस्ट्रेशन संख्या और बैंक अकाउंट नंबर डालना है। 

अब कैप्चा कोड को भरने के बाद सबमिट  बटन पर क्लिक करना है।

ये सभी जानकारी भरने के बाद जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो स्क्रीन पर एक पासवर्ड मिलेगा।

SSPY पेंशन पोर्टल पर प्रथम पासवर्ड बदलना

जैसे की ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार पासवर्ड बनाना अनिवार्य है उसी प्रकार इस पासवर्ड को प्रथम बार इस्तेमाल करने के लिए बदलना जरूरी है।

आवेदन हेतु लगीं करने के लिए रजिस्ट्रेशन संख्या एवं प्रथम बार पंजीकरण में प्राप्त पासवर्ड को भरकर “Log in With Password” के बटन पर क्लिक करना है।

अगली स्क्रीन पर पासवर्ड बदलने के लिए जो पहली बार में पासवर्ड मिला है उसको डालना है और जो नया पासवर्ड आप बदलना चाहते हैं उसको डालना है , नया  पासवर्ड दो बार भरना है।

sspy-password

बदला हुआ पासवर्ड ध्यान से अपने पास रखना है क्योंकि हर बार लॉगिन करते वक्त यह काम आएगा।

Spread the love

2 thoughts on “UP Pension Scheme, SSPY up gov in पर ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस, पेंशन स्टेटस और पेंशन लाभार्थी लिस्ट 2021”

Leave a Comment