SWAYAM भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसे शिक्षा नीति के तीन कार्डिनल सिद्धांतों, एक्सेस, इक्विटी और क्वालिटी को प्राप्त करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस प्रयास का उद्देश्य सबसे अधिक वंचितों को सर्वोत्तम टीचिंग लर्निंग संसाधन पहुँचाना है। SWAYAM उन छात्रों के लिए डिजिटल डिवाइड को पाटने का प्रयास करता है जो अब तक डिजिटल क्रांति से अछूते रहे हैं और ज्ञान अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा में शामिल नहीं हो पाए हैं।

SWAYAM डिजिटल इंडिया मुहीम का एक हिस्सा है जिसका उद्देस्य भारत में डिजिटल तरीको से शिक्षा का विस्तार करना है। स्वयं (MHRD) मिनिस्ट्री ऑफ़ ह्यूमन रिसोर्स एंड डेवलपमेंट का एक इनिशिएटिव है जिसके तहत (MHRD) ने गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया और AICT से मिलकर माइक्रोसॉफ्ट की सहायता से बच्चो के लिए फ्री में ऑनलाइन कोर्सेज की शुरुआत की है। MHRD ने इंडिया की टॉप यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरो को ऑनलाइन कोर्स तैयार करने को बोला गया जिससे देश के दूर दराज के बच्चो को इन कोर्सो से लाभ पहुँचाया जाये।
Table of Contents
How Swayam Works?
SWAYAM पोर्टल एक ऐसा मंच है जिसमें कक्षा 9 से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की कक्षाओं में पढ़ाए जाने वाले सभी पाठ्यक्रमों की मेजबानी किसी भी समय किसी के भी द्वारा एक्सेस की जा सकती है। सभी पाठ्यक्रम इंटरैक्टिव हैं, जो देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए हैं और किसी भी शिक्षार्थी के लिए मुफ्त उपलब्ध हैं। इन पाठ्यक्रमों को तैयार करने के लिए देश भर के 1,000 से अधिक विशेष रूप से चुने गए संकाय और शिक्षकों ने भाग लिया है।
SWAYAM पर होस्ट किए गए पाठ्यक्रम 4 quadrants में हैं – (1) वीडियो लेक्चर, (2) विशेष रूप से तैयार की गई पठन सामग्री जिसे डाउनलोड / प्रिंट किया जा सकता है (3) परीक्षण और क्विज़ के माध्यम से स्व-मूल्यांकन परीक्षण और (4) Doubts क्लियर करने के लिए एक ऑनलाइन डिस्कशन फोरम ।लर्निंग अनुभव को समृद्ध बनाने के लिए ऑडियो-वीडियो और मल्टी-मीडिया और अत्याधुनिक शिक्षा विज्ञान / प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है।
सर्वोत्तम कंटेंट तैयार करने और वितरित करने के लिए नौ राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर नियुक्त किये गए हैं जो इस प्रकार से हैं :
स्व-पुस्तक और अंतर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रमों के लिए एआईसीटीई (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद)
इंजीनियरिंग के लिए NPTEL (नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एनहांस्ड लर्निंग)
गैर-तकनीकी स्नातकोत्तर शिक्षा के लिए यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग)
अंडर-ग्रेजुएट शिक्षा के लिए सीईसी (कंसोर्टियम फॉर एजुकेशनल कम्युनिकेशन)
स्कूल शिक्षा के लिए NCERT (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद)
स्कूल शिक्षा के लिए NIOS (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान)
बाहर के छात्रों के लिए इग्नू (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय)
IIMB (भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर) प्रबंधन अध्ययन के लिए
शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए NITTTR (राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान)
SWAYAM के माध्यम से दिए गए पाठ्यक्रम शिक्षार्थियों के लिए नि: शुल्क उपलब्ध हैं, हालांकि SWAYAM प्रमाण पत्र चाहने वाले शिक्षार्थियों को अंतिम प्रस्तावित परीक्षाओं के लिए पंजीकरण करना चाहिए जो एक शुल्क के तहत आते हैं और निर्दिष्ट तिथियों पर निर्दिष्ट केंद्रों में कैंडिडेट भाग लेते हैं। प्रमाण पत्र के लिए पात्रता की घोषणा पाठ्यक्रम पृष्ठ पर की जाएगी और शिक्षार्थियों को इस मानदंड के मिलान होने पर ही प्रमाणपत्र मिलेगा। इन पाठ्यक्रमों के लिए क्रेडिट ट्रांसफर को मंजूरी देने वाले विश्वविद्यालय / कॉलेज इन पाठ्यक्रमों में प्राप्त अंकों / प्रमाणपत्र का उपयोग कर सकते हैं।
SWAYAM के अंतर्गत निमिन्लिखित चार तरह की केटेगरी आती हैं
- School Education
- Out of School Education
- Under Graduate Education
- Post Graduation Education
SWAYAM के कुछ कोर्सेस इस प्रकार से हैं
ANIMATIONs
MCO-03: Research Methodilogy and Statistical
Mnr 002: Agriculture Policy: formulation
MS-21: Social Processes and Behaviour Issues
ANCIENT GREEK AND MEDIEVAL PHILOSOPHY
Abnormal Psychology
Academic Research & Rport Writing – January 2021
Academic Writing Access to Justice
Accountancy XI Part -I
Accountancy XII Part -I
Accountancy XII Part – II
Accreditation for Diploma Engineering Programme
Accredition for Undergraduate Engineering
Advanced C++
Advanced Constitutional Law
Advanced Corporate Strategy
Advertising
Agricultural Geography
Algebra and Trigonometry
Analytical Techniques
Android app using kotlin
Apparel Desinging
Applications of GeoGebra
Applied Bayesian for
Applied entomology
Applied Fields of Psychology
Swayam पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे
गूगल में SWAYAM को सर्च करे।
सबसे ऊपर SWAYAM सेंट्रल की वेबसाइट का लिंक दिखाई देगा
इस लिंक पर क्लिक करे तो SWAYAM की वेबसाइट खुल जाएगी

वेबसाइट के दाई तरफ लॉगिन / रजिस्ट्रेशन का बटन दिया गया है
इस बटन पर क्लिक करे , अगर आपके पास स्वयं की लॉगिन आई डी पासवर्ड नहीं है तो निचे Sign Up Now के लिंक पर क्लिक करे।

Swayam Registration के लिए Username, New Password , Confirm New Password और Email Address डाले।
इसके बाद यह पोर्टल आपके ईमेल पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजेगा, आपको वह वेरिफिकेशन कोड यहाँ पर डालकर Create के बटन पर क्लिक करना है।
इस प्रकार से आपकी Swayam पोर्टल की लॉगिन आई डी क्रिएट हो जाएगी।

इसके आलावा आप डायरेक्ट गूगल के ऑप्शन पर क्लिक करके भी Swayam पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।
Manav Sampada Registration 2021
Swayam पोर्टल पर कोर्सेस कैसे सर्च करे।
Swayam पोर्टल पर एजुकेशन कोर्सेस सर्च करने के लिए आपको Swayam की वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
इसके बाद अपनी लॉगिन आई डी या फिर गूगल ईमेल से लॉगिन करना होगा।
इसके बाद आप कोर्सेस तीन तरह से सर्च कर सकते हैं।
पहला आप अपना सब्जेक्ट सीधे सर्च बार में डालकर सर्च कर सकते हैं

और दूसरा ऊपर मेनू बार में All Courses के लिंक पर क्लिक करके भी अपना कोर्स सर्च कर सकते हैं।
तीसरा सर्च बार के बिलकुल ठीक पहले COURSES CATALOG के ड्राप डाउन पर क्लिक करके।
लिस्ट में आने वाले कुछ कोर्सेज को आप ज्वाइन कर सकते हैं और कुछ को नहीं ज्वाइन कर सकते हैं।

ऐसे कोर्सेज जिनका एनरोलमेंट ओपन है उन कोर्सेज को ज्वाइन कर सकते हैं और जिनका एनरोलमेंट क्लोज हो गया है उनको ज्वाइन नहीं कर सकते हैं।
PFMS Scholarship List 2021, अप्लाई कैसे करे
Swayam पोर्टल पर कोर्स कैसे ज्वाइन करे।
अगर आप अपने शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाना चाहते हैं और कोई भी प्रोफेशनल कोर्स फ्री में करना चाहते हैं तो Swayam पोर्टल के किसी भी कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं। Swayam पोर्टल के सभी कोर्स फ्री में उपलब्ध हैं। आप किसी भी समय किसी भी कोर्स को ज्वाइन या फिर छोड़ सकते हैं।
Swayam पोर्टल के किसी भी फ्री Course को ज्वाइन करना बड़ा ही आसान है।
सबसे पहले आपको SWAYAM की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
इसके बाद अपनी लॉगिन आई डी और पासवर्ड से लॉगिन करना है अगर लॉगिन आई डी नहीं है तो फ्री में बना सकते हैं।
अपने मन चाहे कौसे को सर्च करना है अगर इस कोर्स का स्टेटस
Upcomming(Enrollment Open) है तो आप इस कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं
और अगर कोर्स का स्टेटस Ongoing (Enrollment Closed) है तो आप इस कोर्स को ज्वाइन नहीं कर सकते।
किसी भी Upcomming(Enrollment Open) पर क्लिक करे तो इस कोर्स से सम्बंधित सभी जानकारियां स्क्रीन पर खुल जाएँगी।
जैसे की कोर्स कब शुरू होगा और कब खत्म होगा।
कोर्स के टीचर कौन हैं ओट उनको क्वालिफिकेशन क्या है।
कोर्स में सर्टिफिकेट उपलब्ध है या नहीं इत्यादि।

कोर्स ज्वाइन करने के लिए सीधा Join के बटन पर क्लिक करे।
अगले पेज पर आपको अपनी बेसिक डिटेल भरीं है।
अपनी डिटेल्स भरने के बाद निचे दो डिक्लेरेशन के ऑप्शन दिए गए हैं इन दोनों पर टिक करना है और Review and Jon the Course के बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको Thankyou for joining the course का मैसेज स्क्रीन पर नजर आएगा इसका मतलब है आपने कोर्स ज्वाइन कर लिया है।

अब आप इस कोर्स की प्रोग्रेस देख सकते हो।
कोर्स की announcements देख सकते है।
About the course के लिंक पर क्लिक करके कोर्स के बारे में जान सकते हैं।
Swayam पोर्टल पर कोर्सेज का एनरोलमेंट कैसे चेक करे।
अगर अपने स्वयं पोर्टल पर विभिन्न कोर्सेज के लिए एनरोलमेंट किया है और आप जानना चाहते हैं की कितने कोर्सेज के लिए आपने ज्वाइन किया है या फिर सीधे कोर्स के लिंक पर जाना चाहते है तो दे गई स्टेप्स को फॉलो करे।
सबसे पहले स्वयं पोर्टल खोल कर अपनी लॉगिन आई डी पासवर्ड से लॉगिन करना है।
इसके बाद आपकी लॉगिन आई डी पोर्टल के दाई तरफ दिखाई देगी।

इस लॉगिन आई डी के दाई तरफ क्लिक करे।
इस प्रकार से आपने जितने कोर्सेज को ज्वाइन किया है या फिर कम्पलीट कर लिया है उन सभी की लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी।

किसी भी कोर्स के सामने दिए गए बटन पर क्लिक करके उस कोर्स की अन्य जानकारी ले सकते हैं।
3 thoughts on “SWAYAM Online Free Courses, Registration and Login Process, Online Certification [हिंदी में]”