Advertisements

उत्तर प्रदेश shadi anudan ऑनलाइन आवेदन shadi anudan status और shadi anudan की पूर्ण जानकारी

shadi anudan | shadi anudan status | shadi anudan online | shadi anudan up | up shadi anudan

Advertisements

Shadi Anudan योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई  गई है।  इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की लड़कियों की शादी में 51000 रूपये की मदद करती है। इस  योजना की शुरुआत बजट 2016 -2017 में की गई थी।  अगर आप को भी इस योजना का लाभ उठाना है तो इस लेख को ध्यान से पड़े।

shadi-anudan

आपको इस लेख में कैसे कैसे अप्लाई करना है और कैसे कैसे लाभ उठाना है , ये सारी जानकारियां मिलेंगी।

UP shadi anudan योजना का लाभ उठाने हेतु पात्रता की जरूरी जानकारी

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवदेक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
  • लड़की की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लिए वार्षिक आय 46800 रूपये और शहरी लाभार्थी के लिए 56400 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इस योजना में सरकार द्वारा लड़की की शादी के लिए 51000 रूपये का अनुदान दिया जाता है।
  • इस योजना के तहत एक परिवार की दो लड़कियों की शादी के लिए ही अनुदान दिया जा सकता है।
  • इस योजना से मिलने वाला पैसा सीधा बैंक खाते में ही आता है।
  • लाभार्थी के पास किसी ना किसी राष्ट्रीय बैंक में खाता होना जरूरी है।
  • इस योजना में आवेदन करता शादी से 90 दिन पहले या फिर 90 दिन बाद तक ही आवदेन कर सकता है।
  • इस योजना के तहत लड़कियों को चिकित्सा सुविधा भी मुहैया कराई जाती है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी गरीबी रेखा से निचे होना जरूरी है।

Shadi Anudan UP योजना का सरकार द्वारा चलाये जाने का मुख्या उद्देस्य

  • आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की मदद करना
  • गरीब लोग लड़कियों की शादी समय पर कर पाएं।
  • लड़कियों के प्रति समाज में सकारात्मक सोच पैदा करना
  • लड़कियों की भ्रूण हत्या को बचाना
  • लड़कियों के प्रति नकारात्मक सोच को ख़त्म करना
  • यह योजना सभी गरीब , अनुसूचित जाति ,अनुसूचित  जन जाति ,अल्पसंख्यक ,आर्थिक रूप से कमज़ोर सामान्य वर्ग ,अन्य पिछड़ा वर्ग की लड़कियों की शादी के लिए है।

Shadi Anudan विवाह योजना 2020 के कुछ मुख्य अंश

योजना का नाम            

Shadi Anudan  योजना

योजना शुरू की गई        

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा

योजना के लाभार्थी    

गरीब वर्ग की लड़कियां

राशि का लाभ              

गरीब वर्ग की लड़कियों की शादी अवसर पर

एप्लीकेशन अप्लाई करने का समय   

शादी से 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक

योजना किसके तहत है      

राज्य सरकार के तहत

राज्य का नाम       

उत्तर प्रदेश

ऑफिसियल वेबसाइट    

दूसरी योजनाओ की जानकारी यहाँ से पड़ें:

[शिकायत] उत्तर प्रदेश जनसुनवाई समाधान Jansunwai portal and app

PM किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana)- हर साल 6000 रूपये का फायदा उठाने के लिये [जरूर पड़े]

shadi anudan योजना के मुख्य मिलने वाले लाभ

  • गरीब लोगो के लिए अपनी लड़कियों की शादी का सपना पूरा करना
  • आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को शादी के वक्त आर्थिक  अनुदान देना
  • ऐसे लोग जो धन के आभाव में अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पते थे वो भी अब समय पर अपनी लड़कियों की शादी कर पाएंगे।
  • सरकार के इस कदम से लोगो में लड़कियों के प्रति सकारात्मकता पैदा होगी।
  • गरीब बेटियां भी अपनी शादी के वक्त अपने सपने पुरे कर पाएंगी।
  • अनुसूचित जाति ,अनुसूचित  जन जाति ,अल्पसंख्यक ,आर्थिक रूप से कमज़ोर सामान्य वर्ग ,अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए यह योजना एक वरदान साबित होगी

इस योजना का लाभ उठाने हेतु अनिवार्य दस्तावेज

  • आवेदन कर्ता की फोटोग्राफ
  • आवेदन कर्ता की हस्ताक्षर या फिर अँगूठा एक पेपर पर लगा कर अपलोड करना है
  • आवेदन कर्ता के  पहचान पत्र की फोटोकॉपी
  • आवदेन कर्ता के बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • अटेस्टेड किया हुवा विवाह प्रमाण पत्र
  • आवेदन कर्ता का आयु प्रमाण पत्र
  • परिवार रजिस्टर की अटेस्टेड फोटोकॉपी
  • अटेस्टेड किया हुवा एजुकेशन सर्टिफिकेट जिसमे आवेदन कर्ता की जन्म तिथि लिखी हो।
  • आश्रित लाभार्थी  (डिपेंडेंट ) का फोटोग्राफ तथा  सिग्नेचर या फिर अंगूठा लगेगा।
  • पहचान पत्र , आय प्रमाण पत्र , जाती प्रमाण पत्र , बैंक पासबुक तथा शादी प्रमाण पत्र केवल पीडीऍफ़ फाइल में अपलोड करना है।
  • इस योजना में वृदावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन एवं विधवा पेंशन लेने  वालो के लिए आय प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है।

Uttar Pradesh Vivah Anudan को (shadi anudan online) ऑनलाइन अप्लाई करने का Procedure

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश विवाह योजना को गूगल पर सर्च करना है
  • उसके बाद सरकारी वेबसाइट www.shadianudan.upsdc.gov.in पर  क्लिक करना है।
shadi-anudan
  • इस वेबसाइट का होम पेज कुछ इस प्रकार होगा।
  • यहाँ पर आपको जातिगत या श्रेणी के अनुसार दिए गए लिंक पर ही क्लीक करना है।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद shadi anudan up योजना का पेज खुल जायेगा जिसमे आपको एक फॉर्म  नजर आएगा।
  • इस फॉर्म में लगभग 36 फील्ड होंगी जो आपको ध्यान से भरनी है।
  • इसमें लगभग चार भाग होते है
  • पहला आवदेक का विवरण
  • दूसरा शादी का विवरण
  • तीसरा वार्षिक आय का विवरण
  • चौथा बैंक का विवरण।
  • पहले भाग में आने वाली फ़ील्ड्स
  • पुत्री कि शादी की तारीख भरनी है
  • जनपद का नाम सेलेक्ट करना है
  • क्षेत्र शहरी या ग्रामीण को  सेलेक्ट करना है
  • तहसील को सेलेक्ट करना है
  • आवदेक का फोटो अपलोड करना है
  • पुत्री का फोटो अपलोड करना है
  • आवेदक का नाम भरना है
  • पुत्री का नाम भरना है
  • धर्म वर्ग सेलेक्ट करना है
  • जाती सेलेक्ट करनी है
  • आवेदक के पहचान पत्र की फोटो कॉपी अपलोड करनी है।
  • आवेदक के पिता या पति का नाम भरना है
  • आवेदक के लिंग को सेलेक्ट करना है
  • पुत्री के पिता का नाम भरना है
  • आवेदक विधवा या विकलांग है तो उसको सेलेक्ट करना है
  • पुत्री के साथ आवेदक का सम्बन्ध भरना है
  • आवेदक का मोबाइल नंबर भरना है
  • ईमेल एड्रेस  भरना है
  • क्या आवेदक दूसरी पुत्री के लिए आवेदन कर रहा है यहाँ हाँ या ना सेलेक्ट करना है

शादी विवरण

  • शादी विवरण में आपको दूल्हे का नाम भरना है
  • दूल्हे का पूरा पता भरना है
  • पुत्री की जन्म तिथि भरनी है
  • पुत्री की आयु कितने वर्ष की है ये भरना है
  • पुत्री की आयु प्रमाण पत्र अपलोड करना है
  • शादी का अटेस्टेड प्रमाण पत्र अपलोड करना है
  • वर कितने वर्ष का है उसकी आयु भरनी है
  • शादी का कार्ड या प्रमाण पत्र अपलोड करना है

वार्षिक आय विवरण

  • तहसीलदार द्वारा निर्गीत की गई आय भरनी है
  • आय प्रमाण पत्र की संख्या नंबर भरना है
  • आय प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी को अपलोड करना है

बैंक का विवरण

  • बैंक के  विवरण में बैंक का नाम सेलेक्ट करना है
  • बैंक की शाखा सेलेक्ट करनी है
  • बैंक का IFSC कोड भरना है
  • अपना बैंक खता नंबर भरना है
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी को अपलोड करना है
  • और अंत में ऊपर दिया गया कैप्चा कोड नंबर भरना है और सेव करना है

shadi anudan status जानने की प्रक्रिया

  • विवाह अनुदान योजना का स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले गूगल पर shadi anudan सर्च करें
  • उसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करेंगे www.shadianudan.upsdc.gov.in
  • उसके बाद shadi anudan status यानि आवेदन पत्र की स्थिति वाले लिंक पर क्लिक करेंगे
shadi-anudan-status
  • इसके बाद एक नया एप्लीकेशन फॉर्म वाला पेज स्क्रीन पर खुल जायेगा
  • इस फॉर्म में आपसे एप्लीकेशन नंबर पूछा जायेगा जो आपको अप्लाई करते वक्त मिला होगा
  • इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर  डालना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना पासवर्ड डालना होगा अगर पासवर्ड नहीं है तो निचे दाई तरफ कोने में Generate Password वाले लिंक पर क्लिक करके पासवर्ड बनाना है।
  • इसके बाद दिखाई देने वाला कोड डालना है और लॉगिन वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • आपके द्वारा अप्लाई किये गए आवेदन की जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
  • और आप  अपनी shadi anudan status एप्लीकेशन का स्टेटस जान सकते हैं
Spread the love

1 thought on “उत्तर प्रदेश shadi anudan ऑनलाइन आवेदन shadi anudan status और shadi anudan की पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment