Ration card online apply : -दोस्तों राशन कार्ड परिवार के लिए एक अहम डॉक्यूमेंट होता है जिसकी जरूरत हर समय पड़ती रहती है। कोरोना काल में तो राशन कार्ड का महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि इस समय देश की आधी से ज्यादा आबादी को सरकार मुफ्त में राशन दे रही है।

अब तो सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड भी बनाने शुरू कर दिए है। अगर आपके पास पुराना राशन कार्ड है या अभी तक कोई Ration Card नहीं बनवाया है तो आज के इस लेख में हम आपको new ration card apply online करना सिखाएंगे। इस तरिके घर बैठे ही अपना राशन कार्ड को अप्लाई भी कर पाओगे और यह बनकर भी आपके पास आ जायेगा।
Table of Contents
नया ration card online apply कैसे करें।
दोस्तों कन्या राशन कार्ड अब आप दोनों तरीको से कर सकते हैं अगर आपके पास CSC आई डी है तो भी इसे अप्लाई कर सकते हैं और अगर आपके पास CSC आई डी नहीं है तो भी आप इस राशन कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं। इस तरीके से आप अपना राशन कार्ड भी बना सकते हैं और अपने किसी मित्र या रिस्तेदार का भी नया राशन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।
दोस्तों आप चाहे तो अपने लैपटॉप या मोबाइल से ये new ration card apply कर सकते हैं। online ration card अप्लाई करने के लिए आपको राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके लिए आपको अपने गूगल सर्च बॉक्स में UMANG लिखकर सर्च करना होगा।
जैसे ही आप UMANG लिखकर सर्च करते हैं तो सबसे ऊपर सर्च रिजल्ट में www.umang.gov.in का लिंक आ जायेगा।

आपको इस लिंक पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद ये वेबसाइट खुल जाएगी जहां से आप ration card online form खोल सकते हैं। इस वेबसाइट के दाई तरफ “Login/Register” लिंक पर क्लिक करें।
New Ration Card Apply Online प्रोसेस हिंदी में
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जायेगा। अगर आपने पहले से उमंग पर रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो अपनी आई डी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें और अगर पहले से रजिस्टर नहीं किया है तो नया रजिस्ट्रेशन करें। नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी क्योंकि यह पोर्टल आपके मोबाइल पर OTP भेजने वाला है।
उमंग पर नया अकाउंट क्रिएशन करें।
अगर आपने पहले से अकाउंट नहीं बनाया है तो इस पेज पर निचे create account के लिंक पर क्लिक करें।

नया अकाउंट क्रिएट करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालें। आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा , OTP स्क्रीन पर डालें और निचे कैप्चा कोड भी स्क्रीन पर डालें।
निचे टर्म एंड कंडीशन को सेलेक्ट करें और create account के बटन पर क्लिक करें।

अकाउंट क्रिएट करने के बाद अपने अकाउंट पर लॉगिन कर लें।
अकाउंट क्रिएट करने के बाद अकाउंट रिकवरी ऑप्शन जरूर सेट कर लें , ये तीन ऑप्शन होते हैं।

पहला कोई अन्य मोबाइल नंबर डालकर , दूसरा ईमेल एड्रेस डालकर और तीसरा सिक्योरिटी क्वेस्चन को सेट करके रिकवरी ऑप्शन सेट कर सकते हैं।
अगले पेज पर बाई तरफ “service and directory” के लिंक पर क्लिक करें।

अगले पेज पर सर्च बॉक्स में Dept लिखे तो निचे “Department of Civil Supplies and Consumer Affairs का लिंक आ अजेयगा अब इस लिंक पर क्लिक करें।

अगले पेज को थोड़ा निचे स्क्रॉल डाउन करें और Apply for Ration Card के लिंक पर क्लिक करें।
New Ration Card Apply Online
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जायेगा।
अगले पेज पर online ration card application से सम्बंधित कुछ नई इंस्ट्रक्शन (हिदायते) खुल जाएँगी।

आपको ये सभी हिदायते ध्यान से पड़नी हैं और फिर Proceed पर क्लिक करें।
अगले पेज पर online ration card application form खुल जायेगा।
इस फॉर्म में आपको सबसे पहले परिवार के मुखिया का नाम, मात का नाम और पिता का नाम भरना है।

अगर मुखिया शादी शुदा है तो पति या पत्नी का नाम , जन्म तारीख , जेंडर , उम्र, मोबाइल नंबर और नॅशनलिटी भरनी है।
अगली फील्ड में आधार कार्ड और वोटर आई डी डालनी है और next पर क्लिक करें।
Family Head का वर्तमान और स्थाई पता
अगला पार्ट आपका एड्रेस डिटेल्स जिसमे एड्रेस , राज्य का नाम , जिले का नाम , तालुका और गाँव या शहर का नाम एंटर करना है और पिन कोड डालनी है।
अगर स्थाई पता और वर्तमान पता दोनों एक जैसे हैं तो चेक बॉक्स में टिक करें नहीं तो निचे अपना स्थाई पता भी भरें।

सभी डिटेल्स सही से भरने के बाद Next पर क्लिक करें।
Family Head बैंक डिटेल्स
अगले पार्ट में आपको परिवार के मुखिया की बैंक डिटेल्स भरनी है , जिसमे बैंक का नाम , ब्रांच का नाम , अकाउंट नंबर , और IFSC भरना है।
Family Head का व्यवसाय
अगले पर में परिवार के मुखिया का व्यवसाय भरना है।
व्यवसाय की फील्ड में क्लिक करते ही सभी व्यवसायों की लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में से एक व्यवसाय चुनना है।
अगली फील्ड में सैलरी या इनकम एंटर करनी है।
अगर पहले से कोई पुराना राशन कार्ड है तो अगली फील्ड में पुराना राशन कार्ड नंबर एंटर करना है।
सभी डिटेल्स डालने के बाद next पर क्लिक करें।
Ration Card Online Form गैस कनेक्शन डिटेल्स
अगला पार्ट गैस कनेक्शन डिटेल का है।
इस पार्ट में गैस कनेक्शन टाइप सेलेक्ट करना है।

गैस कंपनी का नाम सेलेक्ट करना है।
डिस्टिक्ट का नाम सेलेक्ट करना है।
एजेंसी का नाम सलेक्ट करना है।
कस्टमर का नाम भरना है और कंस्यूमर नंबर एंटर करना है।
सभी डिटेल्स सही से भरकर Next पर क्लिक करें।
New Ration Card फॅमिली डिटेल्स
इस पार्ट में आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम ऐड करना है।
परिवार के सदस्यों का नाम ऐड करने के लिए दाई तरफ Add बटन पर क्लिक करें।
यहाँ पर online ration card application फॉर्म खुल जायेगा।

सबसे पहले सदस्य का नाम डालें उसके बाद माता का नाम , पिता का नाम , अगर विवाहित है तो पति या पत्नी का नाम, जन्म तारीख , जेंडर , उम्र , मोबाइल नंबर और नॅशनलटी डालें।
बैंक डिटेल्स में बैंक का नाम , ब्रांच का नाम , अकाउंट नंबर, IFSC कोड, आधार नंबर और परिवार के मुखिया के साथ रिलेशनशिप डालकर निचे Add पर क्लिक करें।

एक सदस्य ऐड करने के बाद फिर से दूसरा सदस्य ऐड करने के लिए Add बटन पर फिर से क्लिक करें और सदस्य की डिटेल एंटर करें।
सभी सदस्यों के डिटेल्स ऐड करने के बाद निचे Next पर क्लिक करें।
New Ration डाक्यूमेंट्स अपलोड
डाक्यूमेंट्स अपलोड में आपको आई डी प्रूफ , एड्रेस प्रूफ और एफिडेविट अपलोड करना है।
आई डी प्रूफ में एक लिस्ट है उस लिस्ट से कोई भी एक आई डी प्रूफ सेलेक्ट करें और उसे स्कैन करके अपलोड करें।
ऐसे ही एड्रेस प्रूफ में भी एक एड्रेस प्रूफ सेलेक्ट करें और उसे स्कैन करके उपलोड करें।
अपनी नजदीकी कचहरी से एक एफिडेविट बनवाये और इसमें अपलोड करें।
निचे परिवार के मुखिया का एक पासपोर्ट साइज का फोटो अपलोड करें।
सबकुछ अपलोड करने के बाद निचे Preview पर क्लिक करके अपने फॉर्म को देख सकते हैं और सही से चेक करने के बाद Submit पर क्लिक करें।
Submit पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक रिफरेन्स आई डी क्रिएट हो जाएगी। या आपकी एप्लीकेशन आई डी होती है जिसे इस्तेमाल करके आप कभी भी अपने राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
इस प्रकार से आपका apply for digital ration card प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा।
ये भी पढ़ें :-
Pradhan Mantri Jivan Jyoti Bima Yojana
SAMAGRA SHIKSHA 2.0 PDF Download
नई शिक्षा निति 2022 -23 क्या है
Conclusion
दोस्तों अब पूरे देश का राशन कार्ड इसी तरिके से ही अप्लाई किया जा सकता है और उम्मीद करता हूँ की आपको निचे दिए गए सभी सवालों के जवाब मिल गए है।
जैसे : –ration card online apply delhi
ration card online apply bihar
ration card online apply up
ration card online apply odisha
ration card online apply west bengal
ration card online apply up 2020
ration card online apply pakistan
ration card online apply odisha 2021
ration card online apply telangana
bihar ration card online apply
अगर आप ऊपर दिए गए किसी भी राज्य से सम्बन्ध रखते हैं तो ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने का तरीका सभी का एक जैसा है , बस आपको अपने राज्य का नाम और डिस्ट्रिक्ट का नाम सही से सेलेक्ट करना है। दोस्तों उमंग एक राष्ट्रीय पोर्टल है जिस पर new ration card apply online 2022 किया जा सकता है। अतः अब आप कोई भी राशन कार्ड चाहे वह tnpds ration card है या rtps ration card है , ये सभी राशन कार्ड इसी तरिके से अप्लाई कर सकते हैं।