दोस्तों PM seva nidhi जिसका नाम PM Svanidhi Yojana है, एक लोन योजना है जो भारत सरकार ने 24 मार्च 2020 को शुरू की थी। इस योजना का मुख्य उद्देस्य ऐसे लोगो की सहायता करना है जो छोटे वेंडर या दुकानदार हैं जैसे की फैरीवाले , ठेले वाले, रेहड़ीवाले, ठेली वाले, जो शहर में फल , सब्जियां, स्ट्रीट फ़ूड, चाय, पकोड़ा, ब्रेड, अंडे, कपड़ा, परिधान, जुते, कारीगर उत्पाद, किताबें, स्टेशनरी आदि बेचते हैं।
कोरोना काल में ऐसे छोटे व्यवसाय करने वाले लोगो को ज्यादा नुकसान पहुंचा है क्योंकि इनके पास कम पूँजी होती है जिससे ये अपना व्यवसाय चलाते हैं और कोरोना के वक्त लॉक डाउन होने के कारण इन्हे इस पूँजी से अपना घर चलना पड़ गया। प्रधान मंत्री ने ऐसे लोगो को 2% की ब्याज दर पर ऋण देने की स्कीम निकाली है जो सभी सरकारी बैंको में , प्राइवेट बैंको में , ग्रामीण बैंको में और गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में लागू है।
Table of Contents
Pradhan Mantri Seva Nidhi Yojana के लिए पात्र वेंडर
PM Seva Nidhi Yojana उन सभी वेंडर्स के लिए लांच की गई है जो शहर में किसी न किसी तरह का सामान फैरी के रूप में बेचते हैं। इस श्रेणी में सभी तरह के फैरी वाले , ठेले वाले, रेहड़ी वाले, ठेली वाले, जो रोजाना फल , सब्जियां, जूते , कपड़े, स्ट्रीट फ़ूड , अंडे , चाय, किताबें और स्टेशनरी का सामान बेचते हैं। PM seva nidhi scheme के लिए ऐसे वेंडर ही पात्र होंगे जो 24 मार्च 2020 से पहले से ही शहर में अपना व्यवसाय चला रहे हैं।
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए वेंडर के पास कोई न कोई प्रमाण होना चाहिए की वह फैरी लगाकर सामान बेचता हैं जैसे की उसके पास कोई न कोई वेंडिंग सर्टिफिकेट या पहचान पत्र होना चाहिए या उनकी स्थानीय निकाय में फैरीवाले के तौर पर पहचान की गई है लेकिन अभी तक पहचान पत्र नहीं मिला है। लॉक डाउन डाउन के तहत राज्य और केंद्र शासित सरकारों द्वारा जारी की गई फैरी वालो की लिस्ट में जिन लोगो का नाम है उन्हें भी यह लोन मिल सकता है।
ये भी पढ़ें :
PM किसान निधि राशि का स्टेटस चेक करने का तरीका
प्रधानमंत्री आवास योजना फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लाभ ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म
Digital India Portal Registration
Pradhan Mantri Seva Nidhi Yojana के फायदे।
- PM seva nidhi scheme के तहत फैरी वालो को 10000 रूपये तक का लोन मिलता है।
- PM svanidhi loan की अवधि 12 महीनो की होती है।
- PM svanidhi loan पर इंटरेस्ट रेट में 7 % तक की सब्सिडी मिलती है।
- Pradhan mantri seva nidhi yojana के तहत ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने पर कॅश बैक भी मिलता है।
- सभी बैंक लगभग 9% के इंटरेस्ट रेट पर लोन देते हैं जिसमे सरकार 7% इंटरेस्ट रेट की सब्सिडी देती है , इसलिए किवल 2% इंटरेस्ट रेट ही देना पड़ता है।
- इस लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस या क्लोजिंग फीस नहीं लगती है।
- लोन एक साथ बंध करने पर भी सरकार सब्सिडी एक साथ दे देती है।
PM Seva Nidhi Yojana Online Apply कैसे करें
PM seva nidhi yojana online apply करने से पहले आपके पास निमिन्लिखित डाक्यूमेंट्स होने जरूरी हैं।
सबसे पहले सरकार द्वारा जारी की गई वेंडर लिस्ट में अपना नाम देख लें और अपना रेफेरेंस नंबर नोट कर लें।
अपने आई डी कार्ड की एक कॉपी या सरकार द्वारा जारी किया गया भिन्नता गुणक की कॉपी आपके पास होनी चाहिए।
आवेदन करते वक्त सिस्टम आपके लिए एक COV जारी करेगा उसे नोट कर ले।
स्थानीय निकाय द्वारा जारी किया गया एक लेटर और रिकमेन्डेशन अपने पास रखें।
वेंडर को निमिन्लिखित डिक्लेरेशन देनी होंगी।
क्या लॉक डाउन के वक्त उसे कोई सहायता राशि मिली है।
क्या वेंडर किसी वेंडिंग या हॉकर एसोसिएशन का मेंबर है।
ये सभी डॉक्यूमेंट तैयार रखने के बाद आपको pradhan mantri seva nidhi yojana loan ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा जिसका यूआरएल है pmsvanidhi.mohua.gov.in/Home/Schemes
अगली स्टेप में आपको pm seva nidhi लिस्ट में अपनी वेंडर केटेगरी सेलेक्ट करनी है।
इसके बाद ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरना है। इसके लिए आधार कार्ड चाहिए और आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर जरूर लिंक होना चाहिए।
इसके बाद सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना है।
PM Svanidhi Yojana Online Registration कैसे करें।
दोस्तों PM Svanidhi Yojana के तहत सभी फैरी वाले विक्रेताओं को 10000 रूपये तक की सहायता राशि ऋण के रूप में दी जा रही है जिसके लिए कोई गारंटी नहीं ली जा रही है। यह लोन केवल आधार कार्ड के बेस पर ही लिया जा सकता है। इस लोन पर सरकार 7% तक के इंट्रेस्ट रेट की छूट दे रही है। अगर आपको भी यह लोन लेना है दो उम्मीद करता हूँ आपने ऊपर दी गई जानकारी सही से पढ़ ली होगी जिसे pm seva nidhi eligibility के बारे में जानकारी दी गई है। इस लोन के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
PM Svanidhi Yojana Online Apply करने के लिए निचे दी गई स्टेप्स फॉलो करें।
सबसे पहले pm seva nidhi की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें।
वेबसाइट ओपन करने के बाद होम पेज पर अपनी जरूरत अनुसार लोन अप्लाई करें। दो ऑप्शन “Apply Loan 10K ” और “Apply Loan 20K ” स्क्रीन पर होंगे , अपनी जरूरत अनुसार एक ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर अपना मोबाइल नंबर डाले और “Request OTP” पर क्लिक करें।
आपका मोबाइल आपके आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है।
मोबाइल पर एक OTP आएगा इस OTP को पोर्टल पर डालकर वैलिडेट करें।
अगले पेज पर अपनी वेंडर केटेगरी चुने।
1 – पहली केटेगरी में अगर आपके पास शहरी स्थानीय निकाय द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र है या आई डी कार्ड है।
2 – दूसरी केटेगरी में अगर आपका स्ट्रीट वेंडर सर्वे में नाम है और अभी तक आई डी कार्ड नहीं बना है।
3 – तीसरे ऑप्शन में अगर स्ट्रीट वेंडिंग का काम सर्वे के बाद शुरू किया और आपके पास शहरी स्थानीय निकाय द्वारा जारी किया गया रिकमेन्डेशन लेटर है।
4 – चौथे ऑप्शन में अगर आप किसी छोटे कस्बे या गांव से आते हैं और आपको शहरी स्थानीय निकाय द्वारा लेटर जारी किया गया है।
इन सभी ऑप्शन में आपको निचे अपना सर्टिफिकेट नंबर या आई डी नंबर डालकर सर्च करना है।
PM Seva Nidhi Yojana के लिए रेकमेंडेशन लेटर कैसे बनवाएं।
अगर आप एक स्ट्रीट वेंडर है और फैरी करके शहर में सामान बेचते है या छोटे दूकानदार हैं तो आप pm seva nidhi yojana के तहत 10000 रूपये की मदद राशि ऋण के रूप में ले सकते हैं।
अगर आपको शहरी स्थानीय निकाय ने अभी तक स्ट्रीट वेंडर का रिकमेन्डेशन लेटर जारी नहीं किया है तो आप यह प्रमाण पत्र ऑनलाइन भी बनवा सकते है जो 15 दिन में बनकर आपके घर डिलीवर हो जायेगा।
इस रेकमेंडेशन लेटर लो LoR भी कहा जाता है। इसे अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको pm seva nidhi आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ पर आपको होम पेज पर “Apply for LoR ” के बटन पर क्लिक करना होगा। बटन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर अपना नाम लिस्ट में चेक करें।
PM Svanidhi List में नाम चेक करें।
इस पेज पर पहले अपने स्टेट का नाम सेलेक्ट करें।
अपने शहरी स्थानीय निकाय का नाम सेलेक्ट करें।
अपना वेंडर आई डी कार्ड नंबर डाले।
अगर वेंडर आई डी नहीं है तो इसे खाली छोड़ दें।
सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।
निचे वेंडर लिस्ट से अपना नाम चुने और वेंडर आई डी नंबर कॉपी करके इसके कॉलम में डाल कर फिर से सर्च करें।
निचे आपकी डिटेल खुल जाएगी। अपनी डिटेल सही से चेक करके “Next ” के बटन पर क्लिक करें।
PM Seva Nidhi Yojana Online एप्लीकेशन फॉर्म भरें
अगले पेज पर अपना आधार नंबर डालकर OTP के द्वारा वेरीफाई कर दें।
अगले पेज पर आपके आधार की डिटेल खुल जाएगी यहाँ पर जो डिटेल खाली है उसे भरना है। जैसे की अगर पिता का नाम नहीं है तो उसे भरना है।
अपनी कास्ट केटेगरी को सेलेक्ट करना है।
निचे आधार के सामने अपना वोटर आई डी भी फील करें।
अगर आपके पास परिवार है तो फॅमिली के ऑप्शन पर क्लिक करें और परिवार में जितने सदस्य हैं उतने नंबर सेलेक्ट करें और निचे उनकी डिटेल भरें।
निचे अपना आधार कार्ड के अनुसार एड्रेस भरें।
एड्रेस भरने के बाद निचे अपनी मंथली इनकम भरनी है।
इसके बाद बैंक डिटेल भरनी है।
अगर आप डिजिटल पेमेंट स्वीकार करते हैं तो Yes पर टिक करें नहीं तो No पर टिक करें।
निचे आपको अपने पुराने लोन की जानकारी भरनी है।
अगले ऑप्शन में आपको कितना लोन चाहिए उसकी अमाउंट भरनी है।
निचे आपको अपने दो जानकारों के नाम और मोबाइल नंबर तथा एड्रेस भरना है।
निचे प्रधान मंत्री द्वारा चलाई गई सभी योजनाओ की लिस्ट है अगर इनमेसे आप किसी का लाभ ले रहे हैं तो उस पर टिक करना है।
इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है।
Upload ID & Address Proof
अगले पेज पर आपको अपना एड्रेस प्रूफ और वोटर आई डी अपलोड करना है।
आपका फोटो Automatically आधार कार्ड से उठा लिया जाता है।
इसके बाद सेव के ऑप्शन पर क्लिक करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
अगले पेज पर दो ऑप्शन दिए गए हैं
पहला क्या बैंक आपको लोन देने के लिए खुद कांटेक्ट करें
दूसरा आप किसी बैंक का नाम देना चाहते है जिससे लोन लेना चाहते हैं।
दुसरे ऑप्शन पर क्लिक करके निचे लिस्ट से बैंक का नाम सेलेक्ट करना है और ब्रांच का नाम भी सेलेक्ट करना है।
निचे “I Agree ” के ऑप्शन पर टिक करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
अंत में आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी और आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा।
pm seva nidhi Loan के लिए कुछ टिप्स
PM seva nidhi yojana केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई है जिसका सीधा लक्ष्य छोटे दुकानदारों और फैरी वाले लोगो की मदद करना है। इस योजना के तहत 10000 रूपये से लेकर 20000 रूपये तक का लोन भी दिया जाता है। यह स्कीम केंद्र की योजना है इसलिए अगर कोई बैंक वाला आपको इसका लाभ देने से इंकार करता है तो आप सीधे pm seva nidhi Loan की वेबसाइट पर भी इसे अप्लाई कर सकते हैं और जिसके बाद बैंक वाले आपको अपने आप ही घर से लोन लेने के लिए बुलाएँगे। इस योजना के तहत अब तक लगभग 26,64,297 लोगो को लोन दिया जा चूका है और यह लोन आपके लिए बिलकुल फ्री जैसा है। आप कोशिश करे की अपने काम में ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करें ताकि सरकार द्वारा चलाई गई कैश बैक योजना का लाभ भी आपको मिल सके।
1 thought on “PM Seva Nidhi Yojana दे रही है 2% इंटरेस्ट रेट पर लोन | PM Seva Nidhi से लोन कैसे ले | PM Seva Nidhi Yojana Online Apply कैसे करें। PM Seva Nidhi की पूरी जानकारी हिंदी में।”