ONGC scholarship के लिए कोई भी छात्र अप्लाई कर सकता है। इसे अप्लाई करने के लिए संस्था द्वारा निर्धारित मापदंडो को फॉलो करना होगा। ONGC स्कालरशिप , SC/ST/OBC और General तीनो श्रेणिओ के लिए उपलब्ध है। SC/ST के लिए 1000 शीट हैं जबकि OBC के लिए 500 और General के लिए भी 500 शीट्स हैं।
Advertisements
अप्लाई करने का प्रोसेस है। आधिकारिक वेबसाइट से PDF एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें , उसके बाद जरूरी शैक्षणिक कागजात फोटोकॉपी अपलोड करें। फॉर्म भरते वक्त अपने पेरेंट्स की सालाना आय सही से भरें। अपनी कास्ट का सर्टिफिकेट जरूर अपलोड करें और आय प्रमाण पत्र भी संलग्न करें।
ONGC Scholarship के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 06/03/2023 है।
1 thought on “ONGC Scholarship Apply Online Process”