Advertisements

EWS New Form pdf Rajasthan | EWS सर्टिफिकेट बनवाने के तरिके तथा इसके लाभ

EWS New Form pdf Rajasthan | EWS form download in PDF | What is EWS | Benefits of EWS

Advertisements

EWS क्या है ?

EWS का मतलब एकनॉमिकली वीकर सेक्शन , यानि आर्थिक रूप से कमजोर तबका। भारत सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए 10 % के आरक्षण की घोषणा की थी। 

मोदी सरकार ने सामान्य श्रेणी के  आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को भी आरक्षण का लाभ देने का एलान किया है।  ये आरक्षण केंद्र के साथ साथ राज्य सरकर की योजनाओ में भी लागू होगा जिसमे आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को इसका लाभ मिलेगा।

अगर आप भी EWS श्रेणी में आते है तो आरक्षण के लाभ लेने के लिए आपको भी EWS सर्टिफिकेट बनवाना पड़ेगा जिसके आधार पर आपको केंद्र और राज्य सरकार की नौकरियों में 10 % का आरक्षण मिलेगा। यह सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको EWS New Form pdf Rajasthan की जरूरत पड़ेगी

EWS Full Form

EWS की  फुल फॉर्म है

E – Economically

W -Weaker

S – Section

यानी आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के लोग।  EWS आरक्षण कोटा का लाभ केवल वो लोग ही उठा पाएंगे जो आर्थिक रूप से कमजोर है और सामान्य वर्ग से हैं यानी वो पहले से SC , ST  या OBC के आरक्षण की केटेगरी से बहार हैं। और उन्हें  EWS New Form pdf Rajasthan जमा करके अपना EWS सर्टिफिकेट बनवाना पड़ेगा

राजस्थान Apna Khata से ऑनलाइन जमाबंदी

EWS New Form pdf Rajasthan कैसे डाउनलोड करे ?

EWS New Form pdf Rajasthan डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दी गई कुछ स्टेप्स फॉलो करनी पड़ेंगी।

EWS-New-Form-pdf-Rajasthan

EWS New Form pdf Rajasthan को आप हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई डाउनलोड लिस्ट से भी डाउनलोड कर सकते हैं या फिर राजस्थान सरकार द्वारा उपलब्ध कराइ गई समस्त जानकारी की PDF फाइल से भी डाउन लोड कर सकते हैं।

EWS New Form pdf Rajasthan    Click Here

EWS सर्टिफिकेट फुल डिटेल Click Here

और निचे दिए गए बटन से भी आप EWS New Form pdf Rajasthan को डाउन  कर सकते हैं

EWS  श्रेणी में कौन कौन आता है ?

EWS में वो लोग आते है जो सामान्य वर्ग से सम्बन्ध रखते हैं और SC , ST या फिर OBC श्रेणी का लाभ नहीं ले रहे हैं और वो व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर भी होना चाहिए।

EWS श्रेणी में आने के लिए आपकी आय कितनी होनी चाहिए ?

EWS श्रेणी का लाभ लेने के लिए व्यक्ति के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।  यह आय व्यक्ति के परिवार के सभी श्रोतो को मिलकर होती है चाहे वह खेती , व्यापर , नौकरी  या किसी अन्य तरीको से  अर्जित की गई आय।

और यह सभी साबित करने के लिए आपको EWS New Form pdf Rajasthan फॉर्म सरकारी दफ्तर में जमा करवाना पड़ेगा।

Integrated Shala Darpan Rajasthan शाला दर्पण

EWS श्रेणी के लिए परिवार में किस किस की आय को जोड़ा जाता है।

एक ही राशन कार्ड के अंतर्गत आने वाले सभी सदस्यों की आय को जोड़कर EWS के लिए आय का आकलन किया जाता है।

इसके अंतर्गत आपकी खुद की आय , पत्नी की आय , माता पिता की आय या फिर आपके बच्चो की आय।  इस योजना का लाभ उठाने के लिए जितने ज्यादा राशन कार्ड परिवार में होंगे उतना ही अधिक लाभ मिलेगा।

EWS New Form pdf Rajasthan भरते वक्त परिवार में जुड़ने वाली आय

आपकी खुद की आय

आपके माता पिता की आय

आपके भाई बहन की आय जो 18 साल से कम हैं।

आपके पति या फिर पत्नी की आय

आपके बच्चो की आय जो 18 साल से कम उम्र के हैं।

ऐसे लोग जो EWS श्रेणी का लाभ नहीं उठा सकते or EWS New Form pdf Rajasthan नहीं भर सकते ।

जिनके पास 5 एकड़ या उससे ज्यादा जमीन है।

जहाँ आप रह रहे हैं वो जमीन 1000 वर्ग फुट या उस से ज्यादा है।

अगर आप अधिसूचित नगरपालिकाओं में रहते है और आपकी आवासीय जगह 100 वर्ग गज या उस से ज्यादा है

आपके पास आपके घर के आलावा 200 वर्ग फ़ीट का प्लाट है जो अधिसूचित नगरपालिकाओं में आता है

EWS सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं / EWS New Form pdf Rajasthan कैसे भरे?

EWS सर्टिफिकेट आप अपने गांव नगर के तहसील से बनवा सकते हैं।

जिला मेजिस्ट्रेट / अपर जिला मेजिस्ट्रेट / कलेक्टर / अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर से बनवा सकते हैं।

तहसीलदार से बनवा सकते हैं।

उप – विभागीय अधिकारी से / वह खेत्र जहां उम्मीदवार या उसका परिवार सामान्य रूप से रहता है विभागीय अधिकारी से

 EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए डाक्यूमेंट्स

आधार कार्ड

आय प्रमाण पत्र

जाती प्रमाण पत्र (अगर माँगा जाये तो )

पैन कार्ड

बी प ल कार्ड (अगर है तो )

बैंक स्टेटमेंट भी मांग सकते हैं

EWS सर्टिफिकेट के लाभ

सामान्य श्रेणी के ऐसे लोगो को लाभ मिलता है जो आर्थिक आधार पर कमजोर हैं।

केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओ में आरक्षण का  लाभ मिलता है

शैक्षणिक संस्थाओ में  प्रवेश हेतु आर्थिक आधार पर कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को उक्त आरक्षण का लाभ।

Spread the love

2 thoughts on “EWS New Form pdf Rajasthan | EWS सर्टिफिकेट बनवाने के तरिके तथा इसके लाभ”

Leave a Comment