Advertisements

Land Record Bihar Online | बिहार लैंड रिकॉर्ड Portal से जमीन रिकॉर्ड ऑनलाइन डाउनलोड करे

Land Record Bihar | Bihar Land Record | Land Record of Bihar | Land Record Bihar Online | Land Record in Bihar | Bhumi jankari Bihar Land record

Advertisements

अगर आप बिहार में कोई लैंड खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले लैंड रिकॉर्ड Land Record Bihar पर चेक कर लें तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा। 

Bihar Land Record डिटेल्स के अंदर जमीन के मालिक की डिटेल्स होती हैं जिससे आपको यह पता चल जाता है की उस जमीन का सही में मालिक कौन है, उस जमीन का क्षेत्रफल कितना है या वो किस तरह की लैंड है क्योंकि जमीन कई टाइप की होती है जैसे की एग्रीकल्चर लैंड, ग्राम पंचायत की जमीन, कमर्शियल लैंड ,विवादित जमीन  या फिर किसी  रस्ते की जमीन ये सभी डिटेल्स आपको Land Record of Bihar से मिल जाती हैं

Bihar-Land-Record

बिहार में लैंड रिकॉर्ड डिटेल्स को खतिया इनफार्मेशन भी बोलते हैं, या खाता खतौनी डिटेल्स भी बोलते हैं।

पुराने वक्त में अगर आपको किसी तरह की जमीन की डिटेल की जरूरत पड़ती थी तो आपको अपने तहसील ऑफिस में जाना पड़ता था, तहसील में पटवारी को जमीन रिकॉर्ड निकलवाने के लिए एक एप्लीकेशन देनी पड़ती थी तब कुछ समय बाद आपको अपनी लैंड रिकॉर्ड की कॉपी  मिलती थी।

अब नेशनल रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन के तहत सभी राज्यों में लैंड रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण किया गया है। बिहार में भी सभी लैंड रिकार्ड्स को पोर्टल पर ऑनलाइन चेक किया जा सकता है। Land Record Bihar पोर्टल से बिहार की किसी भी जमीन के बारे में ऑनलाइन जानकारी ली जा सकती है या फिर लैंड की डिटेल डाउनलोड की जा सकती है।

बिहार में किसी भी तरह की जमीन की डिटेल निकालने के लिए सबसे पहले गूगल में जाना है उसके बाद गूगल में LRC टाइप करना है।  गूगल में LRC या फिर Bihar Land Record टाइप करने के बाद सबसे पहला रिजल्ट Biharbhumi.bihar.gov.in आएगा।  Land Record Bihar पोर्टल खोलने के लिए इस लिंक पर क्लिक करना है।

Land Record Bihar पोर्टल का उद्देस्य

बिहार लैंड रिकॉर्ड पोर्टल का सबसे पहला उद्द्श्या बिहार की लैंड को ऑनलाइन फीड करना है।

जनता  की लैंड से सम्बंधित परेशानियों को दूर करना।

लैंड का डिजिटलीकरण करना।

भूमाफियों से जमीन को बचना।

लैंड रिकॉर्ड की जानकारी को सरल करना।

लैंड रिकॉर्ड निकलवाने के लिए लोगो के  खर्च को कम करना।

Land Record Bihar पोर्टल के लाभ

जब से लैंड का डिजिटलीकरण हुआ है तो बिहार लैंड रिकॉर्ड पोर्टल के अनगिनित लाभ लोगो को हुए हैं।

बिहार लैंड रिकॉर्ड पोर्टल से लैंड की सही जानकारी लोगो को मिल जाती है।

अब किसी भी छोटी से छोटी लैंड रिकॉर्ड की जरूरत के लिए तहसील ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ते।

अब किसी भी खतिया , खतौनी या खसरा की कॉपी ऑनलाइन भर बैठे भी निकली जा सकती है।

कोई भी जमीन खरीद फरोख्त करने से पहले लैंड के बारे में ऑनलाइन ही पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है।

लैंड से सम्बंधित होने वाली धांदलियों में कमी आई है।

लोगो को लैंड रिकॉर्ड निकलवाने के लिए आने वाली जेब खर्च और ट्रैवेलिंग से भी छुटकारा मिला है।

लैंड से सम्बंधित विवादों में कमी आई है।

Bihar Ration Card Application Form pdf

Bihar Land Record पोर्टल Registration करने का प्रोसेस

अगर आप बिहार भूमि पोर्टल पर कोई ऑनलाइन खाता दाखिल और खारिज करवाना चाहते हैं , या जमीन का रसीद कटवाना चाहते है , एलपीसी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं या जमीन से जुडी किसी भी सेवा के लिए इस पोर्टल पर आवेदन करना चाहते है तो इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के प्रोसेस को जानने के लिए निमिन्लिखित स्टेप्स फॉलो करना पड़ेगा। 

बिहार लैंड रिकॉर्ड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले गूगल पर Land Record Bihar लिखे। सर्च रिजल्ट में  सबसे पहले वाले लिंक (biharbhumi.bihar.gov.in)पर क्लिक करे। पोर्टल खुलने के बाद पोर्टल के बाई तरफ  “ऑनलाइन दाखिल खारिज / एलपीसी आवेदन ” के लिंक पर क्लिक करे।

Land-Record-Bihar-Registration

अगले पेज पर दाई तरफ लॉगिन और Registration  बटन के ऑप्शन दिए गए हैं।

Land-Record-Bihar-Registration1

यहाँ से रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करें।

अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म पेज खुल जायेगा जहाँ पर कुछ फ़ील्ड्स भरनी हैं जैसे की उपयोगकर्ता का नाम , मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, पासवर्ड और सुरक्षा कोड भरना है।

एड्रेस डिटेल में उपयोगकर्ता की एड्रेस डिटेल्स भरनी है।

 अंत में सभी डिटेल्स भरने के बाद “Register Now ” के बटन पर क्लिक करना है।

Land-Record-Bihar-Registration2

 इस प्रकार से आपका यूजर आई डी और पासवर्ड बन जायेगा जिसको इस्तेमाल करके आप इस पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।

How to Download Jmabandi Panji from Bihar Land Record -बिहार Land रिकॉर्ड पोर्टल पर जमाबंदी  पंजी कैसे देखे।

अगर आप बिहारभूमि पोर्टल से जमाबंदी पूंजी को देखना चाहते है या फिर प्रिंट आउट लेना चाहते है तो निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।

सबसे पहले आपको गूगल में Biharbhumi को खोजना है और सर्च करने के बाद सबसे ऊपर रिजल्ट में बिहारभूमि के  लिंक पर क्लिक करना है।

पोर्टल खुलने के बाद बाई तरफ कुछ लिंक  गए हैं यहाँ से “जमाबंदी पंजी देखे” के लिंक पर क्लिक करें।

यहाँ पर बिहार का पूरा नक्शा खुल जायेगा यहाँ से अपने जिले के नाम वाले नक़्शे पर क्लिक करें।

अगले पेज पर आपके स्क्रीन पर  ब्लॉक के नक़्शे खुल जायेंगे।

अगले पेज पर जिले का नाम, अंचल का नाम, हल्का का नाम सेलेक्ट करना है।

bihar-jmabandi-panji1

इस पेज से आप पांच तरह की सर्च कर सकते हैं जैसे की भाग वर्तमान , पृष्ठ संख्या वर्तमान , रेयत नाम, प्लाट नंबर , खाता नंबर और जमाबंदी संख्या।

खाता संख्या से आप आसान से डिटेल्स खोज सकते हैं।

निचे रैयत नाम से डिटेल्स खुल जाएँगी , रैयत नाम के दाई तरफ दिखाई देने वाले “देखे ” के बटन पर क्लिक करें।

इस प्रकार से जमाबंदी पंजी  की डिटेल्स स्क्रीन पर खुल जाएगी यहाँ से आप जमाबंदी पंजी की प्रति डाउनलोड भी कर सकते हैं और प्रिंट भी ले सकते हैं।

RTPS Bihar: आय, जाति ,आवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई करने की विधि

बिहार में ऑनलाइन खेत की Lagaan रसीद कैसे काटे  2021

अगर आप बिहार के नागरिक हैं और अपनी जमीन का लगन  भर के रसीद ऑनलाइन काटना  चाहते हैं तो निचे दी गई जानकारी को स्टेप by स्टेप फॉलो करे।

सबसे पहले आपको गूगल खोलना है।  अब गूगल सर्च बॉक्स में bihar bhumi डालकर सर्च करना है। 

सबसे ऊपर दिखाई देने वाले बिहार लैंड रिकार्ड्स के लिंक पर क्लिक करना है। 

बिहार लैंड रिकॉर्ड का पोर्टल खुल जायेगा।

सबसे पहले पिंक कलर का एरिया जहाँ पर Online Lagan का लिंक दिया गया है इस लिंक पर क्लिक करे।

bihar-online-lagan

अगले पेज पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे “लंबित भुगतान देखें ” और “ऑनलाइन भुगतान करें “

ऑनलाइन लगान भरने के लिए “ऑनलाइन भुगतान करें” के ऑप्शन पर क्लिक करे।

अब “ऑनलाइन लगान भुगतान ” का पेज खुल जायेगा।

यहां पर सबसे पहले अपने जिले को सेलेक्ट करें, यानी जमीन किस जिले की है।

इसके बाद लैंड का अंचल यानि प्रखंड सेलेक्ट करना है।

 अंचल को सेलेक्ट करने के बाद “आगे बड़े” के बटन पर क्लीक करें।

इसके बाद हल्का का नाम सेलेक्ट करे यानी पंचायत का नाम सेलेक्ट करे।

इसके बाद मौजा का नाम सेलेक्ट करे।

इसके बाद माँगा गया सुरक्षा कोड भरे।

अगर आपके पास भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान नहीं है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जमाबंदी पंजी से दोनों को खोज कर यहाँ पर डाले।  (जमाबंदी पंजी खोजने के लिए आगे प्रोसेस दिया गया है )

भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान  को डाल कर “खोजें ” के बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद रेयत का नाम , खाता संख्या , भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान की जानकारी निचे खुल जाएगी।

अब दाई तरफ दिए गए “देखे ” के बटन पर क्लिक करें।

यहाँ पर क्लिक करते ही जमीन से जुडी हुई सभी जानकारी स्क्रीन पर खुल जाएगी जैसे की खाता संख्या , प्लाट संख्या , रकबा इत्यादि।

अब जमीन काटने के लिए निचे दिए गए “बकाया” के बटन पर क्लिक करे।

यहाँ पर क्लिक करते ही कुल बकाया और कुल देय राशि स्क्रीन पर खुल जाएगी।

bihar-online-lagan3

अब दाई तरफ दिया गया “ऑनलाइन भुगतान करे” के बटन पर क्लिक करे।

अगले पेज पर फिर से सभी डिटेल्स खुल जाएगी , यहाँ पर “Remiter name ” यानी जिस व्यक्ति के नाम रसीद काटना चाहते हैं उसका नाम भरना है। मोबाइल नंबर और एड्रेस भरना है।

निचे टर्म एंड कंडीशन को टिक करने के बाद “भुगतान करे ” के बटन पर क्लिक करें।

अगले पेज पर निचे दिए गए “ऑनलाइन पेमेंट मोड ” को टिक करे।

निचे ड्राप डाउन से बैंक सेलेक्ट करके ऑनलाइन पेमेंट करना है।

ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद कम से कम एक मिनट आपको इंतजार करना है उसके बाद यह पोर्टल रिफ्रेश हो जायेगा और वापिस रसीद के लिए रेडिरेक्ट हो जायेगा।

अगर यह पोर्टल रिफ्रेश नहीं होता है तो सबसे निचे दिए गए लिंक “click here ” पर क्लिक करके रिफ्रेश करना है।

अब फिर से आप उसी पेज पर आ जायेंगे जहाँ से ऑनलाइन पेमेंट के बटन पर क्लिक किया था।

अब यहाँ पर “पिछले भुगतान देखें ” के बटन पर क्लिक करना है

अब अगले पेज पर सबसे निचे “रसीद विवरण ” भाग में दाई तरफ “देखे ” के बटन पर क्लिक करके रसीद को देख सकते हैं और प्रिंट भी ले सकते हैं

Land Record Bihar पोर्टल से जमीन का नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने का प्रोसेस

अगर आप बिहार के नागरिक हैं और बिहार में किसी भी जमीन का नक्शा डाउनलोड या प्रिंट लेना चाहते हैं तो अब आपको ये नक्शा निकलवाने के लिए फीस देने की जरूरत नहीं पड़ेगी अब आप यह नक्शा घर बैठे अपने मोबाइल से या फिर अपने लैपटॉप से आराम से निकल सकते हैं।  बिहार लैंड मैप डाउनलोड या प्रिंट निकलने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

गूगल पर DLRS Bihar को  सर्च करना है तो सबसे ऊपर दिए गए लिंक dlrs.bihar.gov.in पर क्लिक करे।

पोर्टल के दाई तरफ “Bhu Naksha ” के लिंक पर क्लिक करें।

Bihar-Land-Naksha

अगले पेज पर बिहार के सभी जिलों का नक्शा खुल जायेगा।

इस पेज पर तो मेनू में “Map” के आइकॉन पर क्लिक करना है।

अगले पेज पर “Search & View Map ” का फॉर्म खुल जायेगा।

Bihar-Bhu Map

इस पेज पर आपको अपना डिस्ट्रिक्ट , रेवेनुए थाना और मौजा की फील्ड को सेलेक्ट करना है।

जैसे ही सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे तो उस एरिया की डिटेल्स निचे दिखाई देगी।

यहाँ पर सर्वे टाइप जैसे की कडेस्टरल सर्वे, रेविजनल सर्वे, चकबंदी, एरियल सर्वे इत्यादि।

आपको पता कर लेना है की आपके मौजा में कोनसा नक्शा चलता है और आपका खेत कौनसे चादर में आता है।

जिस चादर में आपका खेत आता है उस नंबर पर क्लिक करना है जैसे की 2 नंबर, 3 नंबर, 4 नंबर या फिर 5 नंबर इत्यादि।

इस प्रकार से आप अगले पेज पर रेडिरेक्ट हो  अगर पेज पर मैप दिखाई नहीं देता है तो बाई तरफ कोने में “Click Here to View Map ” पर क्लिक करना है तो आपके खेत का मैप खुल जायेगा।

इस नक़्शे को आप ज़ूम करके बड़ा या छोटा कर सकते हैं।

नक़्शे के अंदर जो जो चिन्ह दिए गए हैं उनके बारे में दाई तरफ डिटेल्स दी गई है यहाँ से आप देख सकते है की नक़्शे में रेलवे स्टेशन , खेत या फिर सड़क कहाँ कहाँ पर हैं।

  अपने कंप्यूटर से स्निपिंग टूल से नक़्शे को सेलेक्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं।

या फिर प्रिंट कर सकते हैं।

How to Apply Online Mutation Form on Bihar Land Record | बिहार लैंड रिकॉर्ड पर ऑनलाइन दाखिल खारिज का फॉर्म कैसे भरें

किसी भी जमीन का रजिस्ट्री होने के बाद म्युटेशन यानि दाखिल खारिज होता है , उसे बिहार लैंड रिकॉर्ड  से ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे।

दाखिल खारिज करने से पहले आपको अपनी रजिस्ट्री के 7 -8 पेपर्स को स्कैन करना है।

सभी स्कैन किये हुए पेजेज को एक साथ पीडीऍफ़ फाइल  में सेव कर लें।

अब गूगल पर Biharbhumi  को सर्च करे , सबसे ऊपर आने वाले सर्च रिजल्ट पर क्लिक करें।

पोर्टल खुलने के बाद बाई तरफ दिए गए ” दाखिल खारिज / एलपीसी आवेदन ” के लिंक पर क्लिक करें।

अगले पेज पर लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा यहाँ पर रजिस्टर्ड आई डी और पासवर्ड से लॉगिन करना है अगर अभी तक रजिस्टर नहीं किया है तो हमारे लेख में ऊपर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस दिया गया है उसे पढ़ कर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें।

लॉगिन करने के बाद अगले पेज पर निचे डिस्ट्रिक्ट और सर्किल का नाम सेलेक्ट करें और “Apply New mutation पर क्लिक करें।

Bihar-land-Mutation

यहाँ पर कुछ मांगी गई डिटेल्स जैसे की एप्लिकेंट डिटेल्स, डॉक्यूमेंट डिटेल्स, बायर डिटेल्स, सैलर डिटेल्स, प्लाट डिटेल्स भरनी है और डाक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं।

सबसे पहले एप्लिकेंट डिटेल्स पर क्लिक करें और “On Application ” ड्राप डाउन से सेलेक्ट करें।

इस पेज पर सभी डिटेल्स बायर की भरनी है जो की आप रजिस्ट्री पेपर्स से भर सकते हैं।

निचे म्युटेशन टाइप में सेल एंड परचेज को सेलेक्ट करें।

अगर रजिस्ट्री हिंदी में है तो सभी डिटेल्स हिंदी में भर  सकते हैं।

अब निचे से “Save & Next ” के बटन पर क्लिक करना है।

अब आप “Document Details ” के पेज पर पहुँच जायेंगे।

डॉक्यूमेंट टाइप में रजिस्ट्री को सेलेक्ट करना है।

Document NO  में डीड नंबर भरना है।

आगे रजिस्ट्री डेट भरनी है।

जमीन का खरीद अमाउंट  भरना है।

रजिस्ट्री पेपर जहाँ से ऑथॉरिज़ेड हुआ है उस जगह का नाम भरना है।

अगले पेज पर बायर  डिटेल्स में एप्लिकेंट का डाटा कॉपी पेस्ट कर सकते हैं।

आगे “Save and Next ” बटन दबाना है।

क्लिक करते ही सेलर डिटेल्स पर पहुँच जायेंगे।

रजिस्ट्री पेपर से सेलर डिटेल्स भरनी है।

सेलर डिटेल्स भरने के बाद “Save as draft & Next ” बटन पर क्लिक करना है।

आगे प्लाट डिटेल्स पेज पर पहुँच जायेंगे

रजिस्ट्री पेपर से प्लाट डिटेल्स भरनी है।

प्लाट की सभी डिटेल्स भरने के बाद “Save as draft & Next ” बटन पर क्लिक करना है।

अब अपलोड डाक्यूमेंट्स के पेज पर पहुँच जायेंगे यहाँ  से सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं जैसे की रजिस्ट्री पेपर्स अपलोड करने हैं और डिक्लेरेशन ऑप्शन को टिक करना है और  निचे दिए गए “Save ” बटन पर क्लिक करना है।

View के लिंक पर क्लिक करके अपनी डिटेल्स देख सकते हैं डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं।

Bihar Bhumi Sudhar Online Kaise Kare | Parimarjan Portal Jamin Sudhar

अगर आप बिहार के रहने वाले है और बिहार राज्य में किसी भूमि सुधार की एप्लीकेशन देना चाहते हैं तो निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।

बिहार भूमि सुधार की वेबसाइट पर जाने के लिए सबसे पहले गूगल में बिहार भूमि लिखे और सर्च करें , सबसे ऊपर वाले रिजल्ट  लिंक पर क्लिक करें।

बिहार भूमि (biharbhumi.bihar.gov.in ) की वेबसाइट खुल जाएगी, यहाँ से परिमार्जन (Parimarjan ) टैब पर क्लिक करें।

अगले पेज पर कुछ इंस्ट्रक्शन खुल जाएँगी जहाँ से आप देख सकते हैं की किस केस में कोनसे डॉक्यूमेंट लगाने हैं।

यहाँ से आप रैयत नाम और एड्रेस, खाता, खेसरा, चौहड़ी और रकबा, लगान, जमाबंदी में सुधार के लिए एप्लीकेशन डाल सकते हैं।

भूमि डिटेल करेक्शन के लिए निमिन्लिखित डाक्यूमेंट्स की आवस्यकता पड़ेगी।

एप्लीकेशन फॉर्म

म्युटेशन केस में सेल्फ अटेस्टेड आर्डर

सेल्फ अटेस्टेड करेक्शन स्लिप

सेल्फ अटेस्टेड भू लगान की रसीद

लेटेस्ट फाइनल खतियान की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी

सेल्फ डिक्लेरेशन एप्लीकेशन

Biharbhumi Parimarjan

जमीन सुधार के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट डाउनलोड करना पड़ेगा जो को ऊपर मेनू में “Application Format” पर क्लिक करके जिस तरह के सुधर की आवश्यकता है उस तरह का फॉर्मेट डाउनलोड करना है और प्रिंट लेना है।

उचित फॉर्मेट डाउनलोड करके “Post Your Grievance” पर क्लिक करना है।

अपना नाम भरना है, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस भरना है।

Send OTP के लिंक पर क्लिक करके OTP आपके मोबाइल पर आ जायेगा।

OTP डालकर Verify OTP के बटन पर क्लिक करना है।

अगले पेज पर अपना नाम , अपना एड्रेस , प्रॉपर्टी लोकेशन , और शिकायत डिटेल भरनी है।

सभी डाक्यूमेंट्स और फोर्मट्स पीडीऍफ़ फाइल में सेव करके अपलोड करने है।

सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद “submit ” बटन पर क्लिक करना है।

सबमिट करने के बाद आपकी grievance ID generate हो जाएगी और ग्रीवेंस सक्सेस्फुल का मैसेज आ जायेगा।

Spread the love

4 thoughts on “Land Record Bihar Online | बिहार लैंड रिकॉर्ड Portal से जमीन रिकॉर्ड ऑनलाइन डाउनलोड करे”

Leave a Comment