Jharsewa Portal | e district jharkhand | jharsewa giridih | jharsewa online cast certificate | Jharsewa Kiosk ID Registration Free | Jharsewa Service Plus ID Registration Free | Download Self Declaration Form
Jharsewa यानी e district jharkhand एक झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू किया गया व्यापक और सक्षम सर्विस वेब पोर्टल है। यह झारखण्ड राज्य के कई विभागों की सेवाओं को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से जोड़ता है जिससे राज्य के नागरिक इस एक पोर्टल के माध्यम से ही कई तरह की सेवाएं प्राप्त करके अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

इस पोर्टल के जरिये राज्य के नागरिको को विभिन्न नागरिक केंद्रित सेवाओं जैसे कई तरह के प्रमाण पत्र , भूमि रिकॉर्ड और पेंशन आदि के लिए आवेदन करने के लिए एक इंटरफ़ेस प्रदान करता है। jharsewa portal के जरिये राज्य के नागरिक घर बैठे ही कई तरह के सर्टिफिकेट जैसे की cast certificate , income certificate , death certificate और residential certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल के जरिये घर बैठे ही वृद्धावस्था पेंशन , विधवा पेंशन , विकलांग पेंशन , निराश्रित पेंशन और स्कूल कॉलेज के लिए छात्रवृति के लिए आवेदन किया जा सकता है। jharsewa portal से ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए भी अप्लाई किया जा सकता है और राजस्व न्यायालय जैसी सेवाएं भी उपलब्ध हैं।
Table of Contents
Jharsewa ID kaise banaye
गूगल पर Jharsewa लिखे। सबसे ऊपर आने वाले रिजल्ट jharsewa.jharkhand.gov.in पर क्लिक करें। पोर्टल में जाकर दाई तरफ “Register Yourself ” पर क्लिक करें।

अब रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा , यहाँ पर अपना पूरा नाम डाले , अपने ईमेल आई डी डाले , अपना मोबाइल नंबर डाले और एक पॉसवर्ड लिखे , निचे अपना स्टेट चुन लें। कैप्चा कोड को डालकर “Submit ” बटन पर क्लिक करें।

एक OTP आपकी ईमेल एड्रेस पर जायेगा और एक OTP मोबाइल पर जायेगा। दोनों OTP डाल कर निचे “Validate ” बटन पर क्लिक करें। Validate करते ही jharsewa successful registration का मैसेज आपके स्क्रीन पर आ जायेगा
Jharsewa Portal par Login Kaise Kare
गूगल पर Jharsewa लिखे। सबसे ऊपर आने वाले रिजल्ट jharsewa.jharkhand.gov.in पर क्लिक करें। पोर्टल में जाकर दाई तरफ “Login ” के लिंक पर क्लिक करें ।

Login करने से पहले आपको अपनी login आई डी और पासवर्ड बनाना जरूरी है यानि jharsewa पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। jahrsewa पर नया रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस ऊपर दिया गया है उसे फॉलो करके अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना लॉगिन आई डी डाले और पासवर्ड डाले , निचे कैप्चा कोड दिया गया है उसे डाले और Login के बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार आप jahrsewa के पोर्टल पर लॉगिन कर जायेंगे।
jharsewa Kiosk Registration| Service Plus ID kase banwaye
अगर आप jharsewa पर अनलिमिटेड सर्टिफिकेट्स अप्लाई करना चाहते हैं और उन्हें approve भी करवाना चाहते हैं तो आपको service plus की Kiosk आई डी लेनी पड़ेगी क्योंकि साधारण सिटीजन आई डी से सर्टिफिकेट approve नहीं होता।
jharsew की Kiosk आई डी लेने के लिए कुछ फीस अदा करनी पड़ती है , इसके आलावा जिन लोगो के पास CSC आई डी 2 या 2 साल से पुरानी है उन्हें यह आई डी फ्री में मिल सकती है।
हम अपने आर्टिकल में बताने वाले हैं की Jharsewa पर फ्री में service plus आई डी कैसे ली जा सकती है।
इसके लिए सबसे पहले गूगल में service plus लिखना है और सर्च करना है। सबसे ऊपर service plus (https://serviceonline.gov.in/) के लिंक पर क्लिक करना है। इस आई डी से आप Birth सर्टीफ़िकेट, Cast सर्टिफिकेट, मृत्यु प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र , आवास प्रमाण पत्र बना सकते हैं।
नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको “Register ” के बटन पर क्लिक करना है , इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा यहाँ आपको अपना नाम , ईमेल एड्रेस , मोबाइल नंबर डालकर पासवर्ड बनाना है। इसके बाद स्टेट सलेक्ट करके निचे कैप्चा कोड डालकर Validate के बटन पर क्लिक करना है।

Validation के लिए आपकी ईमेल आई डी और मोबाइल नंबर पर एक एक OTP आएगा। OTP पोर्टल पर डालकर सबमिट करना है। इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपनी Kiosk आई डी से पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं और कई तरह के सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं।
इस आई डी पासवर्ड से लॉगिन करने के तुरंत बाद आपको कोई सर्विस दिखाई नहीं देगी कुछ समय इंतजार करने के बाद इसमें कुछ सर्विस के ऑप्शन उपलब्ध हो जायेंगे।
Jharsewa se income certificate kaise banaye
सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में Jharsewa खोल लेना है। इसके बाद अपनी रजिस्टर्ड आई डी और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है , अगर अभी तक आपने अपना आई डी पासवर्ड नहीं बनाया है तो ऊपर दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके अपना आई डी और पासवर्ड बना लें।

सर्विस प्लस पर लॉगिन करने के बाद बाई तरफ मेनू के निचे apply for services के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद निचे view all available services पर क्लिक करना है। अगले पेज उपलब्ध सर्विसेज में आपको “Income Certificate ” पर क्लिक करना है।

इनकम सर्टिफिकेट पर क्लिक करते ही एक नया फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म को ध्यान से भरना है। Applying for के निचे Fresh को सेलेक्ट करना है। Authontication Officer Designation के निचे Sub Divisional Officer को सेलेक्ट करना है. Applicant के निचे रिलेशन सेलेक्ट करना है। आगे पिता का नाम भरना है। निचे आपको अपना एड्रेस भरना है।

निचे अगर आपका स्थाई और वर्तमान पता दोनों एक हैं तो निचे Yes पर टिक करना है नहीं तो No को सेलेक्ट करना है और फिर से अपना स्थाई पता भरना है। निचे खेती से सालाना आय , सैलरी से सालाना आय , बिज़नेस से सालाना आय ,अन्य साधनो से सालाना आय और अगर हाउस रेंट से इनकम है उसे भरना है। अंत में सभी आय को जोड़कर एक सालाना आय बनाकर भरना है। निचे इनकम सर्टिफिकेट बनवाने का उद्देश्य सेलेक्ट करना है। निचे कोइ भी एक रेफेरेंस नंबर भरना है जो की एप्लीकेशन को सर्च करने में आसानी होगी।

फॉर्म को एक बार दोबारा से चेक करना है ताकि कोई गलती ना छूट गई हो , इसके बाद निचे कैप्चा भरना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।सबमिट पर क्लिक करते ही अगले पेज पर आपका भरा हुआ डाटा नजर आएगा यहाँ पर फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार अपनी डिटेल्स चेक कर लें ताकि कोई गलत इनफार्मेशन न भरी गई हो। पूरी डिटेल्स चेक करने के बाद निचे “Attach Annexure ” के बटन पर क्लिक करें।

अगले पेज पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने के ऑप्शन खुल जायेंगे। अगर आपके परिवार की इनकम सैलरी से है तो सैलरी स्लिप अपलोड करनी है नहीं तो इनकम रिलेटेड affidavit अपलोड करना है। या इनकम फॉर्म अपलोड करना है। डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद submit पर क्लिक करके फाइनल सबमिट करना है।
Jharsewa पर cast certificate अप्लाई कैसे करे | How to apply online cast certificate in Jharkhand
सबसे पलहे jharsewa पोर्टल ओपन कर ले। उसके बाद अपनी लॉगिन आई डी और पासवर्ड से इसे लॉगिन कर लें। लॉगिन करने के बाद बाई तरफ “Apply for services ” पर क्लिक करें और निचे “View all available services ” पर क्लिक करें। एक नया इंटरफ़ेस खुल जायेगा जहाँ पर सभी तरह की सर्विसेज के लिंक दिए हुए हैं।
दाई तरफ सर्च बॉक्स में cast certificate डालकर सर्च करें और निचे अलग अलग केटेगरी के कास्ट सर्टिफिकेट के लिंक दिए गए हैं आप जिस भी केटेगरी में पड़ते हैं उस के लिंक पर क्लिक करें।

अगले पेज पर cast certificate form खुल जायेगा , यहाँ सबसे पहले Normal और tatkal दिया गया है अगर आपको सर्टिफिकेट बहुत जल्दी चाहिए तो tatkal को सेलेक्ट करें नहीं तो Normal को सेलेक्ट करें। अगर tatkal सेलेक्ट करते हैं तो निचे तत्काल का कारण सेलेक्ट करना होगा।
निचे मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यान से भरें। निचे पिता की जाति और पिता का नाम भरें।माता का नाम भरे और अपना मैरिटल स्टेटस भरे। स्थाई पता भरें फिर अगर स्थाई पता और वर्तमान पता दोनों अलग अलग हैं तो वर्तमान पता भी भरे नहीं तो सेम पर क्लिक करें।

Additional Details वाले पार्ट में टोकन नंबर भरें और निचे तिथि डालकर कैप्चा कोड डाले और सबमिट कर दें। सबमिट करने के बाद आपके द्वारा भरी गई डिटेल्स एक बार फिर से अगले पेज पर दिखाई देंगी। अपनी डिटेल्स ध्यान से चेक कर ले ताकि कोई गलती न रह गई हो।

इसके बात निचे “Attach Annexure” के बटन पर क्लिक करें और पहले Proof of Citizen of India कोई भी प्रूफ अपलोड करें यहाँ आधार कार्ड भी अपलोड कर सकते हैं, आधार कार्ड अपलोड करने के लिए Other Supporting Document सेलेक्ट करें। फिर Proof of Ordinally resides अपलोड करे। Proof of Cast अपलोड करें। Identity Proof अपलोड करें और अंत में Self Declaration अपलोड करें।

सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद Save Annexure पर क्लिक करें। डाक्यूमेंट्स सेव करने के बाद पेमेंट करने का ऑप्शन खुल जायेगा यहाँ से आप किसी भी ऑनलाइन पेमेंट गेटवे से मांगी गई फीस भर दें। इस प्रकार आपका cast certificate apply हो जायेगा। भविष्य में इसे डाउनलोड करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और टोकन नंबर संभाल कर रख लें।
Jharsewa | Mobile se caste certificate kaise kownload kare
मोबाइल से झारखण्ड caste सर्टिफिकेट यानि जाति प्रमाण परत डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन इनस्टॉल करनी होगी जिसका नाम है Digilocker . इस app को इनस्टॉल करने के लिए अपने गूगल प्ले स्टोर पर digilocker लिखना है। सबसे पहले digilocker app का लिंक खुलेगा। इसे ओपन करना है और इनस्टॉल करना है। इस app को इनस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल या आधार नंबर से sign in करना है।

Sign in के बाद सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है और सर्च पार में caste certificate लिखकर सर्च करना है। सर्च करते ही निचे caste certificate एक image खुल जाएगी जो क्लिकेबल होती है।

इस image पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर सभी राज्यों के कास्ट सर्टिफिकेट के आइकॉन खुल जायेंगे। झारखण्ड राज्य के लिए Jharsewa के लिंक पर क्लिक करना है।

यह एप्लीकेशन पहले से ही आपके आधार नंबर से लॉगिन होती है। इसलिए अगले इंटरफ़ेस पर आपका नाम नजर आएगा।

निचे आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और सर्टिफिकेट टोकन नंबर डालना है जो आपको जाति प्रमाण पर अप्लाई करते वक्त मिला था। दोनों चीजे डालकर निचे टर्म एंड कंडीशन तो टिक करना है और “Get Document ” के बटन पर क्लिक करना है।

Get Document पर क्लिक करने के बाद आपका डॉक्यूमेंट Issue Document में सेव हो जायेगा। अब आपको issue document पर क्लिक करना है , यहां पर आपको वो सभी डाक्यूमेंट्स मिल जायेंगे जो आपने अभी तक generate किये हैं।

इस प्रकार जैसे ही आप अपने डॉक्यूमेंट पर क्लिक करंगे तो वह डॉक्यूमेंट पीडीऍफ़ में खुल जायेगा इसे आप अपने मोबाइल में भी सेव कर सकते हो या फिर प्रिंट आउट भी ले सकते हो।
Jharsewa Residential Certificate Kaise Apply Kare
सबसे पलहे jharsewa पोर्टल ओपन कर ले। उसके बाद अपनी लॉगिन आई डी और पासवर्ड से इसे लॉगिन कर लें। लॉगिन करने के बाद बाई तरफ “Apply for services ” पर क्लिक करें और निचे “View all available services ” पर क्लिक करें। एक नया इंटरफ़ेस खुल जायेगा जहाँ पर सभी तरह की सर्विसेज के लिंक दिए हुए हैं।
दाई तरफ सर्च बॉक्स में residential certificate डालकर सर्च करना है , निचे residential certificate एक लिंक सर्च में आ जायेगा इस पर क्लिक करके residential certificate के फॉर्म को खोल लेना है।
अगले पेज पर cast certificate form खुल जायेगा , यहाँ सबसे पहले Normal और tatkal दिया गया है अगर आपको सर्टिफिकेट बहुत जल्दी चाहिए तो tatkal को सेलेक्ट करें नहीं तो Normal को सेलेक्ट करें। अगर tatkal सेलेक्ट करते हैं तो निचे तत्काल का कारण सेलेक्ट करना होगा।

residential certificate के लिए मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यान से भरनी है। निचे relation detail में अगर आप पुरुष हैं तो आपको son of सेलेक्ट करके पिता का नाम भरना है। अगले पार्ट में आपको परमानेंट एड्रेस भरना है। यदि आपका परमानेंट और प्रेजेंट एड्रेस सेम है तो यहाँ पर Yes करेंगे और अगर अलग है तो No सेलेक्ट करके वर्तमान पता भी भरेंगे।
स्थानीय निवासी होने का आधार – इस पार्ट में आपको एक ऑप्शन चुनना है जिससे आप यह साबित करते हैं की आप झारखण्ड के स्थानीय निवासी हैं। निचे दिए गए 6 ऑप्शन में से एक ऑप्शन चुने। Issuing Authority में आपको Sub Divisional Officer (SDO ) सेलेक्ट करना है।
अगले पार्ट में आपको “आवेदक की भोषणा ” में दिए गए ऑप्शन पर टिक करना है। सभी प्रशनो को ध्यान से पड़ना है और हाँ या नहीं में जवाब देना है। निचे Agree के ऑप्शन को टिक करना है। इसके बाद निचे एक भोषणा पत्र का ऑप्शन है जिसे आपको Yes में सेलेक्ट करना है जिसका मतलब है की ऊपर किये गए सभी प्रसनो के उत्तर आपने खुद और सही दिए हैं।
अब निचे कैप्चा कोड भरना है और Submit के बटन पर क्लिक करना है। आपके द्वार भरी गई जानकारी अगले पेज पर खुल जाएगी , सभी डिटेल्स को ध्यान से पड़े और निचे “Attach Annexure ” के बटन पर क्लिक करें।

सबसे पहले सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लेकर सही तरीके से भरे और अपने हस्ताक्षर करे और फिर इसे स्कैन करके अपलोड करें।
Letter of Pledge में भी आप सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म ही अपलोड करेंगे। Residential Proof में कोई भी एक डॉक्यूमेंट अपलोड करना है अगर आधार कार्ड है तो आधार कार्ड अपलोड कर सकते हैं। आधार कार्ड को Other supporting document में अपलोड कर सकते हैं। अंत में एक ऐसा प्रूफ अपलोड करना है जो साबित करता है की आप वर्षो से झारखण्ड के निवासी हैं कोई सम्पति या जमीन का प्रूफ जो आपकी पिता या दादा जी के नाम है। ये सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद “Save Annexure ” के बटन पर क्लिक करना है। अगले पेज पर अपनी डिटेल्स को अच्छे से चेक करोगे और अंत में submit के बटन पर क्लिक करके इस फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देंगे। अगले पेज पर आपकी acknowledgement स्लिप खुल जायेगा इसे आप सेव भी कर सकते हैं और प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
ये भी पड़े
Bihar dbt पोर्टल पर किसान पंजीकरण
1 thought on “Jharsewa Portal Registration | Kiosk ID Registration in Free | Service Plus per Certificate Kaise Apply Kare”