Advertisements

HP Character Certificate Form PDF | Download Character Certificate HP Application

HP character certificate | Download character certificate HP | character certificate application form | character certificate form PDF

Advertisements

अगर आप हिमाचल प्रदेश के निवासी है तो आप के लिए ये खुशखबरी है।  अब आप करैक्टर सर्टिफिकेट (HP Character Certificate) यानी चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लम्बी लम्बी  लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा या फिर लम्बे समय तक इंतजार नहीं करना होगा।

Now you can apply for HP character certificate at home.

आपके लिए खुसखबरी है की अब आप चरित्र प्रमाण पत्र घर बैठ कर भी अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि हिमाचल प्रदेश ने आप यह सुविधा आपको अपनी अधिकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराइ है।

चरित्र प्रमाण पत्र क्या होता है

चरित्र प्रमाण पत्र किसी व्यक्ति के प्रमाण को प्रमाणित करने के लिए दिया जाता है। यह आम तौर पर एक सिफारिश पत्र की तरह होता है जो व्यक्ति के सकारात्मक, अच्छे चरित्र और समग्र क्षमताओं से संबंधित होता है।

चरित्र प्रमाण पात्र कब और क्यों चाहिए।

करैक्टर सर्टिफिकेट (Character Certificate) एक बहुत ही अहम दस्तावेज होता है जो बहुत जगहों पर काम आता है। इसकी जरूरत सरकारी नौकरियों या फिर सरकारी कामो में जरूर पड़ती है।  पहले चरित्र प्रमाण  बनवाने के लिए काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ता था और कभी कभी तो समय के साथ साथ हमें अपनी जेब ही ढीली करनी पड़ती थी।

चरित्र प्रमाण पात्र हमेश पुलिस विभाग बना कर देता है लेकिन पहले जब सीधे ही पुलिस से यह सर्टिफिकेट बनवाने जाते थे तो बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।  अब आप सभी हिमाचल प्रदेश निवासियों के लिए ये खुशखबरी है की अब आपको इन दिक्कतों से छुटकारा मिलने वाला है।

दूसरी जानकारियां यहाँ से पड़े:-
PM किसान सम्मान निधि योजना
नए किसान बिल क्या है क्यों कर रहे है किसान विरोध

हिमाचल प्रदेश चरित्र प्रमाण पत्र (HP Character Certificate) कैसे अप्लाई करे।

करैक्टर सर्टिफिकेट(HP Character Certificate)  बनवाने के लिए सीधे आपको इस आधिकारिक वेबसाइट edistrict.hp.gov.in या फिर पोर्टल पर जाना होगा।

character-certificate-HP

जैसे की निचे तस्वीर में दिया गया है अब आपको कोने में दिया गया citizen login वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।

HP character-certificate

इसके बाद आपको बाई तरफ कोने में apply for new Service पर कालिक करना है।

इसके बाद आपको पोर्टल पर मौजूद सेवाओं की एक लम्बी लिस्ट नजर आएगी।  सबसे ऊपर character certificate नजर आयेगा।

आपको  इस लिंक पर क्लिक करना है।

उसके बाद अगले पेज पर new application पर क्लिक करें।

अब आपको अपनी बेसिक डिटेल्स फॉर्म में भरनी हैं।

जैसे की आपका नाम , जेंडर, ईमेल एड्रेस , आधार नंबर, जन्म तिथि , माता पिता का व्यवसाय , मोबाइल नंबर इत्यादि।

इसके बाद आपको दाई तरफ कोने दिया गया next के बटन पर क्लीक करना है।

इसके बाद कुछ इस तरह  का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको relationship डालना है (इसमें आपको अपने पिता का नाम डालना है )

इसके बाद फिर से next बटन पर क्लिक करना है।

अब फिर एक फॉर्म खुल जायेगा इसमें आपको स्टेट सेलेक्ट करना है उसके बाद डिस्ट्रिक्ट और फिर तहसील सेलेक्ट करना है।

इसके बाद पटवार सर्किल और फिर विलेज यानि गांव को सलेक्ट  करना है।

अब आपको अपना पता और मकान का नंबर देना है और फिर पुलिस स्टेशन का नाम डालना है।

अब एक बार फिर आप next बटन पर क्लिक करेंगे।

एक नया फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको अपना रेसिडेंस प्रूफ , पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट , अपना फोटो वाला आइडेंटिटी  प्रूफ और other डाक्यूमेंट्स में कुछ दुसरे बचे हुए डाक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं।

अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

अंत में आपको एक अस्थाई एप्लीकेशन नंबर स्क्रीन पर मिल जायेगा जिसको आपको अपने पास लिख कर रखना है।

अब आपको pay वाले बटन पर क्लिक करके मांगी गई आवश्यक पेमेंट करनी है जो लगभग 17 रूपये है।

Download Character Certificate PDF application form

Spread the love

Leave a Comment