Advertisements

Bihar Ration Card Application Form pdf-बिहार राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड

Bihar Ration Card Application Form | Download Online Bihar Ration Card Application Form | Apply Online Bihar Ration Card | Bihar Ration Card Details in Hindi | Bihar Ration Card Form PDF

Advertisements

Bihar Ration Card Form PDF download– बिहार सार्वजनिक वितरण प्रणाली  राज्य के  नागरिको को सस्ती कीमतों पर खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करती है तथा  गरीबों के लिए खाद्य सुरक्षा बढ़ाने का एक मुख्य जरिया है । खाद्य सुरक्षा से सम्बंधित कुछ केंद्रीय योजनाए भी लागु की गई है जैसे की अन्नपूर्णा और अंत्योदय अन्न योजना।

bihar-ration-card-application

Bihar ration card Application  के तहत गरीब लोगो को उचित मूल्य पर चावल, गेंहू , चीनी , आयोडीन युक्त नमक , और केरोसिन जैसी रोजमर्रा की इस्तमाल होने वाली वस्तुओ को उपलब्ध कराया जाता है। इसके आलावा कोरोना महामारी जैसी संकट की स्थितियों में अन्य आवश्यक वस्तुएं जैसे की दाल, प्याज , खाद्य तेल, और सब्जिया भी कार्डधारकों को उचित मूल्य पर उपलब्ध करती है। बिहार राशन  कार्ड को गरीब लाभार्थियों के अनुसार कई श्रेणियों में बांटा गया है जैसे की BPL, APL, AAY और अन्नपूर्णा आदि। यदि  आपके पास अभी तक बिहार राशन कार्ड नहीं है तो Bihar Ration Card Application form PDF download  करे और दी गई कुछ हिदायत के साथ अपना Ration Card PDF form  खाद्य और आपूर्ति विभाग के ऑफिस में जमा कराएं।

बिहार राशन कार्ड 2021 बनवाने का प्रोसेस

  1. सबसे पहले आप Bihar Ration Card Application Form PDF download  करे
  2. या फिर फॉर्म आप किसी सर्किल ऑफिस , S.D.O ऑफिस से भी प्राप्त कर सकते हैं।
  3. आपके परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज का फोटो किसी विधायक , gazetted ऑफिसर, म्युनिसिपल कौंसिल्लोर के द्वारा अटेस्टेड होना चाहिए।
  4. आपका एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
  5. अगर आपके पास पहले कोई राशन कार्ड था तो उसका सरेंडर या Deletion सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  6. अगर आपके पास एड्रेस का कोई प्रूफ नहीं है तो उसके समाधान के तौर पर Circle FSO/S.I./M.O.  आपके दो पड़ोसियों से पूछताछ करके उनके बयान को गवाह के तौर पर दर्ज करवाएगा, ताकि ये प्रमाणित हो सके की आपके द्वारा दर्ज किया गया पता सही है।
  7. ये सभी कागजात जमा करने के बाद लगभग 15 दिन बाद आपका राशन कार्ड बनकर आपके पते पर भेज दिया जायेगा।

बिहार राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन डिटेल्स

लेख का विषय

Bihar Ration Card Application Download PDF

राशन कार्ड विभाग

खाद्य एवं उपभोगता सरंक्षण विभाग

लाभार्थी

बिहार की जनता

राशन कार्ड के लाभ

गरीब जनता को कम दाम पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध करना

आधिकारिक वेबसाइट

Ration Card Form PDF in Hindi

Bihar Ration Card Download PDF

Bihar Ration Card Application Form PDF Download

bihar-ration-card application preview

बिहार राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म के उद्देश्य

बिहार के गरीब नागरिको को लाभार्थी बनाना।

गरीब जनता को खाद्य सामग्री कम दाम पर उपलब्ध करना।

सभी लोगो राशन कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाना।

राशन कार्ड के तहत कई सरकारी योजनाओ का लाभ पहुँचाना।

घर बैठे ही ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने की सुविधा देना।

संकट के समय पर गरीब  लोगो को मुफ्त राशन उपलब्ध करना।

RTPS Bihar: आय, जाति ,आवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन

Bihar Ration Card Application Form PDF  के लाभ

राशन कार्ड एप्लीकेशन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

राशन कार्ड पीडीऍफ़ फॉर्म भर कर खाद्य आपूर्ति विभाग में जमा करा सकते हैं।

राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के बाद 15 दिन तक राशन कार्ड बन सकता है।

बिहार की गरीब जनता के लिए राशन कार्ड बहुत ही लाभदायक है।

राशन कार्ड बनवाने से आर्थिक भोज कम होता है।

Ration Card Application PDF form  पर परिवार के मुखिया की फोटो लगती है।

Bihar Ration Card application के टाइप

बिहार राशन कार्ड 4 प्रकार के हैं।

BPL, APL, AAY और अन्नपूर्णा

BPL कार्ड (गरीबी रेखा से नीचे)

APL कार्ड (गरीबी रेखा से ऊपर)

AAY कार्ड (अंत्योदय अन्न योजना)

 BPL, APL, AAY ऐसे लोगो की वितरित किये जाते हैं जिनकी वार्षिक आय 24000 से कम है।

अगर नागरिको की वार्षिक आय 24000 से ऊपर है तो उनको अन्नपूर्णा कार्ड वितरित किया जाता है।

जिन लोगो के पास BPL राशन कार्ड हैं वो अन्य लोगो की तुलना में अधिक चावल प्राप्त कर सकते हैं।

Sarthi Parivahan Sewa Portal 2021

Documents Bihar Ration Card Application Form 2021

  1. एप्लीकेशन फॉर्म
  2. परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  3. परिवार का वर्तमान एड्रेस प्रूफ
  4. परिवार का आय प्रमाण पत्र
  5. मुखिया का बैंक प्रूफ
  6. सदस्यों का आधार कार्ड
  7. अन्य मांगे गए दस्तावेज

Eligibility Criteria Ration Card Application Bihar

बिहार राशन कार्ड एप्लीकेशन अप्लाई करने के लिए बिहार सरकार द्वारा बनाये गए कुछ दिशा निर्देश फॉलो करने जरूरी हैं।

आवेदन करता बिहार का निवासी होना जरूरी है।

आवेदक के पास पहले से किसी अन्य राज्य का राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।

आवेदक के पास बिहार का एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।

अगर आवेदक के पास एड्रेस प्रूफ है नहीं है तो दो पड़ोस में रहने वाले व्यक्तियों की गवाही सम्बंधित ऑफिस में प्रमाण के तौर पर दर्ज करा सकते हैं।

कुछ लाभकारी योजनाओ का लाभ उठाने के लिए जाती प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र उपलब्ध करना होगा।

Check Online Bihar Ration Card List  2021

  1. epds.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे।
  2. नए पेज पर ड्राप डाउन  से डिस्ट्रिक्ट का नाम सेलेक्ट करे
  3. दिए गए Show के बटन पर क्लिक करे।
  4. नए पेज पर डिस्ट्रिक्ट के नाम के सामने rural और urban के राशन कार्डो के टोटल काउंट का लिंक होगा।
  5. अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से सम्बंधित हैं तो rural के निचे दी गई संख्या के लिंक पर क्लिक करे।
  6. आपके के डिस्ट्रिक्ट के सभी ब्लॉक्स की लिस्ट खुल जाएगी।
  7. अपने ब्लॉक के लिंक पर क्लिक करे।
  8. अगले पेज पर ब्लॉक के सभी पंचायतो की लिस्ट खुल जाएगी।
  9. अपनी पंचायत के लिंक पर क्लिक करे।
  10. अगले पेज पर आपके गांव की लिस्ट खुल जाएगी
  11. अपने गांव के लिंक पर क्लिक करे।
  12. स्क्रीन पर आपका राशन कार्ड नंबर और पूरी डिटेल खुल जाएगी।
ration-card-list-2021
ration-card-list-2021
  1. लिंक पर क्लिक करने के बाद परिवार के सभी सदस्यों का नाम स्क्रीन पर खुल जायेगा।

बिहार  राशन कार्ड के लिए शिकायत दर्ज -Bihar Ration Card Grievance

सबसे पहले sfc.bihar.gov.in/ की आधिकारिक वेबसइट पर विजिट करे।

टॉप मेनू में Grivance के ऑप्शन पर क्लिक करे।

ऑप्शन में दो लिंक है Submit Grivance और Know Grivance Status

Submit Grivance के लिंक पर क्लिक करे।

नया शिकायत दर्ज करने का फॉर्म खुल जायेगा।

यहाँ पर शिकायत Type सेलेक्ट करे।  शिकायत category सेलेक्ट करे।

अपना नाम भरे , डिस्ट्रिक्ट और तहसील/ब्लॉक  सेलेक्ट करे।

पंचायत का नाम सेलेक्ट करे , गांव का नाम सेलेक्ट करे।

अपना एड्रेस , मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस भरे।

शिकायत की डिटेल्स लिखे और अगर लिखित शिकायत है तो उसको स्कैन करके अपलोड करे

सबसे अंत में दाई तरह दिए गए “Register ” के बटन पर क्लिक करे।

इस प्रकार से आपके Ration Card Application की शिकायत दर्ज हो जाएगी।

Digital India Portal Registration

बिहार  राशन कार्ड  शिकायत स्टेटस चेक करे  -Know Bihar Ration Card Grievance Status

सबसे पहले sfc.bihar.gov.in/ की आधिकारिक वेबसइट पर विजिट करे।

टॉप मेनू में Grivance के ऑप्शन पर क्लिक करे।

ऑप्शन में दो लिंक है Submit Grivance और Know Grivance Status

Know Grivance Status के लिंक पर क्लिक करे।

शिकायत दर्ज कृते वक्त आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिला होगा।

रजिस्ट्रेशन नंबर Grievance Reg. Id के स्थान पर डाले और Get Status के बटन पर क्लिक करे।

आपके राशन कार्ड एप्लीकेशन की शिकायत डिटेल का स्टेटस स्क्रीन पर खुल जायेगा

बिहार राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर –Bihar Ration Card Helpline Number

बिहार राशन कार्ड का हेल्पलाइन नंबर या टोल फ्री नंबर 1800-3456 -194 है।

टोलफ्री नंबर से आप राशन कार्ड से सम्बंधित कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं जैसे Bihar Ration Card Application Form का  स्टेटस  जान सकते है।  राशन न मिलने से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है और अन्य किसी भी राशन कार्ड से सम्बंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Spread the love

3 thoughts on “Bihar Ration Card Application Form pdf-बिहार राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड”

Leave a Comment