उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की जमीन को डिजिटल मुहीम के तहत जोड़ा गया है। इस डिजिटल मुहीम के तहत राज्य सरकार ने bhu naksha up नाम का एक पोर्टल लांच किया गया है जिसके अंतर्गत गांव, शहर , या कस्बो की जमीन को ऑनलाइन फीड किया गया है। UP bhu naksha के तहत राज्य के नागरिको को किसी भी जमीन को पूरी तरह से देखने और जांचने का एक्सेस दिया गया है।
इस पोर्टल के तहत राज्य का कोई भी नागरिक किसी भी जमीन की खरीद फरोख्त करने से पहले उस जमीन के मालिकाना हक़, जमीन पर लिए गए कर्ज, जमीन पर चले हुए मुक्द्म्मे आदि की जानकारी विस्तार से ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है। यह पोर्टल राज्य के नागरिको के लिए अति लाभकारी साबित हुआ है क्योंकि अब लोगो को जमीन से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए तहसीलो के चक्कर नहीं काटने पड़ते बल्कि अपने मोबाइल से ही सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Table of Contents
Bhu Naksha UP पोर्टल के उद्देस्य
राज्य की जमीन को डिजिटल इंडिया मुहीम के तहत जोड़ना।
राज्य के लोगो को किसी भी जमीन को ऑनलाइन चेक करने का एक्सेस देना।
जमीन से सम्बंधित भ्रस्टाचार को कम करना।
सरकारी कर्मचारियों द्वारा ली जाने वाली घूस को खत्म करना।
हर गांव और शहर की जमीन को ऑनलाइन पोर्टल से जोड़ना।
जमीन के मालिकाना हक़ विवाद को खत्म करना।
राज्य के लोगो के साथ होने वाली जमीन से सम्बंधित धोखा धड़ी को कम करना।
जमीन के प्रकार को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करना।
UP Bhu Naksha के लाभ
Bhu naksha UP से ऑनलाइन ही पता चल जाता है की कौन सी जमीन किस तरह की है।
UP bhu naksha से गांव या शहर की कृषि योग्य जमीन, पंचायती जमीन , रिहायसी जमीन या उद्योगिक जमीन के बारे में पता चलता है।
Bhu naksha up पोर्टल पर हर तरह की जमीन के कलर कोडिंग दी गई है आपको जिस भी तरह के जमीन देखनी है उसका कलर सेलेक्ट कर सकते है।
इस पोर्टल से किसानो की जमीनों का , भवन निर्माण की जमीनों का या बंजर जमीनों का पता चलता है।
UP bhu naksha gov के मैप को ज़ूम इन और ज़ूम आउट किया जा सकता है और छोटा बड़ा करके देखा जा सकता है।
Bhu naksha up मैप पर ब्लॉक के साथ गाटा संख्या भी देखि जा सकती है।
इस पोर्टल पर खाता संख्या या खसरा संख्या भी देखा जा सकता है।
इस मैप पर खता संख्या का खेत्रफल यानि प्लाट का साइज भी ऑनलाइन देखा जा सकता है।
प्लाट सख्या पर क्लिक करने के बाद जमीन के मालिक का नाम देखा जा सकता है।
प्लाट संख्या पर क्लिक करने के बाद अन्य जानकारी भी ली जा सकती है जैसे की प्लाट के मालिक ने प्लाट पर कोई लोन तो नहीं लिया हुआ है और अगर लोन लिया है तो वो कितने लाख का है।
Bhu naksha up के मैप पर खाता संख्या पर क्लिक करने से पता किया जा सकता है की कहीं उस जमीन पर कोई विवाद तो नहीं है यानि जमीन बिक सकती है या नहीं।
जमीन के रिकॉर्ड को प्रिंट भी किया जा सकता है।
[शिकायत] उत्तर प्रदेश जनसुनवाई समाधान Jansunwai portal and app
UP Bhu Naksha से अपनी जमीन का नक्शा डाउनलोड करे मोबाइल फ़ोन से
उत्तर प्रदेश के भूलेख वेबसाइट upbhunaksha.gov.in पर विजिट करे।
सबसे ऊपर बाई कोने में तीन लाइन दी गई हैं उस पर क्लिक करे।
निचे दी गई कुछ जानकारियां भरनी है।
स्टेट में उत्तर प्रदेश चुने
जिला में अपने जिले को चुने
तहसील में अपनी तहसील को चने
गांव में अपने गांव को चुने
थोड़ा निचे स्क्रॉल करने के बाद “Show Land Type Details” के बटन पर क्लिक करे।
इस तरह की लैंड डिटेल्स आपके मोबाइल की स्क्रीन पर खुल जाएगी।
बाई तरह दिए गए इमेज वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।
निचे दिए गए General के ऑप्शन पर टिक करना है और दोबारा से इमेज वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।
आपके एरिया का मैप निचे खुल जाता है अगर मैप सही से दिखाई नहीं देता है तो zoom in और zoom out के ऑप्शन जो की + और – के निशान दिए गए हैं उन पर क्लिक करना है।
आपकी जमीन का मैप स्क्रीन पर खुल जाता है , मोबाइल की स्क्रीन पर आप इसे अपनी उँगलियों के इस्तेमाल से छोटा बड़ा या फिर दाएं बाएं भी कर सकते हैं।
UP bhulekh से जमीन के खाता संख्या या खसरा को डाउनलोड कैसे करे
UP bhu naksha gov के आधिकारिक पोर्टल पर क्लिक करे।
ड्राप डाउन से स्टेट , जिला , तहसील तथा गांव का नाम सेलेक्ट करे।
स्क्रीन पर गांव का नक्शा खुल जायेगा।
अगर आपको खाता संख्या पता है तो खाता संख्या ऊपर सर्च बार में डाले और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करे।
खाता संख्या पता न होने पर मैप को प्लस के निसान पर क्लिक करके बड़ा करे।
प्रत्येक खाता संख्या पर क्लिक करके उस जमीन के मालिक का नाम और क्षेत्रफल की जानकारी स्क्रीन पर मिलेगी।
जमीन के मैप को डाउनलोड करने के लिए खसरा संख्या पर क्लिक करे।
निचे एक काले रंग की पट्टी खुल जाएगी जिस पर जमीन से सम्बंधित सभी जानकारिया मौजूद होंगी।
काली पट्टी पर सबसे निचे (View Report )व्यू रिपोर्ट पर क्लिक करे।
बाई तरफ दो ऑप्शन दिए होंगे एक आप केवल उसी प्लाट के नक़्शे को डाउनलोड कर सकते हैं जिसको सेलेक्ट किया हुआ है और दूसरा उस किसान के सभी प्लॉटों के नक़्शे भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Single Plot ऑप्शन पर टिक करके निचे दिए गए Show Report PDF के बटन पर क्लिक करे
शजरा पीडीऍफ़ पेज स्क्रीन पर खुल जायेगा जिसमे प्लाट से सम्बंधित सभी जानकारिया मौजूद होती है।
अब इस PDF रिपोर्ट को अपने कंप्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड करे।
उत्तर प्रदेश shadi anudan ऑनलाइन आवेदन
UP Bhu Naksha gov से जमीन का नक्शा कैसे निकाले
उत्तर प्रदेश के भूलेख वेबसाइट upbhunaksha.gov.in पर विजिट करे।
सबसे ऊपर बाई कोने में तीन लाइन दी गई हैं उस पर क्लिक करे।
निचे दी गई कुछ जानकारियां भरनी है।
स्टेट में उत्तर प्रदेश चुने
उसके बाद जिला में अपने जिले को चुने
जैसे ही आप जिला चुनेगें तो उस जिले की सभी तहसील ड्राप डाउन में आ जाएँगी।
यहाँ पर तहसील के ड्राप डाउन में अपनी तहसील को चुने
तहसील चुनते ही उस तहसील के सभी तहसील ड्राप डाउन में आ जाएँगी।
गांव के ड्राप डाउन में अपने गांव को चुने
थोड़ा निचे स्क्रॉल करने के बाद “Show Land Type Details” के बटन पर क्लिक करे।
इस तरह की लैंड डिटेल्स और जमीन का नक्शा आपके स्क्रीन पर खुल जायेगा
बाई तरफ थोड़ा निचे स्क्रॉल करने पर कुछ कलर coding दी गई है जिससे पता किया जा सकता है की कौन से जमीन किस तरह की है।
सबसे पहला कलर किसानो की जमीन का है
अगर आप select all के ऑप्शन पर टिक करते हैं तो नक़्शे में सभी तरह की जमीनों का रंग दिखाई देगा।
इस नक़्शे में जो सबसे ज्यादा कलर दिखाई देगा बाह स्काई कलर है , यह जमीन किसानो की है जो खेती के लिए है।
मैप में दिए गए जिस भी कलर पर आप क्लिक करते हैं तो उसकी इनफार्मेशन दाई तरह एक विंडो में नजर आएगी जिसमे उस जमीन की पूरी जानकारी उपलभ्द है।
स्क्रीन पर दिए गए नक़्शे को अगर थोड़ा ज़ूम करेंगे तो आपको ब्लॉक नंबर दिखाई देंगे।
ब्लॉक नंबर पर क्लिक करने के बाद खसरा नंबर दिखाई देंगे
Bhu naksha up पर खसरा संख्या कैसे देखे ?
UP bhulekh एक ऑनलाइन पोर्टल जहाँ से कोई भी व्यक्ति जमीन खरीद फरोख्त से पहले जमीन के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकता है।
यूपी भूलेख पर गांव या शहर की जमीन की खाता संख्या देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर विजिट करना होगा।
अगर आप जमीन की खता संख्या नहीं जानते हैं तो होम पेज पर मांगी गई कुछ जानकारी भरनी है।
जैसे की स्टेट का नाम उसके बाद जिले को सेलेक्ट करना है।
जिला सेलेक्ट करने के बाद तहसील सेलेक्ट करना है।
तहसील के बाद गांव सेलेक्ट करना है।
इस प्रकार से समस्त गांव की जमीन का नक्शा स्क्रीन पर खुल जायेगा।
और निचे एक काली पट्टी मर जमीन की समस्त जानकारी भी दी होगी।
क्रॉस के नीसाण से काली पट्टी को क्लोज करना है।
इसके बाद अगर नक्शा सही से दिखाई नहीं दे रहा है तो ऊपर प्लस के निसान पर क्लिक करके नक़्शे को बड़ा करना है।
नक्शा बड़ा होने पर खाता संख्या सही से दिखाई देगी।
आप जिस भी कहते पर क्लिक करेंगे उसका खाता नंबर, खाते का क्षेत्रफल और खाते के जितने भी मालिक हैं उन सभी के नाम निचे काली पट्टी पर दिखाई देंगे।
Bhu Naksha UP से जमीन या खाता संख्या का प्रिंट कैसे निकाले।
UP bhulekh के आधिकारिक पोर्टल पर क्लिक करे।
ड्राप डाउन से स्टेट , जिला , तहसील तथा गांव का नाम सेलेक्ट करे।
स्क्रीन पर गांव का नक्शा खुल जायेगा।
अगर आपको खाता संख्या पता है तो खाता संख्या ऊपर सर्च बार में डाले और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करे।
खाता संख्या पता न होने पर मैप को प्लस के निसान पर क्लिक करके बड़ा करे।
त्येक खाता संख्या पर क्लिक करके उस जमीन के मालिक का नाम और क्षेत्रफल की जानकारी स्क्रीन पर मिलेगी।
जमीन के मैप का प्रिंट लेने के लिए खसरा संख्या पर क्लिक करे।
निचे एक काले रंग की पट्टी खुल जाएगी जिस पर जमीन से सम्बंधित सभी जानकारिया मौजूद होंगी।
काली पट्टी पर सबसे निचे (View Report )व्यू रिपोर्ट पर क्लिक करे।
बाई तरफ दो ऑप्शन दिए होंगे एक आप केवल उसी प्लाट का प्रिंट लेना चाहते जिसको सेलेक्ट किया हुआ है और दूसरा उस किसान के सभी प्लॉटों का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
Single Plot ऑप्शन पर टिक करके निचे दिए गए Show Report PDF के बटन पर क्लिक करे
शजरा पीडीऍफ़ पेज स्क्रीन पर खुल जायेगा जिसमे प्लाट से सम्बंधित सभी जानकारिया मौजूद होती है।
इस रिपोर्ट को डाउनलोड या प्रिंट आउट ले सकते हैं।
Bhu naksha up hindi से गांव का नक्शा डाउनलोड करे
UP bhulekh के आधिकारिक पोर्टल पर क्लिक करे।
ड्राप डाउन से स्टेट , जिला , तहसील तथा गांव का नाम सेलेक्ट करे।
स्क्रीन पर गांव का नक्शा खुल जायेगा।
नक़्शे के दाई तरफ गांव की जमीन की सम्पूर्ण जानकारी आंकड़ों में दी गई है।
यहाँ से गांव की जमीन की पूर्ण जानकारी पड़ भी सकते हैं और डाउन लोड भी कर सकते हैं।
गांव का नक्शा डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए View Report के ऑप्शन पर क्लिक करे।
दाई तरफ Show Report PDF के ऑप्शन पर क्लिक करे।
गांव के नक़्शे की PDF Report स्क्रीन पर खुल जाएगी यहाँ से रिपोर्ट को डाउनलोड किया जा सकता है।
3 thoughts on “UP Bhu Naksha | उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन मैप डाउनलोड करे , रिपोर्ट (शजरा) देखें | UP Plot Map Online”